ETV Bharat / bharat

सुकमा नक्सल एनकाउंटर पर साय सरकार का एक्शन, सीएम विष्णुदेव साय ने ली हाईलेवल मीटिंग, डीजीपी को दिए सख्त निर्देश - जगरगुंडा पुलिस थाना क्षेत्र

Sai govt action on Sukma Naxal encounter छत्तीसगढ़ की नई सरकार के लिए हालिया नक्सली घटनाएं चिंता की बात साबित हो रही है. दिसंबर महीने में नक्सली घटनाओं में सुरक्षाबलों के तीन जवान शहीद हो चुके हैं. आज सुकमा में नक्सल एनकाउंटर में एक एसआई शहीद हो गए. जबकि एक जवान घायल है. इस घटना के बाद साय सरकार हरकत में है. सीएम विष्णुदेव साय ने आला अधिकारियों संग बैठक की है. इसके साथ ही सीएम ने नक्सल ऑपरेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. Naxalite incident in Chhattisgarh, CM Vishnu Deo Sai took high level meeting

Sai govt action on Sukma Naxal encounter
सुकमा नक्सल एनकाउंटर पर साय सरकार का एक्शन
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 17, 2023, 4:45 PM IST

सुकमा नक्सल एनकाउंटर पर साय सरकार का एक्शन

सुकमा/रायपुर: छत्तीसगढ़ के सुकमा में सीआरपीएफ जवानों और नक्सलियों के बीच रविवार को मुठभेड़ हुई. इस एनकाउंटर में CRPF का एक सब इंस्पेक्टर शहीद हो गया है. जबकि एक जवान घायल है. बीते कई दिनों से छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का मूवमेंट बढ़ा है. इस महीने में अब तक तीन सुरक्षाकर्मी माओवादी घटनाओं में शहीद हो गए हैं. इस तरह की नक्सली घटनाएं नई सरकार के लिए चिंता की बात है.

सीएम विष्णुदेव साय ने शहीद एसआई को दी श्रद्धांजलि: इस नक्सली घटना में शहीद हुए एसआई सुधाकर रेड्डी को सीएम विष्णुदेव साय ने श्रद्धांजलि दी है. सीएम साय ने घटना पर दुख जताया है. इसके साथ ही घायल जवानों को उचित इलाज मुहैया कराने के निर्देश सीएम ने दिए हैं. उसके बाद घायल जवान रामू को इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर एयरलिफ्ट किया गया है.

छत्तीसगढ़ में बढ़ते नक्सली घटनाओं पर साय सरकार चिंतित: छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही नक्सली घटनाओं को लेकर साय सरकार चिंतित है. रविवार को सीएम विष्णुदेव साय ने रायपुर में सुरक्षा अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. सीएम साय ने राज्य में नक्सल ऑपरेशन में तेजी लाने के निर्देश छत्तीसगढ़ पुलिस के आला अधिकारियों को दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वयं डीजीपी नक्सलियों के विरूद्ध चलाये जा रहे ऑपरेशन की मॉनिटरिंग करें.

सीएम विष्णुदेव साय ने मीटिंग के बाद क्या कहा: नक्सल घटनाओं पर हाई लेवल मीटिंग के बाद छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने मीडिया में बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि मैंने मुख्य सचिव एवं डीजीपी समेत पुलिस और ख़ुफ़िया विभाग के सभी बड़े अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की है. इस मीटिंग में नक्सल विरोधी अभियान की इस समीक्षा की गई है. इसमें सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. मैंने अधिकारियों को नक्सलियों के खिलाफ अभियान में तेज़ी लाने के एवं शहीदों के परिवार को हर संभव सहायता दिलाने के निर्देश दिए हैं. यह हिंसा नक्सलियों की बौखलाहट है. लोगों का विश्वास जीतने एवं केंद्र सरकार के सहयोग से नक्सलवाद को जड़ से हम खत्म करेंगे.केंद्र की मदद से राज्य सरकार नक्सलवाद को खत्म कर देगी". इस मीटिंग में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

