नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और ममता बनर्जी की मुलाकात पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह एक बेमेल गठबंधन है.
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि हमें पश्चिम बंगाल में एक और बेमेल गठबंधन देखने को मिल रहा है, जहां आरजेडी ने ममता बनर्जी को अपना समर्थन दे रहे हैं. संबित पात्रा ने कहा कि प्रशांत किशोर ने भी परिणाम से पहले ही दीदी का साथ छोड़ दिया और ममता बनर्जी का साथ एक-एक कर सभी छोड़कर जा रहे हैं.
इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई पर हमला बोलते हुए कहा कि आज राहुल गांधी की पार्टी उनके ही खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन कर रही है, उनके खिलाफ बोल रही है ,क्योंकि पार्टी के अंदर अब इनटोलरेंस नहीं बचा है.
उन्होंने गांधी परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि एक बार राहुल गांधी ने कहा था कि हां हम एक मुसलमानों की पार्टी है और इस खबर को एक बड़े समाचार पत्र ने छापा भी था, लेकिन कांग्रेस ना तो मुसलमानों की पार्टी है और ना ही हिंदुओं की बल्कि यह सिर्फ घरवालों की पार्टी है.
भाजपा नेता ने आगे कहा कि आज कांग्रेस अपनी प्रासंगिकता को बनाए रखने के लिए गठबंधन पर निर्भर है. इस बीच संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि ठीक ऐसी ही एक गठबंधन की प्रक्रिया राहुल गांधी जी और उनकी कांग्रेस पार्टी बंगाल में कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जितने भी गठबंधन किए हैं. वह किसी अच्छे परफॉर्मेंस अच्छे रिफॉर्म या अच्छी गवर्नेंस के लिए नहीं है, यह गठबंधन केवल इसलिए किए गए हैं कि किसी प्रकार गांधी परिवार अपनी राजनीतिक प्रासंगिकता बनाए रखे.
इतना ही नहीं बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस अब सिर्फ गांधी परिवार की ही पार्टी रह गई है और अलग-अलग गांधियों के नाम पर यह पार्टी चल रही है, जिसमें राहुल गांधी की पार्टी, प्रियंका वाड्रा की पार्टी, सोनिया गांधी की पार्टी है.
बीजेपी ने आरोप लगाया कि एक तरफ कांग्रेस खुद को सेक्युलर बताती है और दूसरी ओर बंगाल में आईएसएएफ के साथ गठबंधन करती है, केरल में मुस्लिम लीग के साथ गठबंधन करती है, जमात-ए-इस्लामी के फ्रंट ऑर्गनाइजेशन के साथ गठबंधन करती है ,असम में बदरुद्दीन अजमल की पार्टी के साथ गठबंधन करती है.
साथ ही उन्होंने कांग्रेस को सलाह देते हुए कहा कि बीजेपी से लड़ने की बजाय अपने घर की लड़ाई बंद करें और हर अगले दिन वहां कोई ना कोई बयान आता है उसे नियंत्रित करने की कोशिश करें.
पढ़ें - संबित पात्रा का तंज-कांग्रेस का आईएसएफ के साथ गठबंधन नहीं ठगबंधन है
दीप सिद्धू पर पूछे गए सवाल पर बीजेपी के प्रवक्ता का जवाब था कि कुछ दिनों पहले कुछ पार्टियों ने उसे बीजेपी का एजेंट बताया था और आज कुछ पार्टियां उसे कानूनी मदद देने के लिए आगे आ रही हैं.
साथ ही गुजरात में स्थानीय चुनाव में भाजपा की जीत पर बोलते हुए संबित पात्रा ने कहा कि आज गुजरात में जिस प्रकार लोकल बॉडी चुनाव के परिणाम आ रहे हैं उससे यह सिद्ध होता है कि देश में बंटवारे की राजनीति नहीं बल्कि केवल विकास की राजनीति चलेगी और इसके लिए गुजरात की जनता गुजरात की भाजपा सरकार को बहुत-बहुत बधाई और सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन यह विपक्षियों के लिए एक जवाब है.