नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को धमाकेदार जीत हासिल हुई है. इस जीत के बाद लगातार राज्य में हिंसक घटनाएं हो रही हैं. रविवार को मतगणना के बाद से तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों पर हमले बोल रहे हैं.
बता दें, जीत के बाद रविवार शाम टीएमसी कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर भाजपा कार्यालय में आग लगा दी. इस संबंध में भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि जैसे-जैसे पश्चिम बंगाल के चुनाव परिणाम घोषित किए जा रहे हैं, टीएमसी के गुंडे भाजपा कार्यालयों और कार्यकर्ताओं पर हमले कर रहे हैं. आरामबाग में भाजपा कार्यालय को टीएमसी के गुंडों ने आग लगा दी. बेलघाट में भाजपा कार्यकर्ताओं पर TMC कार्यकर्ताओं ने हमला किया, इसी तरह की घटनाएं शिवपुर, दुर्गापुर, उत्तर बर्धमान में हुईं हैं.
इसके अलावा संबित पात्रा ने कहा कि चुनाव के परिणाम के बाद के दृश्य दिल दहलाने वाले हैं. बंगाल के हालात अविश्वसनीय हैं. हमने भारत के चुनावी इतिहास में ऐसे दृश्यों को कभी नहीं देखा. इस समय बंगाल जल रहा है. चुनाव जीतने के बाद दयालु होना चाहिए. हालांकि, बंगाल में हो रही हिंसा दर्दनाक और दुखद है.
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए संबित ने कहा कि पश्चिम बंगाल के यह दृश्य सोशल मीडिया और टीवी के माध्यम से देश की जनता देख रही है. उन्होंने कहा कि ऐसे दृश्य देखकर रूह कांप जाती है. उन्होंने कहा कि टीएमसी के गुंडों ने लोगों के घरों में आग लगा दी. घर तोड़ दिए गए. बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या हो रही है. सारा प्रशासन चरमरा गया है. बंगाल में जो मंजर आज हम देख रहे हैं, उस पर विश्वास नहीं होता.
संबित ने कहा कि 2.28 करोड़ बंगालियों ने बीजेपी को वोट दिया. क्या उनकी पसंद की राजनीतिक पार्टी को वोट देना उनका लोकतांत्रिक अधिकार नहीं है. क्या ममता बनर्जी और टीएमसी सरकार उनका ख्याल रखेगी? क्या उनका कोई लोकतांत्रिक अधिकार नहीं है?
पढ़ें: पश्चिम बंगाल : आरमबाग स्थित भाजपा कार्यालय में लगी आग
भारतीय जनता पार्टी ने एक दिन की देरी से कार्रवाई क्यों की, जबकि कार्यकर्ता मारे जा रहे थे और मदद मांग रहे थे. इस प्रश्न के जवाब में संबित ने कहा कि पश्चिम बंगाल के हालात पर गृह मंत्रालय ने संज्ञान लिया है. इसके बाद वहां के हालात बदलेंगे. उन्होंने कहा कि यह राज्य भी हमारे संविधान के अंतर्गत आता है. सभी को सुरक्षा प्रदान की जाएगी.
वहीं, किसी भी कार्यकर्ता की जान न जाए इस बात की ध्यीन रखा जाएगा. इसी के चलते बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिनों के दौरे पर पश्चिम बंगाल में हैं और पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात करेंगे.