ETV Bharat / bharat

मिर्जापुर: सक्तेशगढ़ आश्रम में बाबा ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या - मिर्जापुर की ताजा खबर

मिर्जापुर के चुनार थाना क्षेत्र में स्थित सक्तेशगढ़ आश्रम (Shakteshgarh Ashram Mirzapur) में एक बाबा ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. उसने आत्महत्या से पहले आश्रम के एक सेवादार को भी गोली मारकर घायल कर दिया है. फिलहाल घायल बाबा का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बाबा ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
बाबा ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
author img

By

Published : Jul 28, 2022, 5:03 PM IST

मिर्जापुर/चंदौली: चुनार थाना क्षेत्र स्थित स्वामी अड़गड़ानंद महाराज के सक्तेशगढ़ आश्रम (Shakteshgarh Ashram Mirzapur) में गुरुवार को एक बाबा ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या ( Baba Commits Suicide) कर ली. इससे पहले बाबा ने अड़गड़ानंद महाराज के करीबी सेवादार को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया, फिर खुद को गोली मारकर जीवनलीला समाप्त कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल सेवादार को अस्पताल पहुंचाया. वहीं आत्महत्या करने वाले बाबा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल घायल बाबा का चंदौली के अस्पताल में इलाज चल रहा है.

बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह आश्रम के ही जीवन बाबा ने आश्रम में घुसकर अवैध तमंचे से फायरिंग कर दी. इस दौरान अड़गड़ानंद महाराज के सेवादार आशीष बाबा गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद अपने आप को घिरता देख उसने खुद को भी गोली मार ली, जिसमें मौके पर ही उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि आत्महत्या से पहले उन्होंने आश्रम में कई राउंड फायरिंग की. इस दौरान आशीष बाबा के पेट में गोली लग गई और आंत में जाकर फंस गई. इसके बाद तत्काल आशीष बाबा को चंदौली के आईडी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल घटना के कारणों के बारे में खुलासा नहीं हो सका है.

जानकारी देते क्षेत्राधिकारी चुनार रामानंद राय

आश्रम के प्रमुख सेवादार प्रशांत सिंह ने बताया कि सुबह करीब पौने 8 बजे मालूम चला कि आश्रम में एक अपराधी घुस गया है, जिसने अपने दोनों हाथ में तमंचे ले रखे थे. सूचना पर आशीष महाराज उसको पकड़ने गए. उसने आशीष बाबा को गोली मार दी. सेवादार ने जीवन बाबा को अपराधी बताते हुए कहा कि इससे पहले भी वह एक सेवादार पर हमला कर चुका है, जिसका मुकदमा आश्रम की तरफ से दर्ज कराया गया था. ऐसा उसने क्यों किया ? यह वही जाने. वहीं आरडी मेमोरियल के प्रबंधक ने बताया कि आशीष बाबा के पेट में गोली लगी थी, जिसमें उनकी एक आंत फट गई थी. ऑपरेशन कर गोली निकाल दी गई है और अब वह खतरे से बाहर हैं.

यह भी पढ़ें: महिला पर हॉकी स्टिक से हमला, वीडियो देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे

सूत्रों के मुताबिक आशीष बाबा को गोली मारकर खुद आत्महत्या करने वाले जीवन बाबा उर्फ जीत(45) (छितरी, थाना सीहोर, जनपद शिवपुरी, मध्य प्रदेश निवासी) ने बुधवार को पीडीडीयू नगर रेलवे स्टेशन से गाड़ी बुक की थी. साधु सफेद कपड़ो में बुधवार को रेलवे स्टेशन स्थित टैक्सी स्टैंड पर पहुंचा था. इसके बाद उसने गाड़ी चालकों से किलोमीटर के हिसाब से भाड़ा बुक करने को कहा.

साधु ने बताया कि पहले उसे सक्तेशगढ़ आश्रम जाना है. वहां काम नहीं होने पर घोरावल आश्रम के लिए रवाना होगा. इस घटना के बाद पुलिस चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही पुलिस आश्रम के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर मौजूद है.

