ETV Bharat / bharat

दीपक दास ने महालेखा नियंत्रक का पदभार संभाला - Controller General of Accounts

वित्त मंत्रालय ने कहा कि सिविल लेखा सेवा के अधिकारी दीपक दास ने रविवार को व्यय विभाग के तहत महालेखा नियंत्रक (CGA) का पदभार संभाल लिया है. दास CGA का पद संभालने वाले 25वें अधिकारी हैं. पढ़ें पूरी खबर...

दीपक दास ने महालेखा नियंत्रक का पदभार संभाला
दीपक दास ने महालेखा नियंत्रक का पदभार संभाला
author img

By

Published : Aug 1, 2021, 6:18 PM IST

नई दिल्ली : वित्त मंत्रालय ने कहा कि सिविल लेखा सेवा के अधिकारी दीपक दास (Senior ICAS officer Deepak Das) ने रविवार को व्यय विभाग (Department of Expenditure) के तहत महालेखा नियंत्रक (Controller General of Accounts - CGA) का पदभार संभाल लिया.

1986 बैच के भारतीय सिविल लेखा सेवा (Indian Civil Accounts Service -ICAS) के अधिकारी दास पूर्व में विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण और वन, तथा उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभागों जैसे मंत्रालयों में विभिन्न स्तरों पर महत्वपूर्ण पद संभाल चुके हैं.

उन्होंने भारी उद्योग, वाणिज्य, कृषि, सड़क परिवहन, राजमार्ग और गृह मामलों के विभागों के साथ-साथ केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर तथा सीमा शुल्क विभाग में भी महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है.

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि CGA का प्रभार संभालने से पहले वह केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड में प्रधान मुख्य लेखा नियंत्रक थे, जहां वह प्रत्यक्ष कर संग्रह, रिपोर्टिंग और रसीद लेखांकन से संबंधित कई महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी संचालित पहलों के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे थे.

पढ़ें : जुलाई में जीएसटी संग्रह 33 फीसद बढ़कर 1.16 लाख करोड़ रुपये पर

दास CGA का पद संभालने वाले 25वें अधिकारी हैं. CGA लेखा मामलों पर केंद्र सरकार का प्रधान सलाहकार होता है.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : वित्त मंत्रालय ने कहा कि सिविल लेखा सेवा के अधिकारी दीपक दास (Senior ICAS officer Deepak Das) ने रविवार को व्यय विभाग (Department of Expenditure) के तहत महालेखा नियंत्रक (Controller General of Accounts - CGA) का पदभार संभाल लिया.

1986 बैच के भारतीय सिविल लेखा सेवा (Indian Civil Accounts Service -ICAS) के अधिकारी दास पूर्व में विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण और वन, तथा उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभागों जैसे मंत्रालयों में विभिन्न स्तरों पर महत्वपूर्ण पद संभाल चुके हैं.

उन्होंने भारी उद्योग, वाणिज्य, कृषि, सड़क परिवहन, राजमार्ग और गृह मामलों के विभागों के साथ-साथ केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर तथा सीमा शुल्क विभाग में भी महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है.

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि CGA का प्रभार संभालने से पहले वह केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड में प्रधान मुख्य लेखा नियंत्रक थे, जहां वह प्रत्यक्ष कर संग्रह, रिपोर्टिंग और रसीद लेखांकन से संबंधित कई महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी संचालित पहलों के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे थे.

पढ़ें : जुलाई में जीएसटी संग्रह 33 फीसद बढ़कर 1.16 लाख करोड़ रुपये पर

दास CGA का पद संभालने वाले 25वें अधिकारी हैं. CGA लेखा मामलों पर केंद्र सरकार का प्रधान सलाहकार होता है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.