प्रकाशम: आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 12 यात्री घायल हो गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच में जुटी है.
प्रकाशम जिले के दर्शी के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ. आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (APSRTC) की एक बस के सागर नहर में गिरने से सात लोगों की मौत हो गई. यह घटना पोडिली से काकीनाडा जाते समय हुई. बस में सवार लोग एक शादी के रिसेप्शन में शामिल होने के लिए जा रहे थे. प्रकाशम जिले के पोडिली के सिराज की बेटी की शादी काकीनाडा के दूल्हे के साथ सोमवार को गांव में धूमधाम से हुई.
निकाह (शादी) के बाद, दूल्हा, दुल्हन और उनके माता-पिता कारों में काकीनाडा गए. मंगलवार को दूल्हे के घर पर रिसेप्शन में शामिल होने के लिए, परिवार के बाकी लोग प्रकाशम जिले के ओंगोलू डिपोना से आरटीसी इंद्रबस किराए पर लेने के बाद आधी रात को काकीनाडा के लिए रवाना हुए. पोडिली से 20 किलोमीटर की यात्रा करने के बाद चालक का बस पर नियंत्रण नहीं रहा. दर्शी के पास बस अनियंत्रित होकर सागर पुल से नीचे नहर में गिर गई. हादसे में बस में सवार सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना तब घटी जब वे सभी गहरी नींद में सो रहे थे.
ये भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश में भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर
सभी मरने वाले पोडिली के रहने वाले थे. उनकी पहचान अब्दुल अजीज (65), अब्दुल हानी (60), शेख रमीज (48), मुल्ला नूरजहां (58), मुल्ला जानी बेगम (65), शेख शबीना (35), शेख हिना (6) की मौके पर ही मौत हो गई. 12 अन्य घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने क्रेन की मदद से शवों को निकाला. घायलों को दर्शी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.