मुंबई : शिवसेना सांसद संजय राउत (shiv sena MP sanjay raut) ने बुधवार को कहा कि 'पिता-पुत्र' दोनों जेल जाएंगे (raut says father and son will go to jail). उन्होंने मराठी में ट्वीट किया, 'पिता-पुत्र दोनों जेल जाएंगे. इंतजार कीजिये. बैरक का सेनिटाइजेशन किया जा रहा है.' राउत ने अपनी पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया.
गौतलब है कि राउत ने भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेताओं और व्यवसायियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. उन्होंने पूर्व सांसद किरीट सोमैया (kirit somaiya) को भी निशाना बनाया था. मंगलवार को मुंबई में शिवसेना मुख्यालय पर एक संवाददाता सम्मेलन में राउत ने सोमैया पर आरोप लगाया था कि उनके पुत्र के, पीएमसी बैंक घोटाले के आरोपी के साथ संबंध हैं.
यह भी पढ़ें-पीएमसी बैंक घोटाले का मुख्य आरोपी दलजीत सिंह बिहार से गिरफ्तार
सोमैया लगातार शिवसेना के बड़े नेताओं और महा विकास अघाडी के अन्य नेताओं के विरुद्ध आरोप लगाते रहे हैं. राउत ने कहा था कि किरीट के बेटे नील सोमैया का राकेश वाधवान से संबंध है जो पीएमसी बैंक घोटाले का एक आरोपी है.
यह भी पढ़ें- माफिया की तरह पुलिस का इस्तेमाल कर रही उद्धव सरकार: किरीट सोमैया
राउत ने यह भी कहा था कि वह इस संबंध में उचित कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को सारे दस्तावेज सौंपेंगे. राउत ने पीएमसी मामले में पिता और पुत्र की गिरफ्तारी की भी मांग की थी। आरोपों का खंडन करते हुए किरीट सोमैया ने कहा था कि वह किसी भी प्रकार की जांच के लिए तैयार हैं.
(पीटीआई-भाषा)