बेंगलुरु : कर्नाटक में आज कोविड वैक्सीन की दूसरा खुराक देना शुरू हो गई . 16 जनवरी को पहला टीका लगाने वालों को आज वैक्सीन की दूसरी खुराक दी जाएगी. राज्य में टीका वितरण का दूसरा चरण 13 फरवरी को शुरू होना था, लेकिन तकनीकी कारणों से इसमें देरी हुई. 16 जनवरी को कुल 13,408 लोगों को टीका लगाया गया था.
पहले चरण में टीका लगवाने वाले सभी लोगों को दूसरा टीका लगवाने की सलह दी गई है. जिन लोगों ने पहले चरण में कोरोना का टीका लगवाया था उनके लिए दूसरे चरण में टीका लगवाना अनिवार्य है. टीके का दूसरी खुराक प्राप्त करने के बाद ही वायरस से बचा सकता है.
कुल 4,09,836 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और 86,798 फ्रंटलाइन श्रमिकों को वैक्सीन की पहली खुराक दी गई.
पढ़ें - धन शोधन मामला : ईडी ने अभिनेता सचिन जोशी को किया गिरफ्तार
इस मौके पर मंत्री सुधाकर ने ट्वीट किया कि 50 प्रतिशत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और 30 प्रतिशत फ्रंटलाइन वर्करों को टीका देना का लक्ष्य प्राप्त कर लिया है.