सुकमा में कैसे हुई पुलिस नक्सली मुठभेड़ : रविवार सुबह जगरगुंडा पुलिस थाना क्षेत्र में यह एनकाउंटर हुआ. जब सीआरपीएफ की 165वीं बटालियन की एक टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. एनकाउंटर बेदरे शिविर से उर्संगल गांव के पास हुई. ऑपरेशन के दौरान गोलीबारी हुई. जिसमें सीआरपीएफ के उप-निरीक्षक (एसआई) सुधाकर रेड्डी शहीद हो गए जबकि कांस्टेबल रामू गोली लगने से घायल हो गए.

गोलीबारी के बाद हिरासत में चार संदिग्ध: पुलिस अधिकारी ने नक्सल एनकाउंटर के बाद बताया कि जब गोलीबारी रूकी तो आस पास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. सुकमा के जंगलों से चार संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. सीआरपीएफ की कमांडो बटालियन फॉर रिजोल्यूट एक्शन यानि की कोबरा यूनिट इलाके में तलाशी अभियान चला रही है. घायल कांस्टेबल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. इस नक्सल एनकाउंटर में शहीद हुए एसआई सुधाकर रेड्डी आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले के रहने वाले थे.

छत्तीसगढ़ में अब तक तीन जवान शहीद: दिसंबर महीने की शुरुआत से अब तक छत्तीसगढ़ में नक्सल ऑपरेशन के दौरान कुल तीन जवान शहीद हो गए हैं. जबकि सात जवान नक्सली घटनाओं में घायल हुए हैं. कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिले में अलग अलग नक्सली घटनाएं हुई है.14 दिसंबर को कांकेर जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए विस्फोट में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान शहीद हो गया. 13 दिसंबर को नारायणपुर जिले में नक्सली हमले में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) का एक जवान शहीद हुआ. जबकि रविवार 17 दिसंबर को सुकमा में नक्सल एनकाउंटर में सीआरपीएफ का एक एसआई शहीद हुआ है.

सुकमा में बड़ा नक्सली हमला, सीआरपीएफ का एसआई शहीद, सीएम विष्णुदेव साय ने जताया शोक
नक्सलियों की बीजापुर को दहलाने की साजिश नाकाम, एक साथ 21 आईईडी बरामद
बीजापुर में पुलिस नक्सली मुठभेड़ के बाद नक्सल कैंप ध्वस्त, भारी मात्रा में मिला एक्सप्लोसिव

सुकमा नक्सल एनकाउंटर पर साय सरकार का एक्शन

सुकमा/रायपुर: छत्तीसगढ़ के सुकमा में सीआरपीएफ जवानों और नक्सलियों के बीच रविवार को मुठभेड़ हुई. इस एनकाउंटर में CRPF का एक सब इंस्पेक्टर शहीद हो गया है. जबकि एक जवान घायल है. बीते कई दिनों से छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का मूवमेंट बढ़ा है. इस महीने में अब तक तीन सुरक्षाकर्मी माओवादी घटनाओं में शहीद हो गए हैं. इस तरह की नक्सली घटनाएं नई सरकार के लिए चिंता की बात है.

सीएम विष्णुदेव साय ने शहीद एसआई को दी श्रद्धांजलि: इस नक्सली घटना में शहीद हुए एसआई सुधाकर रेड्डी को सीएम विष्णुदेव साय ने श्रद्धांजलि दी है. सीएम साय ने घटना पर दुख जताया है. इसके साथ ही घायल जवानों को उचित इलाज मुहैया कराने के निर्देश सीएम ने दिए हैं. उसके बाद घायल जवान रामू को इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर एयरलिफ्ट किया गया है.

