ETV Bharat / bharat

Saudia Airlines: सऊदी एयरलाइंस के कार्गो विमान की कोलकाता हवाईअड्डे पर आपात लैंडिंग - Emergency landing of Saudi Airlines cargo plane

सऊदी एयरलाइंस के एक मालवाहक विमान के शीशे में दरार आने के बाद कोलकाता हवाईअड्डे पर आपात लैंडिंग करानी पड़ी. बीच हवा में विमान का शीशे में दरार आने के कारण पायलट ने कोलकाता एटीसी से संपर्क किया. कोलकाता एटीसी ने उन्हें इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति दी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 15, 2023, 6:15 PM IST

Updated : Apr 15, 2023, 6:32 PM IST

कोलकाता: सऊदी एयरलाइंस के एक मालवाहक विमान का शनिवार को हवा में ही शीशे में दरार आने के बाद कोलकाता हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतरना पड़ा. रात 11 बजकर 37 मिनट पर विमान नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सुरक्षित उतारा गया.

विमान के पायलट द्वारा सहायता के लिए अलर्ट जारी करने और विमान के विंडशील्ड में हवा के बीच में दरार पड़ने की सूचना देने के बाद आपातकालीन लैंडिंग की अनुमति दी गई. एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक, लैंडिंग से पहले एयरपोर्ट ने सभी जरूरी इंतजाम कर लिए थे.

जेद्दा से हांगकांग जा रहे मालवाहक विमान की दमदम हवाईअड्डे पर आपात लैंडिंग की गई. विमान की शनिवार सुबह 11 बजकर 37 मिनट पर कोलकाता हवाईअड्डे पर आपात लैंडिंग हुई. मालूम हो कि विमान में चार लोग सवार थे. बीच हवा में विमान का शीशे में दरार आने के कारण पायलट ने कोलकाता एटीसी से संपर्क किया. कोलकाता एटीसी ने उन्हें इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति दी. तभी दमदम हवाईअड्डे पर विमान की आपात लैंडिंग की गई.

लैंडिंग के बाद विमान का निरीक्षण किया गया विंडशील्ड फॉल्ट रिपेयर का काम शुरू हो गया है.

गौरतलब है कि हाल ही में बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद एतिहाद एयरवेज के एक विमान में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी. विमान अबू धाबी जा रहा था समस्या के कारण, विमान को हवाईअड्डे पर वापस लौटना पड़ा और टेक-ऑफ के तुरंत बाद आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी. इससे पहले 1 अप्रैल को, दुबई जाने वाले FedEx विमान को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी थी. इस इमरजेंसी लैंडिंग के लिए उस दिन दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी अलर्ट भी जारी किया गया था. बाद में पता चला कि एक पक्षी विमान से टकरा गया था. नतीजतन, मालवाहक विमान के पायलट ने खतरे से बचने के लिए आपातकालीन लैंडिंग करने का फैसला किया.

यह भी पढ़ें: अमृतसर में 21 करोड़ की हेरोइन गिराकर पाकिस्तान भागा ड्रोन: बीएसएफ

कोलकाता: सऊदी एयरलाइंस के एक मालवाहक विमान का शनिवार को हवा में ही शीशे में दरार आने के बाद कोलकाता हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतरना पड़ा. रात 11 बजकर 37 मिनट पर विमान नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सुरक्षित उतारा गया.

विमान के पायलट द्वारा सहायता के लिए अलर्ट जारी करने और विमान के विंडशील्ड में हवा के बीच में दरार पड़ने की सूचना देने के बाद आपातकालीन लैंडिंग की अनुमति दी गई. एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक, लैंडिंग से पहले एयरपोर्ट ने सभी जरूरी इंतजाम कर लिए थे.

जेद्दा से हांगकांग जा रहे मालवाहक विमान की दमदम हवाईअड्डे पर आपात लैंडिंग की गई. विमान की शनिवार सुबह 11 बजकर 37 मिनट पर कोलकाता हवाईअड्डे पर आपात लैंडिंग हुई. मालूम हो कि विमान में चार लोग सवार थे. बीच हवा में विमान का शीशे में दरार आने के कारण पायलट ने कोलकाता एटीसी से संपर्क किया. कोलकाता एटीसी ने उन्हें इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति दी. तभी दमदम हवाईअड्डे पर विमान की आपात लैंडिंग की गई.

लैंडिंग के बाद विमान का निरीक्षण किया गया विंडशील्ड फॉल्ट रिपेयर का काम शुरू हो गया है.

गौरतलब है कि हाल ही में बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद एतिहाद एयरवेज के एक विमान में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी. विमान अबू धाबी जा रहा था समस्या के कारण, विमान को हवाईअड्डे पर वापस लौटना पड़ा और टेक-ऑफ के तुरंत बाद आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी. इससे पहले 1 अप्रैल को, दुबई जाने वाले FedEx विमान को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी थी. इस इमरजेंसी लैंडिंग के लिए उस दिन दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी अलर्ट भी जारी किया गया था. बाद में पता चला कि एक पक्षी विमान से टकरा गया था. नतीजतन, मालवाहक विमान के पायलट ने खतरे से बचने के लिए आपातकालीन लैंडिंग करने का फैसला किया.

यह भी पढ़ें: अमृतसर में 21 करोड़ की हेरोइन गिराकर पाकिस्तान भागा ड्रोन: बीएसएफ

Last Updated : Apr 15, 2023, 6:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.