मदुरै: तमिलनाडु के मदुरै-पलंगनाथम रोड (Palanganatham road) इलाके सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान 3 सफाई कर्मियों की मौत हो गई. मदुरै पुलिस ने घटना के संबंध में 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस के अनुसार कल रात 3 सफाईकर्मी सेप्टिक टैंक में उतरकर सीवेज पाइप की रुकावट को दूर करने में लगे थे. इस बीच जहरीली गैस के कारण दम घुटने से तीनों की मौत हो गयी. दमकल सेवा और पुलिस द्वारा काफी प्रयास के बाद तीनों श्रमिकों को बाहर निकाला जा सका. मृतकों की पहचान लक्ष्मणन, शिवकुमार और सरवनन के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें- सेना ने किश्तवाड़ में बर्फीले तूफान में फंसे 16 नागरिकों को किया रेस्क्यू
एसएस कॉलोनी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच कर रही है. पुलिस ने इस मामले में एक निजी ठेका कंपनी के विजय आनंद, रमेश और लोगनाथन के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मदुरै निगम के इंजीनियर शक्तिवेल द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर तीन के खिलाफ यह मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि मौत का कारण उचित प्रकाश व्यवस्था और उचित सुरक्षा सावधानियों के बिना काम करना था. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है.