छत्तीसगढ़ में बढ़ते नक्सली घटनाओं पर साय सरकार चिंतित: छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही नक्सली घटनाओं को लेकर साय सरकार चिंतित है. रविवार को सीएम विष्णुदेव साय ने रायपुर में सुरक्षा अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. सीएम साय ने राज्य में नक्सल ऑपरेशन में तेजी लाने के निर्देश छत्तीसगढ़ पुलिस के आला अधिकारियों को दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वयं डीजीपी नक्सलियों के विरूद्ध चलाये जा रहे ऑपरेशन की मॉनिटरिंग करें.

सीएम विष्णुदेव साय ने मीटिंग के बाद क्या कहा: नक्सल घटनाओं पर हाई लेवल मीटिंग के बाद छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने मीडिया में बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि मैंने मुख्य सचिव एवं डीजीपी समेत पुलिस और ख़ुफ़िया विभाग के सभी बड़े अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की है. इस मीटिंग में नक्सल विरोधी अभियान की इस समीक्षा की गई है. इसमें सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. मैंने अधिकारियों को नक्सलियों के खिलाफ अभियान में तेज़ी लाने के एवं शहीदों के परिवार को हर संभव सहायता दिलाने के निर्देश दिए हैं. यह हिंसा नक्सलियों की बौखलाहट है. लोगों का विश्वास जीतने एवं केंद्र सरकार के सहयोग से नक्सलवाद को जड़ से हम खत्म करेंगे.केंद्र की मदद से राज्य सरकार नक्सलवाद को खत्म कर देगी". इस मीटिंग में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

सुकमा में कैसे हुई पुलिस नक्सली मुठभेड़ : रविवार सुबह जगरगुंडा पुलिस थाना क्षेत्र में यह एनकाउंटर हुआ. जब सीआरपीएफ की 165वीं बटालियन की एक टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. एनकाउंटर बेदरे शिविर से उर्संगल गांव के पास हुई. ऑपरेशन के दौरान गोलीबारी हुई. जिसमें सीआरपीएफ के उप-निरीक्षक (एसआई) सुधाकर रेड्डी शहीद हो गए जबकि कांस्टेबल रामू गोली लगने से घायल हो गए.

गोलीबारी के बाद हिरासत में चार संदिग्ध: पुलिस अधिकारी ने नक्सल एनकाउंटर के बाद बताया कि जब गोलीबारी रूकी तो आस पास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. सुकमा के जंगलों से चार संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. सीआरपीएफ की कमांडो बटालियन फॉर रिजोल्यूट एक्शन यानि की कोबरा यूनिट इलाके में तलाशी अभियान चला रही है. घायल कांस्टेबल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. इस नक्सल एनकाउंटर में शहीद हुए एसआई सुधाकर रेड्डी आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले के रहने वाले थे.

छत्तीसगढ़ में अब तक तीन जवान शहीद: दिसंबर महीने की शुरुआत से अब तक छत्तीसगढ़ में नक्सल ऑपरेशन के दौरान कुल तीन जवान शहीद हो गए हैं. जबकि सात जवान नक्सली घटनाओं में घायल हुए हैं. कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिले में अलग अलग नक्सली घटनाएं हुई है.14 दिसंबर को कांकेर जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए विस्फोट में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान शहीद हो गया. 13 दिसंबर को नारायणपुर जिले में नक्सली हमले में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) का एक जवान शहीद हुआ. जबकि रविवार 17 दिसंबर को सुकमा में नक्सल एनकाउंटर में सीआरपीएफ का एक एसआई शहीद हुआ है.

सुकमा में बड़ा नक्सली हमला, सीआरपीएफ का एसआई शहीद, सीएम विष्णुदेव साय ने जताया शोक
नक्सलियों की बीजापुर को दहलाने की साजिश नाकाम, एक साथ 21 आईईडी बरामद
बीजापुर में पुलिस नक्सली मुठभेड़ के बाद नक्सल कैंप ध्वस्त, भारी मात्रा में मिला एक्सप्लोसिव

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.