मुंबई : बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाजे (Dismissed police officer Sachin Waze) ने एक जांच आयोग के सामने गवाही के दौरान मंगलवार को इस बात से इनकार किया कि उसने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (former Maharashtra home minister Anil Deshmukh) या उनके स्टाफ के किसी सदस्य को पैसे का भुगतान किया था.
वाजे ने इससे भी इनकार किया कि उसने मुंबई में बार और बार मालिकों से पैसे वसूले थे. वाजे फिलहाल न्यायमूर्ति केवी चांदीवाल आयोग (Justice K U Chandiwal Commission) के समक्ष गवाही दे रहा है. यह आयोग पुलिस के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह (former Mumbai police commissioner Param Bir Singh) द्वारा देशमुख के खिलाफ लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रहा है.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता ने इस साल अप्रैल में राज्य के गृह मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. देशमुख के वकील गिरिश कुलकर्णी (lawyer Girish Kulkarni ) की ओर से वाजे के साथ जिरह मंगलवार को भी जारी रही. पूछा गया कि क्या ऐसा कोई मौका आया था जब वाजे को देखमुख को पैसों का भुगतान करना पड़ा था तो वाजे ने कहा, 'नहीं.'
वाजे ने तत्कालीन गृह मंत्री के स्टाफ के किसी भी सदस्य को पैसे देने से इनकार किया है. पूछा गया कि देशमुख के सहायक कुंदन शिंदे (Kundan shinde) को उसने पैसे दिए तो वाजे ने कहा, 'मुझे याद नहीं.'
सवाल किया गया कि क्या तत्कालीन गृह मंत्री के कार्यालय से किसी ने उससे बार या बार मालिकों से पैसे लेने को कहा था तो वाजे ने कहा, 'मुझे याद नहीं.'
उसने बार या बार से संबंधित लोगों से पैसे लेने से भी इनकार किया है. वाजे से यह भी पूछा गया कि अपराध खुफिया इकाई (सीआईयू) में मामलों की जांच के दौरान गृह मंत्रालय या किसी राजनीतिक पार्टी ने किसी तरह का हस्तक्षेप किया तो उसने इससे इनकार किया.
बाद में जांच आयोग ने मामले को 21 दिसंबर के लिए सूचीबद्ध कर दिया और स्थगन का आग्रह करने पर देशमुख पर 15,000 रुपये का जुर्माना लगाया. इससे पहले, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष अपने बयान में, वाजे ने आरोप लगाया था कि देशमुख ने उसे बार और होटल मालिकों से पैसे लेने के लिए कहा था. उसने यह भी दावा किया था कि देशमुख हाई-प्रोफाइल मामलों की जांच में निर्देश देते थे.
वाजे ने आरोप लगाया था कि अक्टूबर 2020 में देशमुख के आवास 'दिनेश्वरी' में हुई एक बैठक के दौरान राकांपा नेता ने उसे 1,750 बार और रेस्तरां की सूची दी और उनसे तीन-तीन लाख रुपये लेने को कहा.ईडी के सामने अपने बयान में, वाजे ने यह भी उल्लेख किया था कि उसने बार से एकत्र किए पैसे को देशमुख के निजी सहायक कुंदन शिंदे को सौंपा था.
उसका बयान केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा दाखिल आरोपपत्र का हिस्सा है. ईडी ने धन शोधन के संबंध में मामले की जांच की थी. देशमुख को ईडी ने गिरफ्तार किया था और वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में है. मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह के आरोपों के आधार पर 21 अप्रैल को सीबीआई द्वारा देशमुख और उनके सहयोगियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद प्रवर्तन निदेशाल ने अपनी जांच शुरू की थी.
वाजे मुंबई पुलिस में सहायक निरीक्षक था लेकिन उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh ambani) के घर के पास एक कार से विस्फोटक मिलने के मामले में उसे मार्च में गिरफ्तार किया गया था और बाद में उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था.
इस समय सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय दोनों ही सिंह द्वारा देशमुख के विरुद्ध लगाए गए आरोपों की जांच कर रहा है.
(पीटीआई भाषा)