ETV Bharat / bharat

Security Issue Of Bharat Jodo Yatra In Kashmir: उपराज्यपाल सिन्हा बोले- राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर सभी इंतजाम पूरे - भारत जोड़ो यात्रा

कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा का बयान सामने आया है. इस बयान में उन्होंने कहा कि इस पदयात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी नहीं है. उन्होंने बताया कि यात्रा के मद्देनजर सभी सुरक्षा बंदोबस्त कर लिए गए हैं.

Jammu and Kashmir LG Manoj Sinha
जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा
author img

By

Published : Jan 20, 2023, 3:42 PM IST

श्रीनगर: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' के जम्मू कश्मीर चरण के लिए सभी आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था कर ली गयी है. इस पदयात्रा ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में प्रवेश किया और यह 30 जनवरी को श्रीनगर में एक रैली के साथ संपन्न होगी. सिन्हा ने यहां से 12 किलोमीटर दूर जीवान में प्रधानमंत्री पैकेज के तहत विस्थापित कश्मीरी कर्मचारियों के लिए एक बड़ी आवासीय परियोजना की नींव रखने के बाद पत्रकारों से बात की.

उन्होंने कहा, 'यात्रा के लिए सुरक्षा की दृष्टि से कोई समस्या नहीं होगी. सुरक्षा के सभी बंदोबस्त कर लिये गए हैं.' यह पदयात्रा सात सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी. केंद्र शासित प्रशासन द्वारा शुरू किए अतिक्रमण-रोधी अभियान पर उपराज्यपाल ने कहा कि गरीब और आम आदमी को इससे डरने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा, 'प्रभावशाली लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, जिन्होंने अपने पदों का दुरुपयोग किया और जमीन के बड़े हिस्से पर कब्जा जमाने के लिए नियमों का उल्लंघन किया.'

विस्थापित कश्मीरी कर्मचारियों के लिए आवासीय परियोजना पर उन्होंने कहा कि प्रशासन उनकी समस्याओं को हल करने की कोशिश कर रहा है. सिन्हा ने कहा, 'पिछली बार हमने बांदीपुरा और बारामूला में कश्मीरी शरणार्थियों के लिए आवास बनाने के प्रयास शुरू किए थे. ज्यादातर विस्थापित कश्मीरी कर्मचारी श्रीनगर में हैं, इसलिए आज हमने श्रीनगर में उनके लिए एक बड़ी आवासीय परियोजना शुरू की है. मुख्य इंजीनियर ने कहा है कि परियोजना (930 फ्लैट) इस साल दिसंबर तक पूरी हो जाएगी.'

उन्होंने कहा कि प्रशासन विस्थापित कश्मीरी कर्मचारियों के मुद्दों को लेकर संवेदनशील है तथा उनकी समस्याओं को हल करने की कोशिश कर रहा है चाहे कश्मीर में हो या जम्मू में. उपराज्यपाल ने कहा, 'प्रशासन उनके साथ संपर्क में है और हम उनकी वास्तविक समस्याओं को हल कर रहे हैं. एक वक्त था जब पद खाली रहते थे, लेकिन अब सभी पद भर चुके हैं.'

पढ़ें: Farooq Abdullah on terrorism in JK: फारूक अब्दुल्ला खून से लिखेंगे खत, जानिए क्या है पूरा मामला

उन्होंने कहा, 'पहले आवास बनाने के लिए जमीन उपलब्ध नहीं थी, लेकिन अब सभी स्थानों पर काम शुरू हो गया है. जल्द ही 1,200 फ्लैट तैयार हो जाएंगे और 1,800 फ्लैट दिसंबर के अंत तक तैयार होंगे.' सिन्हा ने कहा कि सुरक्षा के नजरिये से प्रशासन ने पुलिस के साथ विचार-विमर्श करके इन कर्मचारियों को उचित स्थानों पर तैनात किया है.

(पीटीआई-भाषा)

श्रीनगर: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' के जम्मू कश्मीर चरण के लिए सभी आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था कर ली गयी है. इस पदयात्रा ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में प्रवेश किया और यह 30 जनवरी को श्रीनगर में एक रैली के साथ संपन्न होगी. सिन्हा ने यहां से 12 किलोमीटर दूर जीवान में प्रधानमंत्री पैकेज के तहत विस्थापित कश्मीरी कर्मचारियों के लिए एक बड़ी आवासीय परियोजना की नींव रखने के बाद पत्रकारों से बात की.

उन्होंने कहा, 'यात्रा के लिए सुरक्षा की दृष्टि से कोई समस्या नहीं होगी. सुरक्षा के सभी बंदोबस्त कर लिये गए हैं.' यह पदयात्रा सात सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी. केंद्र शासित प्रशासन द्वारा शुरू किए अतिक्रमण-रोधी अभियान पर उपराज्यपाल ने कहा कि गरीब और आम आदमी को इससे डरने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा, 'प्रभावशाली लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, जिन्होंने अपने पदों का दुरुपयोग किया और जमीन के बड़े हिस्से पर कब्जा जमाने के लिए नियमों का उल्लंघन किया.'

विस्थापित कश्मीरी कर्मचारियों के लिए आवासीय परियोजना पर उन्होंने कहा कि प्रशासन उनकी समस्याओं को हल करने की कोशिश कर रहा है. सिन्हा ने कहा, 'पिछली बार हमने बांदीपुरा और बारामूला में कश्मीरी शरणार्थियों के लिए आवास बनाने के प्रयास शुरू किए थे. ज्यादातर विस्थापित कश्मीरी कर्मचारी श्रीनगर में हैं, इसलिए आज हमने श्रीनगर में उनके लिए एक बड़ी आवासीय परियोजना शुरू की है. मुख्य इंजीनियर ने कहा है कि परियोजना (930 फ्लैट) इस साल दिसंबर तक पूरी हो जाएगी.'

उन्होंने कहा कि प्रशासन विस्थापित कश्मीरी कर्मचारियों के मुद्दों को लेकर संवेदनशील है तथा उनकी समस्याओं को हल करने की कोशिश कर रहा है चाहे कश्मीर में हो या जम्मू में. उपराज्यपाल ने कहा, 'प्रशासन उनके साथ संपर्क में है और हम उनकी वास्तविक समस्याओं को हल कर रहे हैं. एक वक्त था जब पद खाली रहते थे, लेकिन अब सभी पद भर चुके हैं.'

पढ़ें: Farooq Abdullah on terrorism in JK: फारूक अब्दुल्ला खून से लिखेंगे खत, जानिए क्या है पूरा मामला

उन्होंने कहा, 'पहले आवास बनाने के लिए जमीन उपलब्ध नहीं थी, लेकिन अब सभी स्थानों पर काम शुरू हो गया है. जल्द ही 1,200 फ्लैट तैयार हो जाएंगे और 1,800 फ्लैट दिसंबर के अंत तक तैयार होंगे.' सिन्हा ने कहा कि सुरक्षा के नजरिये से प्रशासन ने पुलिस के साथ विचार-विमर्श करके इन कर्मचारियों को उचित स्थानों पर तैनात किया है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.