ETV Bharat / bharat

'आप' का आरोप : केजरीवाल की अयोध्या यात्रा में विघ्न डाल सकती है भाजपा - Aam Admi Party

आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी और सांसद संजय सिंह ने 26 अक्टूबर को प्रस्तावित दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अयोध्या यात्रा में भाजपा पर विघ्न डालने की शंका जताई है. उनका कहना है कि भाजपाई इस यात्रा के दौरान हमला करने की साजिश कर रहे.

सांसद संजय सिंह
सांसद संजय सिंह
author img

By

Published : Oct 24, 2021, 11:55 PM IST

लखनऊ : आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी और सांसद संजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका आरोप है कि 26 अक्टूबर को प्रस्तावित दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) की अयोध्या यात्रा (Ayodhya Yatra) में भाजपा विघ्न डाल सकती है. उनका कहना है कि भाजपाई इस यात्रा के दौरान हमला करने की साजिश कर रहे. आप संसद की ओर से इस संबंध में एक वीडियो भी जारी किया गया.

पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष सभाजीत स‍िंह ने पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल के दो दिवसीय दौरे की व‍िस्‍तृत जानकारी दी. उन्होंने, बताया कि पार्टी के अरविंद केजरीवाल 25 तारीख को सुबह 8:00 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे.

जानकारी देते आप सांसद संजय सिंह

उन्होंने बताया कि उसी दिन शाम को 6:00 बजे अयोध्या में सरयू नदी के घाट पर सरयू आरती करेंगे. फिर, अयोध्या में रात्रि विश्राम के बाद 26 तारीख की सुबह में हनुमानगढ़ी मंदिर (Hanuman Garhi) में श्री बजरंगबली के दर्शन करेंगे. उसके बाद भगवान श्री रामलला (Ramlala) के मंदिर में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम भगवान (Lord Rama) के दर्शन करेंगे. इसके बाद वह पत्रकारों से बातचीत करेंगे.

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी के व्यक्तिगत प्रयासों के कारण अनुच्छेद 370 को हटाया जा सका: अमित शाह

वहींप्रदेश प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया क‍ि अरव‍िंद केजरीवाल 26 अक्टूबर को रामलला और बजरंगबली का दर्शन करेंगे. वह रामनगरी में ही मीडिया से भी रूबरू होंगे. उन्होंने कहा कि रामराज्य को पूरी दुनिया में आदर्श शासन माना जाता है. दिल्ली की सरकार रामराज्य की अवधारणा को वर्तमान में साकार करने का प्रयास कर रही है. इसी के तहत वहां लोगों को बिजली, पानी और स्वास्थ्य सुविधाएं नि:शुल्क उपलब्ध कराने का काम क‍िया जा रहा है.

इसी कारण से दिल्ली सरकार की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. यूपी में भी हमने फ्री बिजली देने का वादा क‍िया है. इस वादे को हम साकार कर सकें, इसके ल‍िए इन द‍िनों पूरे प्रदेश में फ्री ब‍िजली अभियान जारी है. इसको अब तक लाखों लोगों का समर्थन मिल चुका है. केजरीवाल का दौरा इस अभियान को और तेजी देने का काम करेगा. पूरे प्रदेश में कार्यकर्ता पार्टी संयोजक के दौरे को लेकर उत्‍साह‍ित हैं.

लखनऊ : आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी और सांसद संजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका आरोप है कि 26 अक्टूबर को प्रस्तावित दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) की अयोध्या यात्रा (Ayodhya Yatra) में भाजपा विघ्न डाल सकती है. उनका कहना है कि भाजपाई इस यात्रा के दौरान हमला करने की साजिश कर रहे. आप संसद की ओर से इस संबंध में एक वीडियो भी जारी किया गया.

पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष सभाजीत स‍िंह ने पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल के दो दिवसीय दौरे की व‍िस्‍तृत जानकारी दी. उन्होंने, बताया कि पार्टी के अरविंद केजरीवाल 25 तारीख को सुबह 8:00 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे.

जानकारी देते आप सांसद संजय सिंह

उन्होंने बताया कि उसी दिन शाम को 6:00 बजे अयोध्या में सरयू नदी के घाट पर सरयू आरती करेंगे. फिर, अयोध्या में रात्रि विश्राम के बाद 26 तारीख की सुबह में हनुमानगढ़ी मंदिर (Hanuman Garhi) में श्री बजरंगबली के दर्शन करेंगे. उसके बाद भगवान श्री रामलला (Ramlala) के मंदिर में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम भगवान (Lord Rama) के दर्शन करेंगे. इसके बाद वह पत्रकारों से बातचीत करेंगे.

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी के व्यक्तिगत प्रयासों के कारण अनुच्छेद 370 को हटाया जा सका: अमित शाह

वहींप्रदेश प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया क‍ि अरव‍िंद केजरीवाल 26 अक्टूबर को रामलला और बजरंगबली का दर्शन करेंगे. वह रामनगरी में ही मीडिया से भी रूबरू होंगे. उन्होंने कहा कि रामराज्य को पूरी दुनिया में आदर्श शासन माना जाता है. दिल्ली की सरकार रामराज्य की अवधारणा को वर्तमान में साकार करने का प्रयास कर रही है. इसी के तहत वहां लोगों को बिजली, पानी और स्वास्थ्य सुविधाएं नि:शुल्क उपलब्ध कराने का काम क‍िया जा रहा है.

इसी कारण से दिल्ली सरकार की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. यूपी में भी हमने फ्री बिजली देने का वादा क‍िया है. इस वादे को हम साकार कर सकें, इसके ल‍िए इन द‍िनों पूरे प्रदेश में फ्री ब‍िजली अभियान जारी है. इसको अब तक लाखों लोगों का समर्थन मिल चुका है. केजरीवाल का दौरा इस अभियान को और तेजी देने का काम करेगा. पूरे प्रदेश में कार्यकर्ता पार्टी संयोजक के दौरे को लेकर उत्‍साह‍ित हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.