ETV Bharat / bharat

Terror Plot: दिल्ली में हमले की फिराक में खालिस्तानी आतंकी, स्लीपर सेल एक्टिव, दो संदिग्ध हिरासत में - Security agencies on alert due to terrorist attack

राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में गणतंत्र दिवस से पहले खालिस्तानियों ने पोस्टर और नारे चिपकाए थे. अब सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई है. खबर यह है कि खालिस्तानी आतंकवादी राजधानी में हमले को अंजाम देने की फिराक में है. वहीं कई स्लीपर सेल एक्टिव हो गए हैं. वहीं पुलिस ने स्लोगन लिखने के आरोप में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है.

DFD
DF
author img

By

Published : Jan 29, 2023, 5:28 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में खालिस्तानी संगठनों से जुड़े पोस्टर और वीडियो वायरल होने के बाद से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई है. कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एजेंसियों को खालिस्तानी आतंकवादियों के सक्रिय होने और राजधानी में आतंकी हमला करने की सूचना भी मिली है, जिसके पास से सभी सुरक्षा एजेंसियों को सक्रिय कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि दिल्ली-एनसीआर के क्षेत्र में कई खालिस्तानी स्लीपर सेल एक्टिव हैं. वहीं, दिल्ली पुलिस ने शनिवार को खालिस्तान समर्थित स्लोगन दीवारों पर लिखने के आरोप में दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है.

सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक, यह स्लीपर सेल दिल्ली एनसीआर के क्षेत्र में आतंकी घटनाओं को वारदात देने की फिराक में घूम रहे हैं. हाल के दिनों में पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी, जनकपुरी, पश्चिम विहार, पीरागढ़ी समेत कई इलाकों में खालिस्तान समर्थक पोस्टर लगाए गए थे और दीवारों पर नारे लिखे गए थे. सोशल मीडिया पर इस संबंध में वीडियो भी वायरल हुए थे. ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए तैयारी चल रही है.

गणतंत्र दिवस से पहले लगा था पोस्टरः सिख फॉर जस्टिस नामक संस्था ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें स्वतंत्रता-प्रेमी सिखों ने "खालिस्तान जिंदाबाद", "पंजाब बनेगा खालिस्तान" जैसे नारे लगाए थे. सिख फॉर जस्टिस ने घोषणा की थी कि वे 26 जनवरी तक दिल्ली को खालिस्तान जिंदाबाद के छापे से भर देंगे, उस अभियान के तहत पीरा गढ़ी चौक, रेडिसन होटल, पश्चिम बिहार, जिला केंद्र विकासपुरी, बास्को पब्लिक स्कूल, मीरा बाग स्कूल, पश्चिम बिहार मार्केट, विकासपुरी बस स्टेशन और कई फ्लाईओवर और रोहतक रोड पर खालिस्तान जिंदाबाद, पंजाब बनेगा खालिस्तान जैसे नारे गणतंत्र दिवस से पहले लिखे गए थे. जिसे दिल्ली पुलिस ने तुरंत ही हटवा दिया था और दीवारों पर दोबारा कलर करा दिया गया था. वहीं, इस मामले में पुलिस ने 120बी और दो समुदायों के बीच वैमनस्यता फैलाने की धारा 153बी के तहत मुकदमा भी दर्ज किया है.

ये भी पढ़ेंः एक्टर अन्नू कपूर को अस्पताल से मिली छुट्टी, सीने में दर्द की शिकायत के बाद हुए थे भर्ती

दिल्ली पुलिस ने इन घटनाओं के मद्देनजर इलाकों में गश्त तेज कर दी है. वहीं संदिग्ध व्यक्तियों की रोक कर तलाशी भी ली जा रही है. पश्चिमी दिल्ली के इलाके में सड़कों पर बैरिकेड लगाकर जांच की जा रही है. यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देता है तो उससे पूछताछ कर उसकी जानकारी इकट्ठा की जा रही है. राजधानी की आबोहवा बिगड़ने की तैयारी कर रहे खालिस्तानी संगठनों का इनपुट सुरक्षा एजेंसियों से मिलने के बाद से दिल्ली पुलिस ने अपना पहरा बढ़ा दिया है.

