श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकवादियों के छुपे होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने बीरू इलाके में घेराबंदी की. यहां तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
सुरक्षा बलों घर-घर जाकर तलाशी ली साथ ही गांव के सभी प्रवेश और निकास मार्गों को बंद कर दिया गया है. राहगीरों से भी पूछताछ की जा रही है.
पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर : आतंकी का सहयोगी गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद बरामद
फिलहाल सुरक्षा बल 02 आरआर, एसओजी, सीआरपीएफ और बडगाम पुलिस की एक संयुक्त टीम ऑपरेशन में लगी हुई है. क्षेत्र में सैनिकों की एक बड़ी टुकड़ी तैनात कर दी गई है.