ETV Bharat / bharat

पंजाब में 'नशे' को लेकर पत्रकार और पुलिस अधिकारी भिड़े - पंजाब में पुलिसकर्मी पर गंभीर आरोप

मध्यप्रदेश के सीधी जिले में थाने में पत्रकारों के कपड़े उतरवाने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि पंजाब से भी पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार की घटना सामने आई है. घटना का वीडियो वायरल हो रहा है (VIDEO OF SCUFFLE BETWEEN JOURNALIST AND POLICE OFFICER ).

VIDEO OF SCUFFLE BETWEEN JOURNALIST AND POLICE OFFICER
पंजाब में 'नशे' को लेकर पत्रकार और पुलिस अधिकारी भिड़े
author img

By

Published : Apr 9, 2022, 7:33 PM IST

लुधियाना : पंजाब में नशे से होने वाली मौतों में दिन-ब-दिन इजाफा हो रहा है. नवगठित भगवंत मान सरकार ड्रग्स के खिलाफ बड़ा अभियान चलाने का दावा कर रही है. इसी बीच लुधियाना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में नशे को लेकर एक पत्रकार और एक पुलिस अधिकारी के बीच हाथापाई दिखाई दे रही है. वीडियो में दोनों एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं.

वीडियो में दिख रहा है कि पत्रकार जब पुलिसकर्मी पर गंभीर आरोप लगा रहा है तो पुलिसकर्मी अपने वाहन से ड्रग्स निकालता है और कहता है कि 'ये पत्रकार के पास से मादक पदार्थ बरामद किया गया है जिसके आधार पर उसने मामला दर्ज किया है.' उसका कहना है कि पत्रकार को गिरफ्तारी करने जा रहा है. वायरल वीडियो में पत्रकार को भी यह कहते हुए देखा गया कि उसे पहले से ही पुलिस अधिकारी के खिलाफ शिकायत मिल रही थी कि वह ड्रग्स बेच रहा है. जारी विवाद के बाद दोनों आपस में भिड़ते भी नजर आए.

पत्रकार राजन वर्मा ने बताया कि वह लंबे समय से इस मोहल्ले में रह रहे हैं. उन्होंने कहा कि रेलवे लाइन के पास एक ड्रग डेन था. उन्होंने कहा कि सलेमताबरी पुलिस कभी-कभी ड्रग डीलरों से पैसे लेती है और उन्हें छोड़ देती है. उसने पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. वहीं बताया जाता है कि एक युवक कथिततौर पर चिट्टे (नशा) के साथ पकड़ा गया था. उसका दावा है कि उससे जबरन कबूल करवाया गया है कि चिट्टा उसके पास मिला. उधर, एसीपी महेश सैनी बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है, जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि पत्रकार और पुलिस अधिकारी के बीच समझौता हो गया है.

लुधियाना : पंजाब में नशे से होने वाली मौतों में दिन-ब-दिन इजाफा हो रहा है. नवगठित भगवंत मान सरकार ड्रग्स के खिलाफ बड़ा अभियान चलाने का दावा कर रही है. इसी बीच लुधियाना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में नशे को लेकर एक पत्रकार और एक पुलिस अधिकारी के बीच हाथापाई दिखाई दे रही है. वीडियो में दोनों एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं.

वीडियो में दिख रहा है कि पत्रकार जब पुलिसकर्मी पर गंभीर आरोप लगा रहा है तो पुलिसकर्मी अपने वाहन से ड्रग्स निकालता है और कहता है कि 'ये पत्रकार के पास से मादक पदार्थ बरामद किया गया है जिसके आधार पर उसने मामला दर्ज किया है.' उसका कहना है कि पत्रकार को गिरफ्तारी करने जा रहा है. वायरल वीडियो में पत्रकार को भी यह कहते हुए देखा गया कि उसे पहले से ही पुलिस अधिकारी के खिलाफ शिकायत मिल रही थी कि वह ड्रग्स बेच रहा है. जारी विवाद के बाद दोनों आपस में भिड़ते भी नजर आए.

पत्रकार राजन वर्मा ने बताया कि वह लंबे समय से इस मोहल्ले में रह रहे हैं. उन्होंने कहा कि रेलवे लाइन के पास एक ड्रग डेन था. उन्होंने कहा कि सलेमताबरी पुलिस कभी-कभी ड्रग डीलरों से पैसे लेती है और उन्हें छोड़ देती है. उसने पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. वहीं बताया जाता है कि एक युवक कथिततौर पर चिट्टे (नशा) के साथ पकड़ा गया था. उसका दावा है कि उससे जबरन कबूल करवाया गया है कि चिट्टा उसके पास मिला. उधर, एसीपी महेश सैनी बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है, जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि पत्रकार और पुलिस अधिकारी के बीच समझौता हो गया है.

पढ़ें- अंडरवियर में छिपाकर जेल में नशे की सप्लाई, जेल गार्ड दबोचा गया

पढ़ें- MP में पत्रकार और रंग कर्मियों के कपड़े उतरवाने का मामला, PHQ से होगी जांच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.