ये भी पढ़ेंः Lal Chowk Srinagar : जाने क्यों महत्वपूर्ण है लाल चौक पर तिरंगा फहराना

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में खालिस्तानी संगठनों से जुड़े पोस्टर और वीडियो वायरल होने के बाद से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई है. कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एजेंसियों को खालिस्तानी आतंकवादियों के सक्रिय होने और राजधानी में आतंकी हमला करने की सूचना भी मिली है, जिसके पास से सभी सुरक्षा एजेंसियों को सक्रिय कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि दिल्ली-एनसीआर के क्षेत्र में कई खालिस्तानी स्लीपर सेल एक्टिव हैं. वहीं, दिल्ली पुलिस ने शनिवार को खालिस्तान समर्थित स्लोगन दीवारों पर लिखने के आरोप में दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है.

सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक, यह स्लीपर सेल दिल्ली एनसीआर के क्षेत्र में आतंकी घटनाओं को वारदात देने की फिराक में घूम रहे हैं. हाल के दिनों में पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी, जनकपुरी, पश्चिम विहार, पीरागढ़ी समेत कई इलाकों में खालिस्तान समर्थक पोस्टर लगाए गए थे और दीवारों पर नारे लिखे गए थे. सोशल मीडिया पर इस संबंध में वीडियो भी वायरल हुए थे. ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए तैयारी चल रही है.

गणतंत्र दिवस से पहले लगा था पोस्टरः सिख फॉर जस्टिस नामक संस्था ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें स्वतंत्रता-प्रेमी सिखों ने "खालिस्तान जिंदाबाद", "पंजाब बनेगा खालिस्तान" जैसे नारे लगाए थे. सिख फॉर जस्टिस ने घोषणा की थी कि वे 26 जनवरी तक दिल्ली को खालिस्तान जिंदाबाद के छापे से भर देंगे, उस अभियान के तहत पीरा गढ़ी चौक, रेडिसन होटल, पश्चिम बिहार, जिला केंद्र विकासपुरी, बास्को पब्लिक स्कूल, मीरा बाग स्कूल, पश्चिम बिहार मार्केट, विकासपुरी बस स्टेशन और कई फ्लाईओवर और रोहतक रोड पर खालिस्तान जिंदाबाद, पंजाब बनेगा खालिस्तान जैसे नारे गणतंत्र दिवस से पहले लिखे गए थे. जिसे दिल्ली पुलिस ने तुरंत ही हटवा दिया था और दीवारों पर दोबारा कलर करा दिया गया था. वहीं, इस मामले में पुलिस ने 120बी और दो समुदायों के बीच वैमनस्यता फैलाने की धारा 153बी के तहत मुकदमा भी दर्ज किया है.

ये भी पढ़ेंः एक्टर अन्नू कपूर को अस्पताल से मिली छुट्टी, सीने में दर्द की शिकायत के बाद हुए थे भर्ती

दिल्ली पुलिस ने इन घटनाओं के मद्देनजर इलाकों में गश्त तेज कर दी है. वहीं संदिग्ध व्यक्तियों की रोक कर तलाशी भी ली जा रही है. पश्चिमी दिल्ली के इलाके में सड़कों पर बैरिकेड लगाकर जांच की जा रही है. यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देता है तो उससे पूछताछ कर उसकी जानकारी इकट्ठा की जा रही है. राजधानी की आबोहवा बिगड़ने की तैयारी कर रहे खालिस्तानी संगठनों का इनपुट सुरक्षा एजेंसियों से मिलने के बाद से दिल्ली पुलिस ने अपना पहरा बढ़ा दिया है.

ये भी पढ़ेंः Lal Chowk Srinagar : जाने क्यों महत्वपूर्ण है लाल चौक पर तिरंगा फहराना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.