ETV Bharat / bharat

अगली सुनवाई तक सेबी NDTV के प्रवर्तकों के खिलाफ सख्त कदम ना उठाए : न्यायालय - Prannoy Roy and Radhika Roy ndtv

उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को बाजार नियामक सेबी से अगली सुनवाई तक एनडीटीवी के प्रवर्तकों के खिलाफ सख्त कदम ना उठाने को कहा है. दरअसल, मामला एनडीटीवी के प्रवर्तकों प्रणव राय और राधिका राय के खिलाफ कुछ ऋण समझौतों में शेयरधारकों से जानकारी छुपाकर प्रतिभूति मानदंडों के कथित उल्लंघन से जुड़ा है. जिसमें उच्चतम न्यायालय ने सेबी से तीन सितंबर तक कोई दंडात्मक कार्रवाई न करने को कहा है. इस दिन वह उनकी याचिका पर सुनवाई करेगा. पढ़ें पूरी खबर...

सेबी
सेबी
author img

By

Published : Aug 27, 2021, 6:38 PM IST

नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को बाजार नियामक सेबी से अगली सुनवाई तक एनडीटीवी के प्रवर्तकों के खिलाफ सख्त कदम ना उठाने को कहा है. दरअसल, मामला एनडीटीवी के प्रवर्तकों प्रणव राय और राधिका राय के खिलाफ कुछ ऋण समझौतों में शेयरधारकों से जानकारी छुपाकर प्रतिभूति मानदंडों के कथित उल्लंघन से जुड़ा है. जिसमें उच्चतम न्यायालय ने सेबी से तीन सितंबर तक कोई दंडात्मक कार्रवाई न करने को कहा है. इस दिन वह उनकी याचिका पर सुनवाई करेगा.

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड ( Securities and Exchange Board of India - SEBI ) ने प्रधान न्यायाधीश एन वी रमना की अध्यक्षता वाली पीठ से अनुरोध किया था कि एनडीटीवी के प्रवर्तकों की याचिका पर सुनवाई अगले शुक्रवार तक के लिए टाल दी जाए.

पीठ ने सेबी की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से कहा, हम मामले को टाल देंगे, लेकिन (तब तक) कोई दंडात्मक कार्रवाई न कीजिए.

पीठ ने रॉय की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी से प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण ( Securities Appellate Tribunal - SAT ) में एनडीटीवी के प्रवर्तकों की अपील पर सुनवाई की स्थिति के बारे में पूछताछ की.

रोहतगी ने कहा कि न्यायाधिकरण के तीसरे सदस्य के न होने से अपील पर सुनवाई अटकी हुई है. उन्होंने कहा कि अब जुर्माना लगाने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है.

इससे पहले न्यायालय ने 15 फरवरी को रॉय को राहत देते हुए सैट को बाजार नियामक सेबी के आदेश के खिलाफ उनकी अपील पर सुनवाई के लिये जुर्माने की आधी राशि जमा करने की पूर्व शर्त पर जोर नहीं देने का निर्देश दिया था.

पढ़ें : SEBI ने जारी किए 'शुद्ध संपत्ति मूल्य' के उपयोग से संबंधित नए दिशानिर्देश

एनडीटीवी के प्रवर्तकों ने सैट के उस आदेश को चुनौती दी थी, जिसमें उन्हें अपील में आने से पहले कथित रूप से गलत तरीके से अर्जित लाभ का एक हिस्सा जमा करने को कहा गया है. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने अपनी जांच में पाया कि एनडीटीवी के इन दोनों प्रवर्तकों ने गलत तरीके से लाभ कमाया है.

(पीटीआई-भाषा)

नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को बाजार नियामक सेबी से अगली सुनवाई तक एनडीटीवी के प्रवर्तकों के खिलाफ सख्त कदम ना उठाने को कहा है. दरअसल, मामला एनडीटीवी के प्रवर्तकों प्रणव राय और राधिका राय के खिलाफ कुछ ऋण समझौतों में शेयरधारकों से जानकारी छुपाकर प्रतिभूति मानदंडों के कथित उल्लंघन से जुड़ा है. जिसमें उच्चतम न्यायालय ने सेबी से तीन सितंबर तक कोई दंडात्मक कार्रवाई न करने को कहा है. इस दिन वह उनकी याचिका पर सुनवाई करेगा.

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड ( Securities and Exchange Board of India - SEBI ) ने प्रधान न्यायाधीश एन वी रमना की अध्यक्षता वाली पीठ से अनुरोध किया था कि एनडीटीवी के प्रवर्तकों की याचिका पर सुनवाई अगले शुक्रवार तक के लिए टाल दी जाए.

पीठ ने सेबी की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से कहा, हम मामले को टाल देंगे, लेकिन (तब तक) कोई दंडात्मक कार्रवाई न कीजिए.

पीठ ने रॉय की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी से प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण ( Securities Appellate Tribunal - SAT ) में एनडीटीवी के प्रवर्तकों की अपील पर सुनवाई की स्थिति के बारे में पूछताछ की.

रोहतगी ने कहा कि न्यायाधिकरण के तीसरे सदस्य के न होने से अपील पर सुनवाई अटकी हुई है. उन्होंने कहा कि अब जुर्माना लगाने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है.

इससे पहले न्यायालय ने 15 फरवरी को रॉय को राहत देते हुए सैट को बाजार नियामक सेबी के आदेश के खिलाफ उनकी अपील पर सुनवाई के लिये जुर्माने की आधी राशि जमा करने की पूर्व शर्त पर जोर नहीं देने का निर्देश दिया था.

पढ़ें : SEBI ने जारी किए 'शुद्ध संपत्ति मूल्य' के उपयोग से संबंधित नए दिशानिर्देश

एनडीटीवी के प्रवर्तकों ने सैट के उस आदेश को चुनौती दी थी, जिसमें उन्हें अपील में आने से पहले कथित रूप से गलत तरीके से अर्जित लाभ का एक हिस्सा जमा करने को कहा गया है. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने अपनी जांच में पाया कि एनडीटीवी के इन दोनों प्रवर्तकों ने गलत तरीके से लाभ कमाया है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.