ETV Bharat / bharat

पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर पहुंचे झालाना लेपर्ड रिजर्व, शॉर्ट विजिट कर लौटे - Rajasthan hindi news

पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर शुक्रवार को रणथंभोर से झालाना लेपर्ड रिजर्व (Sachin Tendulkar reaches Jhalana Leopard Reserve) पहुंचे. इस दौरान मौसम खराब होने के कारण वह जंगल सफारी नहीं कर सके और वापस लौट गए.

jhalana leopard reserve, Sachin Tendulkar Jhalana visit
पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर पहुंचे झालाना लेपर्ड रिजर्व.
author img

By

Published : Nov 11, 2022, 6:23 PM IST

जयपुर. भारत रत्न मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर जयपुर के झालाना लेपर्ड रिजर्व (Sachin Tendulkar reaches Jhalana Leopard Reserve) पहुंचे. झालाना पहुंचने पर वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ वन्यजीव प्रेमियों ने सचिन तेंदुलकर का स्वागत किया. तेंदुलकर झालाना सफारी तो नहीं कर पाए लेकिन शॉर्ट विजिट कर वापस रवाना हो गए. सचिन तेंदुलकर का गुरुवार को झालाना लेपर्ड सफारी करने का कार्यक्रम था, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से वह सफारी नहीं कर पाए. शुक्रवार दोपहर को झालाना लेपर्ड रिजर्व के इंटरप्रिटेशन सेंटर का विजिट करने के बाद वह वापस एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए.

झालाना रेंजर जनेश्वर चौधरी के मुताबिक शुक्रवार दोपहर को भारत रत्न व पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर झालाना (jhalana leopard reserve) पहुंचे. झालाना इंटरप्रिटेशन सेंटर को देखा और लेपर्ड्स के बारे में जानकारी भी ली. तेंदुलकर गुरुवार को रणथम्भोर से जयपुर पहुंचे थे. गुरुवार शाम की सफारी में झालाना विजिट करने का कार्यक्रम था, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से कार्यक्रम बदला गया था. सचिन तेंदुलकर ने अपनी पत्नी अंजलि तेंदुलकर का 55 वां जन्मदिन जयपुर में सेलिब्रेट किया था. इससे पहले सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि तेंदुलकर भी राजस्थान घूमने आई थी. अंजली तेंदुलकर ने जयपुर के झालाना लेपर्ड सफारी का भी लुत्फ उठाया था.

पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर पहुंचे झालाना लेपर्ड रिजर्व.

पढ़ें. 'गॉड ऑफ क्रिकेट' सचिन तेंदुलकर पहुंचे राजस्थान, रणथंभोर में मनाएंगे पत्नी अंजलि का जन्मदिन

वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट सुनील मेहता 3 दिन से सचिन तेंदुलकर के साथ मेजबान के तौर पर थे. रणथंभोर टाइगर रिजर्व में उन्होंने बाघों का दीदार किया. सचिन तेंदुलकर ने 2 दिन रणथंभोर में टाइगर सफारी का लुफ्त उठाया. गुरुवार शाम को तेंदुलकर रणथंभोर से जयपुर पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने जयपुर के एक होटल में अंजलि तेंदुलकर का जन्मदिन सेलिब्रेट किया. हैप्पी बर्थडे सॉन्ग के बीच तेंदुलकर केक काटने की सेरेमनी में नजर आए.

उसके बाद शुक्रवार दोपहर को वह झालाना पहुंचे जहां पर स्टेट वाइल्ड लाइफ बोर्ड के सदस्य सुनील मेहता, डीसीएफ कपिल चंद्रावल, एसीएफ बाला मुरूगन, रघुवीर मीणा, रेंजर जनेश्वर चौधरी, फॉरेस्टर जोगेंद्र सिंह शेखावत, कृष्ण कुमार, विकास मीणा, वाइल्डलाइफ बोर्ड के सदस्य धीरेंद्र गोदा, धीरज कपूर समेत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वागत किया.

जयपुर. भारत रत्न मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर जयपुर के झालाना लेपर्ड रिजर्व (Sachin Tendulkar reaches Jhalana Leopard Reserve) पहुंचे. झालाना पहुंचने पर वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ वन्यजीव प्रेमियों ने सचिन तेंदुलकर का स्वागत किया. तेंदुलकर झालाना सफारी तो नहीं कर पाए लेकिन शॉर्ट विजिट कर वापस रवाना हो गए. सचिन तेंदुलकर का गुरुवार को झालाना लेपर्ड सफारी करने का कार्यक्रम था, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से वह सफारी नहीं कर पाए. शुक्रवार दोपहर को झालाना लेपर्ड रिजर्व के इंटरप्रिटेशन सेंटर का विजिट करने के बाद वह वापस एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए.

झालाना रेंजर जनेश्वर चौधरी के मुताबिक शुक्रवार दोपहर को भारत रत्न व पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर झालाना (jhalana leopard reserve) पहुंचे. झालाना इंटरप्रिटेशन सेंटर को देखा और लेपर्ड्स के बारे में जानकारी भी ली. तेंदुलकर गुरुवार को रणथम्भोर से जयपुर पहुंचे थे. गुरुवार शाम की सफारी में झालाना विजिट करने का कार्यक्रम था, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से कार्यक्रम बदला गया था. सचिन तेंदुलकर ने अपनी पत्नी अंजलि तेंदुलकर का 55 वां जन्मदिन जयपुर में सेलिब्रेट किया था. इससे पहले सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि तेंदुलकर भी राजस्थान घूमने आई थी. अंजली तेंदुलकर ने जयपुर के झालाना लेपर्ड सफारी का भी लुत्फ उठाया था.

पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर पहुंचे झालाना लेपर्ड रिजर्व.

पढ़ें. 'गॉड ऑफ क्रिकेट' सचिन तेंदुलकर पहुंचे राजस्थान, रणथंभोर में मनाएंगे पत्नी अंजलि का जन्मदिन

वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट सुनील मेहता 3 दिन से सचिन तेंदुलकर के साथ मेजबान के तौर पर थे. रणथंभोर टाइगर रिजर्व में उन्होंने बाघों का दीदार किया. सचिन तेंदुलकर ने 2 दिन रणथंभोर में टाइगर सफारी का लुफ्त उठाया. गुरुवार शाम को तेंदुलकर रणथंभोर से जयपुर पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने जयपुर के एक होटल में अंजलि तेंदुलकर का जन्मदिन सेलिब्रेट किया. हैप्पी बर्थडे सॉन्ग के बीच तेंदुलकर केक काटने की सेरेमनी में नजर आए.

उसके बाद शुक्रवार दोपहर को वह झालाना पहुंचे जहां पर स्टेट वाइल्ड लाइफ बोर्ड के सदस्य सुनील मेहता, डीसीएफ कपिल चंद्रावल, एसीएफ बाला मुरूगन, रघुवीर मीणा, रेंजर जनेश्वर चौधरी, फॉरेस्टर जोगेंद्र सिंह शेखावत, कृष्ण कुमार, विकास मीणा, वाइल्डलाइफ बोर्ड के सदस्य धीरेंद्र गोदा, धीरज कपूर समेत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वागत किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.