सहरसा: बिहार की शिक्षा व्यवस्था को लेकर कई बार सवाल उठते हैं. इसे बेहतर बनाने के लिए सरकार भी प्रयासरत है. सारी कमियों को दूर कर नौनिहालों को अच्छी तालिम देने की कोशिश हो रही है, लेकिन इन सारे प्रयासों को कुछ शिक्षक अपनी करतूतों से धत्ता साबित कर देते हैं. मामला सहरसा का है, जहां स्कूल के प्रिंसिपल ठाठ से क्लास रुम में बैठे हैं और बच्चे उनके सिर के बाल से जूं निकाल रहे हैं, मालिश कर रहे हैं.
पढ़ें- स्वच्छ भारत अभियान की उड़ रही धज्जियां, प्रिंसिपल ने स्कूल के शौचालय में लगाया ताला
इस स्कूल में बच्चों से टीचर निकलवाते हैं जूं: गुरुजी की इस हरकत का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है. मामला ईटहरी प्राथमिक विद्यालय मकदमपुर का बताया जाता है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि प्रिंसिपल आराम से कुर्सी पर विराजमान हैं. इतना ही नहीं छात्र से जूं निकलवाते समय गुरुजी मोबाइल पर रील्स भी देख रहे हैं.
पढ़ाने की बजाए गुरुजी देखते हैं रील्स: जानकारी के अनुसार प्रिंसिपल का नाम मोहम्मद गफ्फार है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे प्रिंसिपल क्लास रूम के टेबल पर पैर रखकर बैठे हुए हैं. वहीं एक बच्चा उनके सिर से जूं निकालने में व्यस्त है. जूं मिलते ही सर के कानों से पास ले जाकर उसे मारता भी है. इस दौरान वह प्रिंसिपल सर को मसाज भी दे रहा है.
क्लास में छात्रों की संख्या कम: वायरल वीडियो में क्लास रुम में बच्चों की संख्या भी काफी कम दिख रही है. अब जब पढ़ाई ही नहीं होती तो ऐसे में बच्चों को स्कूल आने का मन भी कैसे करेगा? क्लास में बमुश्किल 6-7 बच्चे दिख रहे हैं.
लाख कोशिशों के बावजूद नहीं सुधर रहे हालात: एक तरफ शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए विभाग की ओर से कई तरह के फरमान लाए जा रहे हैं. बेवजह स्कूल में मोबाइल के इस्तेमाल को भी प्रतिबंधित किया गया है ताकि बच्चों की पढ़ाई पर असर ना पड़े. वहीं सहरसा के इस स्कूल में गुरुजी सिर्फ कुर्सी तोड़ते हैं और वेतन उठाते हैं. ना तो इन्हें बच्चों के भविष्य की कोई चिंता है और ना ही किसी का डर. ऐसे में सहरसा का यह वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
प्रिंसिपल पर गिर सकती है गाज: वहीं वायरल वीडियो के आधार पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि कुमार ने पूरे मामले पर संज्ञान लिया है और स्पष्टीकरण मांगा गया है. बीडीओ ने पूछा है कि किस परिस्थिति में छात्रों से मसाज करवाया जा रहा था? वहीं बीईओ ने भी मामले को लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
"मामले पर संज्ञान लिया गया है. मामले की जांच जारी है. पड़ताल के बाद कार्रवाई की जाएगी."- विद्यानंद तिवारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी