बेंगलुरु : बेंगलुरु मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट के डॉक्टरों ने कहा कि शशिकला फिलहाल स्थिर है और वे सामान्य रूप से भोजन ले रही हैं. वे सहारा लेकर चल रही हैं और उनका इलाज कोविड-19 के मानक प्रोटोकॉल के अनुसार किया जा रहा है. वे लगातार निगरानी में हैं.
मेडिकल कॉलेज द्वारा जारी किए गए एक स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया कि वे होश में आ गई है, सहारे लेकर चल रही हैं, आराम से उठ और बैठ पा रही हैं और सामान्य रूप से मुख से आहार ले रही हैं.
शशिकला (66), जो तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता की करीबी सहयोगी थीं, को ब्लड ऑक्सीजन सामान्य स्तर से कम होने के कारण बुधवार को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उन्हें बुखार, खांसी और सांस लेने में भी दिक्कत आ रही थी. उन्हें सांस के संबंधित गंभीर बीमारी हुई जिसके बाद सीटी स्कैन करवाया गया जिसमें इनके कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई.
पढ़ें :- शशिकला का इलाज जारी, डॉक्टरों को परीक्षण रिपोर्ट का इंतजार
डॉ. सी. आर. जयंती ने बताया कि शशिकला को आईसीयू में रखा गया है. उनका, रक्तचाप और श्वसन दर सामान्य हो रही है. उनका ब्लड शुगर लेवल 205 है और उसे इंसुलिन दिया जा रहा है. शशिकला लगातार निगरानी में हैं.