ETV Bharat / bharat

चंडीगढ़ PGIMER को पहली बार मिला ₹ 10 करोड़ का गुप्त दान - Rs 10 crore donation

चंडीगढ़ पीजीआईएमआर को 10 करोड़ की राशि दान देने वाले सेवानिवृत्ति डॉक्टर ने संस्थान के सामने ये शर्त रखी थी कि किसी भी हाल में उनका नाम सार्वजनिक ना किया जाए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 15, 2022, 6:12 PM IST

चंडीगढ़ : केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER) को 10 करोड़ रुपये का गुप्त दान मिला है. चंडीगढ़ पीजीआईएमईआर (Chandigarh PGIMER) के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी राशि दान में मिली (Secret donation to PGIMER) है. दान देने वाले कोई और नहीं बल्कि इसी पीजीआईएमईआर से जुड़े एक डॉक्टर हैं. ये डॉक्टर पीजीआईएमईआर के एक विभाग के विभागाध्यक्ष रह चुके हैं, जो गुप्त दान के लिए अपना नाम नहीं उजागर करना चाहते हैं.

जानकारी के मुताबिक, देश के प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थानों में गिने जाने वाले चंडीगढ़ पीजीआईएमईआर को 10 करोड़ की राशि दान देने वाले सेवानिवृत्ति डॉक्टर ने संस्थान के सामने ये शर्त रखी थी कि किसी भी हाल में उनका नाम सार्वजनिक ना किया जाए. कुछ दिनों पहले डॉक्टर की भतीजी का रिनल ट्रांसप्लांट हुआ था. भतीजी के इलाज के दौरान उन्होंने पीजीआईएमईआर परिसर में कई मरीजों की परेशानी देखी थी. मरीजों की समस्याओं को देखते हुए डॉक्टर ने दान करने का फैसला किया था. उनकी ओर से दान में दिए गए 10 करोड़ रुपये मरीजों की सुविधाओं पर खर्च किया जाएगा.

एक बार में इतनी बड़ी राशि मिलने के बाद लोगों को उम्मीद है कि इन पैसों से अस्पताल की हालत सुधारी जाएगी, जिसका फायदा आम मरीजों को मिल सकेगा. इस गुप्त दान से दो साल पहले 2020 में एक दंपति ने चंडीगढ़ पीजीआईएमआर को दान स्वरूप 50 लाख रुपये दिए थे. कुछ समय पहले ही चंडीगढ़ पीजीआईएमईआर प्रशासन की ओर से लोगों से अस्पताल के लिए दान देने की अपील की गई थी.

चंडीगढ़ : केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER) को 10 करोड़ रुपये का गुप्त दान मिला है. चंडीगढ़ पीजीआईएमईआर (Chandigarh PGIMER) के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी राशि दान में मिली (Secret donation to PGIMER) है. दान देने वाले कोई और नहीं बल्कि इसी पीजीआईएमईआर से जुड़े एक डॉक्टर हैं. ये डॉक्टर पीजीआईएमईआर के एक विभाग के विभागाध्यक्ष रह चुके हैं, जो गुप्त दान के लिए अपना नाम नहीं उजागर करना चाहते हैं.

जानकारी के मुताबिक, देश के प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थानों में गिने जाने वाले चंडीगढ़ पीजीआईएमईआर को 10 करोड़ की राशि दान देने वाले सेवानिवृत्ति डॉक्टर ने संस्थान के सामने ये शर्त रखी थी कि किसी भी हाल में उनका नाम सार्वजनिक ना किया जाए. कुछ दिनों पहले डॉक्टर की भतीजी का रिनल ट्रांसप्लांट हुआ था. भतीजी के इलाज के दौरान उन्होंने पीजीआईएमईआर परिसर में कई मरीजों की परेशानी देखी थी. मरीजों की समस्याओं को देखते हुए डॉक्टर ने दान करने का फैसला किया था. उनकी ओर से दान में दिए गए 10 करोड़ रुपये मरीजों की सुविधाओं पर खर्च किया जाएगा.

एक बार में इतनी बड़ी राशि मिलने के बाद लोगों को उम्मीद है कि इन पैसों से अस्पताल की हालत सुधारी जाएगी, जिसका फायदा आम मरीजों को मिल सकेगा. इस गुप्त दान से दो साल पहले 2020 में एक दंपति ने चंडीगढ़ पीजीआईएमआर को दान स्वरूप 50 लाख रुपये दिए थे. कुछ समय पहले ही चंडीगढ़ पीजीआईएमईआर प्रशासन की ओर से लोगों से अस्पताल के लिए दान देने की अपील की गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.