चंडीगढ़/नई दिल्ली : संगरूर उपचुनाव के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चुनाव आयोग से मतदान का समय एक घंटा बढ़ाने की अपील की है. सीएम मान ने इस संबंध में ट्वीट किया. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने ट्वीट में कहा कि 'हम भारत के चुनाव आयोग से मांग करते हैं कि इस समय धान का मौसम है. कृपया मतदान का समय शाम 7 बजे तक बढ़ा दें ताकि वे लोग भी बाबा भीम राव अंबेडकर द्वारा तैयार किए गए संविधान के अनुसार अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें.' वहीं, इस मामले में चुनाव आयोग ने पंजाब के मुख्य सचिव और डीसी से जवाब मांगा है. चुनाव आयोग के मुताबिक मतदान खत्म होने के समय इस तरह के तथ्य सामने आए हैं. मतदाताओं के एक वर्ग को प्रभावित करने का प्रयास करने के लिए स्पष्टीकरण मांगा है.
आप के मंत्रियों और विधायकों ने डाला वोट : शिक्षा मंत्री गुरमीत मित ने कई विधायकों के साथ वोट डाला. इस बीच, इन सभी ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गुरमेल सिंह की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी किसी पार्टी से नहीं बल्कि लोगों की समस्याओं और विकास के मुद्दों से मुकाबला कर रही है.
ये नेता हैं मैदान में : संगरूर लोकसभा उपचुनाव के लिए कुल 16 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें से पांच उम्मीदवारों में मुख्य मुकाबला है. आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी गुरमेल सिंह के अलावा शिरोमणि अकाली दल अमृतसर से सिमरनजीत सिंह मान, कांग्रेस से दलवीर सिंह गोल्डी, शिरोमणि अकाली दल बादल से कमलदीप कौर राजोआना और भाजपा से केवल सिंह ढिल्लों मैदान में हैं.
गौरतलब है कि मान ने 2014 में संगरूर के सांसद के रूप में अपना पहला चुनाव 2.10 लाख से अधिक मतों के रिकॉर्ड अंतर से जीता था, उन्होंने शिअद उम्मीदवार सुखदेव सिंह ढींडसा को हराया था. 2019 में, मान संसद में आप के अकेले सांसद थे और उन्होंने तत्कालीन कांग्रेस उम्मीदवार केवल सिंह ढिल्लों को 1.1 लाख से अधिक मतों से हराया था. 2022 के विधानसभा चुनावों में आप ने विधानसभा की 117 सीटों में से 92 का दावा करके प्रचंड जीत दर्ज की. संगरूर संसदीय सीट के अंतर्गत आने वाले सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों में आप विधायकों ने रिकॉर्ड जनादेश के साथ जीत हासिल की है.
पढ़ें- By-election : यूपी, पंजाब, झारखंड और त्रिपुरा में उपचुनाव