ETV Bharat / bharat

डॉक्टरों के खिलाफ हिंसा संबंधी याचिका पर सुनवाई करेगा SC

मरीजों की सेवा करने वाले डॉक्टरों के ऊपर हिंसा की घटनाएं बढ़ गई हैं. इसे देखते हुए सुप्रीम कोर्ट में उनकी सुरक्षा को लेकर याचिका दाखिल की गई है. सुप्रीम कोर्ट इस पर सोमवार को सुनवाई कर सकता है.

author img

By

Published : Sep 3, 2022, 4:01 PM IST

Supreme Court
सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) सोमवार को उस याचिका पर सुनवाई करेगा जिसमें अस्पतालों और चिकित्सा केंद्रों पर मरीजों के रिश्तेदारों और अन्य द्वारा चिकित्सकों एवं अन्य कर्मियों पर हमलों (SC to hear plea on violence against doctors) को रोकने के लिए पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने के वास्ते अधिकारियों को निर्देश देने का अनुरोध किया गया है.

न्यायमूर्ति एस.के.कौल और न्यायमूर्ति अभय एस.ओका की पीठ इस मामले पर सुनवाई कर सकती है.'दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन' और 'इंडियन मेडिकल एसोसिएशन' की असम राज्य इकाई के अध्यक्ष डॉ.सत्यजीत बोरा ने यह याचिका दाखिल की है. याचिका में केंद्र और राज्य को एक आपात कोष बनाने का निर्देश देने का भी अनुरोध किया गया है ताकि हिंसा की इस तरह की घटनाओं में चिकित्सकों और नर्स सहित मारे गए स्वास्थ्यकर्मियों के परिवार को मुआवजा दिया जा सके. अधिवक्ता स्नेहा कलिता के माध्यम से दाखिल की गई याचिका में कहा गया है कि इस तरह के हमलों में चिकित्सकों या स्वास्थ्यकर्मियों की मौत हुई है.

याचिका में दावा किया गया है कि 'वर्तमान में कोई भी पर्याप्त केंद्रीय कानून नहीं है जिसमें निवारक, दंडात्मक और प्रतिपूरक उपायों का एक समग्र तंत्र हो जो चिकित्सा सेवा कर्मियों / पेशेवरों और स्वास्थ्य देखभाल कर्मचारियों के खिलाफ हिंसा के मुद्दों से निपटा जा सके.'

जानकारों का कहना है कि जब किसी मरीज की मृत्यु होती है तो परिजन अपना आपा खो कर इसके लिए डॉक्टर को ही जिम्मेदार मानने लगते हैं और उन पर हमला शुरू कर देते हैं. ऐसा नहीं होना चाहिए. जीवन और मृत्यु को लेकर डॉक्टर को जिम्मेदार नहीं कहा जा सकता. डॉक्टर अपने स्किल का इस्तेमाल करते हुए किसी मरीज की जान बचाने की पूरी कोशिश करते हैं.

पढ़ें- डॉक्टरों की सुरक्षा के लिये मेडिकल प्रोटेक्शन लॉ बनाने की फिर उठी मांग

नई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) सोमवार को उस याचिका पर सुनवाई करेगा जिसमें अस्पतालों और चिकित्सा केंद्रों पर मरीजों के रिश्तेदारों और अन्य द्वारा चिकित्सकों एवं अन्य कर्मियों पर हमलों (SC to hear plea on violence against doctors) को रोकने के लिए पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने के वास्ते अधिकारियों को निर्देश देने का अनुरोध किया गया है.

न्यायमूर्ति एस.के.कौल और न्यायमूर्ति अभय एस.ओका की पीठ इस मामले पर सुनवाई कर सकती है.'दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन' और 'इंडियन मेडिकल एसोसिएशन' की असम राज्य इकाई के अध्यक्ष डॉ.सत्यजीत बोरा ने यह याचिका दाखिल की है. याचिका में केंद्र और राज्य को एक आपात कोष बनाने का निर्देश देने का भी अनुरोध किया गया है ताकि हिंसा की इस तरह की घटनाओं में चिकित्सकों और नर्स सहित मारे गए स्वास्थ्यकर्मियों के परिवार को मुआवजा दिया जा सके. अधिवक्ता स्नेहा कलिता के माध्यम से दाखिल की गई याचिका में कहा गया है कि इस तरह के हमलों में चिकित्सकों या स्वास्थ्यकर्मियों की मौत हुई है.

याचिका में दावा किया गया है कि 'वर्तमान में कोई भी पर्याप्त केंद्रीय कानून नहीं है जिसमें निवारक, दंडात्मक और प्रतिपूरक उपायों का एक समग्र तंत्र हो जो चिकित्सा सेवा कर्मियों / पेशेवरों और स्वास्थ्य देखभाल कर्मचारियों के खिलाफ हिंसा के मुद्दों से निपटा जा सके.'

जानकारों का कहना है कि जब किसी मरीज की मृत्यु होती है तो परिजन अपना आपा खो कर इसके लिए डॉक्टर को ही जिम्मेदार मानने लगते हैं और उन पर हमला शुरू कर देते हैं. ऐसा नहीं होना चाहिए. जीवन और मृत्यु को लेकर डॉक्टर को जिम्मेदार नहीं कहा जा सकता. डॉक्टर अपने स्किल का इस्तेमाल करते हुए किसी मरीज की जान बचाने की पूरी कोशिश करते हैं.

पढ़ें- डॉक्टरों की सुरक्षा के लिये मेडिकल प्रोटेक्शन लॉ बनाने की फिर उठी मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.