बताते दें कि स्वामी अड़गड़ानंद महाराज के आश्रम (Adgadanand Maharaj Ashram) में देश-प्रदेश के बड़े नेता और अधिकारी भी आ चुके हैं. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, वर्तमान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जैसे लोगों ने आश्रम पहुंचकर स्वामी अड़गड़ानंद महाराज से आशीर्वाद लिया है. स्वामी अड़गड़ानंद महाराज आश्रम का आश्रम चर्चित आश्रम है, जहां बुधवार को यह घटना हुई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मिर्जापुर/चंदौली: चुनार थाना क्षेत्र स्थित स्वामी अड़गड़ानंद महाराज के सक्तेशगढ़ आश्रम (Shakteshgarh Ashram Mirzapur) में गुरुवार को एक बाबा ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या ( Baba Commits Suicide) कर ली. इससे पहले बाबा ने अड़गड़ानंद महाराज के करीबी सेवादार को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया, फिर खुद को गोली मारकर जीवनलीला समाप्त कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल सेवादार को अस्पताल पहुंचाया. वहीं आत्महत्या करने वाले बाबा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल घायल बाबा का चंदौली के अस्पताल में इलाज चल रहा है.

बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह आश्रम के ही जीवन बाबा ने आश्रम में घुसकर अवैध तमंचे से फायरिंग कर दी. इस दौरान अड़गड़ानंद महाराज के सेवादार आशीष बाबा गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद अपने आप को घिरता देख उसने खुद को भी गोली मार ली, जिसमें मौके पर ही उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि आत्महत्या से पहले उन्होंने आश्रम में कई राउंड फायरिंग की. इस दौरान आशीष बाबा के पेट में गोली लग गई और आंत में जाकर फंस गई. इसके बाद तत्काल आशीष बाबा को चंदौली के आईडी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल घटना के कारणों के बारे में खुलासा नहीं हो सका है.

जानकारी देते क्षेत्राधिकारी चुनार रामानंद राय

आश्रम के प्रमुख सेवादार प्रशांत सिंह ने बताया कि सुबह करीब पौने 8 बजे मालूम चला कि आश्रम में एक अपराधी घुस गया है, जिसने अपने दोनों हाथ में तमंचे ले रखे थे. सूचना पर आशीष महाराज उसको पकड़ने गए. उसने आशीष बाबा को गोली मार दी. सेवादार ने जीवन बाबा को अपराधी बताते हुए कहा कि इससे पहले भी वह एक सेवादार पर हमला कर चुका है, जिसका मुकदमा आश्रम की तरफ से दर्ज कराया गया था. ऐसा उसने क्यों किया ? यह वही जाने. वहीं आरडी मेमोरियल के प्रबंधक ने बताया कि आशीष बाबा के पेट में गोली लगी थी, जिसमें उनकी एक आंत फट गई थी. ऑपरेशन कर गोली निकाल दी गई है और अब वह खतरे से बाहर हैं.

यह भी पढ़ें: महिला पर हॉकी स्टिक से हमला, वीडियो देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे

सूत्रों के मुताबिक आशीष बाबा को गोली मारकर खुद आत्महत्या करने वाले जीवन बाबा उर्फ जीत(45) (छितरी, थाना सीहोर, जनपद शिवपुरी, मध्य प्रदेश निवासी) ने बुधवार को पीडीडीयू नगर रेलवे स्टेशन से गाड़ी बुक की थी. साधु सफेद कपड़ो में बुधवार को रेलवे स्टेशन स्थित टैक्सी स्टैंड पर पहुंचा था. इसके बाद उसने गाड़ी चालकों से किलोमीटर के हिसाब से भाड़ा बुक करने को कहा.

साधु ने बताया कि पहले उसे सक्तेशगढ़ आश्रम जाना है. वहां काम नहीं होने पर घोरावल आश्रम के लिए रवाना होगा. इस घटना के बाद पुलिस चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही पुलिस आश्रम के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर मौजूद है.

बताते दें कि स्वामी अड़गड़ानंद महाराज के आश्रम (Adgadanand Maharaj Ashram) में देश-प्रदेश के बड़े नेता और अधिकारी भी आ चुके हैं. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, वर्तमान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जैसे लोगों ने आश्रम पहुंचकर स्वामी अड़गड़ानंद महाराज से आशीर्वाद लिया है. स्वामी अड़गड़ानंद महाराज आश्रम का आश्रम चर्चित आश्रम है, जहां बुधवार को यह घटना हुई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.