ETV Bharat / bharat

Supreme Court hearing: केंद्रीय जांच एजेंसियों के 'दुरुपयोग' को लेकर विपक्षी दलों की याचिका पर आज सुनवाई - विपक्षी दलों की याचिका पर आज सुनवाई

उच्चतम न्यायालय केंद्रीय जांच एजेंसियों के 'दुरुपयोग' मामले को लेकर दायर विपक्षी दलों की याचिका पर आज सुनवाई करेगा.

Etv BharatSupreme Court hearing on 'Misuse' of central investigative agencies 14 political parties including Congress files petition
Etv Bharatकेंद्रीय जांच एजेंसियों के 'दुरुपयोग' को लेकर विपक्षी दलों की याचिका पर आज सुनवाई
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 9:33 AM IST

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय कांग्रेस सहित 14 राजनीतिक दलों की उस याचिका पर बुधवार को सुनवाई करेगा, जिसमें विपक्षी नेताओं के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों के मनमाने इस्तेमाल का आरोप लगाया गया है और भविष्य के लिए दिशानिर्देश जारी करने की मांग की गयी है. शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर अपलोड की गई कार्यसूची के अनुसार, विपक्षी दलों की याचिका पर प्रधान न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली तीन-सदस्यीय पीठ पांच अप्रैल को सुनवाई करेगी.

न्यायमूर्ति पी. एस. नरसिम्हा और न्यायमूर्ति जे. बी. पारदीवाला भी पीठ का हिस्सा हैं. वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने 24 मार्च को मामले की तत्काल सुनवाई के लिए याचिका का उल्लेख किया था. वरिष्ठ अधिवक्ता ने 2014 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार के सत्ता में आने के बाद केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दायर मामलों की संख्या में वृद्धि का उल्लेख किया था.

ये भी पढ़ें- SC News : केंद्रीय जांच एजेंसियों का 'दुरुपयोग: कांग्रेस सहित 14 राजनीतिक दलों की याचिका पर 5 अप्रैल को सुनवाई

याचिका में आरोप लगाया गया है कि विपक्षी दलों के नेताओं और असहमति के अपने मौलिक अधिकारों का इस्तेमाल करने वाले अन्य नागरिकों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाइयां की जाती हैं. याचिका दायर करने वाले दलों में कांग्रेस के अलावा द्रविड़ मुनेत्र कषगम, राष्ट्रीय जनता दल, भारत राष्ट्र समिति, तृणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), झारखंड मुक्ति मोर्चा, जनता दल (यूनाइटेड), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, समाजवादी पार्टी और जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस शामिल हैं. बता दें कि पिछले कुछ समय में विपक्षी दलों ने केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरूपयोग के मुद्दे को लेकर काफी विरोध प्रदर्शन किया. इस मुद्दे को संसद में भी उठाने की कोशिश की गई. दूसरी ओर सरकार का कहना है कि केंद्रीय जांच एजेंसियां कानून के दायरे में अपना काम करती है.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय कांग्रेस सहित 14 राजनीतिक दलों की उस याचिका पर बुधवार को सुनवाई करेगा, जिसमें विपक्षी नेताओं के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों के मनमाने इस्तेमाल का आरोप लगाया गया है और भविष्य के लिए दिशानिर्देश जारी करने की मांग की गयी है. शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर अपलोड की गई कार्यसूची के अनुसार, विपक्षी दलों की याचिका पर प्रधान न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली तीन-सदस्यीय पीठ पांच अप्रैल को सुनवाई करेगी.

न्यायमूर्ति पी. एस. नरसिम्हा और न्यायमूर्ति जे. बी. पारदीवाला भी पीठ का हिस्सा हैं. वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने 24 मार्च को मामले की तत्काल सुनवाई के लिए याचिका का उल्लेख किया था. वरिष्ठ अधिवक्ता ने 2014 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार के सत्ता में आने के बाद केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दायर मामलों की संख्या में वृद्धि का उल्लेख किया था.

ये भी पढ़ें- SC News : केंद्रीय जांच एजेंसियों का 'दुरुपयोग: कांग्रेस सहित 14 राजनीतिक दलों की याचिका पर 5 अप्रैल को सुनवाई

याचिका में आरोप लगाया गया है कि विपक्षी दलों के नेताओं और असहमति के अपने मौलिक अधिकारों का इस्तेमाल करने वाले अन्य नागरिकों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाइयां की जाती हैं. याचिका दायर करने वाले दलों में कांग्रेस के अलावा द्रविड़ मुनेत्र कषगम, राष्ट्रीय जनता दल, भारत राष्ट्र समिति, तृणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), झारखंड मुक्ति मोर्चा, जनता दल (यूनाइटेड), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, समाजवादी पार्टी और जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस शामिल हैं. बता दें कि पिछले कुछ समय में विपक्षी दलों ने केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरूपयोग के मुद्दे को लेकर काफी विरोध प्रदर्शन किया. इस मुद्दे को संसद में भी उठाने की कोशिश की गई. दूसरी ओर सरकार का कहना है कि केंद्रीय जांच एजेंसियां कानून के दायरे में अपना काम करती है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.