ETV Bharat / bharat

सुरक्षाबलों ने लश्कर के आतंकवादी सहयोगी को किया गिरफ्तार, दो चीनी हथगोले बरामद - बांदीपुर

जम्मू-कश्मीर के बांदीपुर जिले में राष्ट्रीय राइफल्स और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बलों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी मंगलवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दी है.

jammu and kashmir
जम्मू और कश्मीर
author img

By

Published : Jun 13, 2023, 9:43 AM IST

बांदीपुर: जम्मू और कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक आतंकवादी सहयोगी को बांदीपोरा पुलिस ने राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के साथ एक संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया था. सेना ने मंगलवार आज जम्मू-कश्मीर पुलिस को इस बारे में सूचित किया है. अधिकारियों ने बताया कि बांदीपोरा पुलिस ने 13 राष्ट्रीय राइफल्स और 45Bn केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के साथ संयुक्त रूप से बहाराबाद हाजिन में लश्कर के एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया.

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो चाइनीज हैंड ग्रेनेड बरामद किए हैं. पुलिस ने आर्म्स एक्ट और यूए (पी) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. वहीं, दो जून को राजौरी इलाके में सुबह आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ ह गई थी. इस दौरान एक आतंकी मारा गया था. आतंकी की पहचान नहीं हो पाई थी. इसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया था.

जमात-ए-इस्लामी की 25 संपत्तियों कुर्क
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने नौ जून को जमात-ए-इस्लामी (Jamaat e Islami) से जुड़ी 125 संपत्तियों को कुर्क किया थी. पुलिस का कहना था कि इन संपत्तियों का इस्तेमाल आतंकवाद को पनाह देने के लिए किया जात था. इसलिए पुलिस ने 83 स्थानों पर स्थित भूमि और भवनों सहित 125 अचल संपत्तियों को कुर्क किया है. पुलिस ने कहा कि संपत्तियों की पहचान जमात-ए-इस्लामी (JeI) के रूप में हुई है. इसके साथ ही इन संपत्तियों की पहचान राज्य जांच एजेंसी (SIA) और कार्यकारी विंग द्वारा आतंकवाद से संबंधित जांच के दौरान की गई थी.

ये भी पढ़ें-

आतंकवादी गतिविधियों पर एनआईए की कड़ी नजर
जम्मू-कश्मीर मुद्दे से जुड़े गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक आतंकवादी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए सभी सुरक्षा एजेंसियों को विशेष निर्देश जारी किए गए हैं. विशेष रूप से, एनआईए को तलाशी अभियान चलाते रहने के लिए विशिष्ट निर्देश दिए गए हैं ताकि आतंकी हमले को किसी भी आतंकी हमले को अंजाम देने का कोई व्यापक अवसर न मिल सके.

(अतिरिक्त इनपुट-एजेंसी)

बांदीपुर: जम्मू और कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक आतंकवादी सहयोगी को बांदीपोरा पुलिस ने राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के साथ एक संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया था. सेना ने मंगलवार आज जम्मू-कश्मीर पुलिस को इस बारे में सूचित किया है. अधिकारियों ने बताया कि बांदीपोरा पुलिस ने 13 राष्ट्रीय राइफल्स और 45Bn केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के साथ संयुक्त रूप से बहाराबाद हाजिन में लश्कर के एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया.

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो चाइनीज हैंड ग्रेनेड बरामद किए हैं. पुलिस ने आर्म्स एक्ट और यूए (पी) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. वहीं, दो जून को राजौरी इलाके में सुबह आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ ह गई थी. इस दौरान एक आतंकी मारा गया था. आतंकी की पहचान नहीं हो पाई थी. इसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया था.

जमात-ए-इस्लामी की 25 संपत्तियों कुर्क
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने नौ जून को जमात-ए-इस्लामी (Jamaat e Islami) से जुड़ी 125 संपत्तियों को कुर्क किया थी. पुलिस का कहना था कि इन संपत्तियों का इस्तेमाल आतंकवाद को पनाह देने के लिए किया जात था. इसलिए पुलिस ने 83 स्थानों पर स्थित भूमि और भवनों सहित 125 अचल संपत्तियों को कुर्क किया है. पुलिस ने कहा कि संपत्तियों की पहचान जमात-ए-इस्लामी (JeI) के रूप में हुई है. इसके साथ ही इन संपत्तियों की पहचान राज्य जांच एजेंसी (SIA) और कार्यकारी विंग द्वारा आतंकवाद से संबंधित जांच के दौरान की गई थी.

ये भी पढ़ें-

आतंकवादी गतिविधियों पर एनआईए की कड़ी नजर
जम्मू-कश्मीर मुद्दे से जुड़े गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक आतंकवादी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए सभी सुरक्षा एजेंसियों को विशेष निर्देश जारी किए गए हैं. विशेष रूप से, एनआईए को तलाशी अभियान चलाते रहने के लिए विशिष्ट निर्देश दिए गए हैं ताकि आतंकी हमले को किसी भी आतंकी हमले को अंजाम देने का कोई व्यापक अवसर न मिल सके.

(अतिरिक्त इनपुट-एजेंसी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.