पणजी : कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रवक्ता अमरनाथ पणजीकर ने कहा कि अतीत में गोवा के दो व्यक्ति राज्यपाल रह चुके हैं. भाजपा नेता तथा गोवा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष अर्लेकर को मंगलवार को हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. मुख्यमंत्री सावंत ने ट्वीट किया कि हमारे वरिष्ठ नेता, गोवा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और गोवा सरकार के पूर्व मंत्री राजेंद्र अर्लेकर जी को हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त होने पर हार्दिक बधाई. यह सभी गोवावासियों के लिए गर्व का क्षण है क्योंकि अर्लेकर जी इस पद पर नियुक्त होने वाले पहले गोवावासी हैं.
पणजीकर ने दावा किया कि यह सच नहीं है. उन्होंने ट्वीट किया कि डॉक्टर प्रमोद सावंत जैसे मोदीफाइड भक्त सोचते हैं कि सब कुछ 2014 के बाद हुआ. गोवा को गोवावासी रहे पहले राज्यपाल पद्मविभूषण एंथोनी लैंसलॉट डियास और दूसरे राज्यपाल पीवीएसएम सुनीथ फ्रांसिस रॉड्रिक्स पर गर्व है.
यह भी पढ़ें-मोदी कैबिनेट में फेरबदल से पहले 8 राज्यों में नये राज्यपाल नियुक्त
गोवा के राजनीतिक नेता राजेन्द्र अर्लेकर राज्यपाल बनने वाले तीसरे व्यक्ति हैं. डियास 1970 में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल थे जबकि रोड्रिक्स 2004 से 2010 के बीच पंजाब के राज्यपाल थे.
(पीटीआई-भाषा)