मुंबई : एशियाई बाजारों में कमजोर रुख के बीच इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी के दोनों शेयरों में कमजोरी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में लगभग 400 अंक टूट गया. सेंसेक्स में एचसीएल टेक्नालॉजीज, इंफोसिस, विप्रो, हिंदुस्तान यूनिलीवर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एमएंडएम, एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक गिरने वाले प्रमुख शेयरों में थे. दूसरी ओर एनटीपीसी, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, टाटा स्टील और भारतीय स्टेट बैंक में बढ़त हुई. एशियाई बाजारों में हांगकांग, सोल, शंघाई और तोक्यो के बाजार मध्य सत्र के सौदों में हरे निशान में थे.
इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.39 फीसदी की गिरावट के साथ 100.32 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 575.04 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
पढ़ें : RBI Monetary Policy : बैंकों की नजर में नीति व्यावहारिक, अगस्त में रेपो रेट में वृद्धि संभावित