उदयपुर : प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट बुधवार को मेवाड़ के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने डबोक स्थित एक फार्म हाउस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात की. कार्यकर्ताओं ने पायलट का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. पायलट वल्लभनगर विधायक प्रीति शक्तावत की पुत्री के विवाह समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए.
पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने मीडिया से बातचीत करते हुए मोदी सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला. पायलट ने इशारों-इशारों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को समझाया कि चिंता मत करो. मैं राजस्थान छोड़कर कहीं नहीं जा रहा. पायलट ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार चुनावी कैलेंडर को देख कर काम कर रही है.
सचिन पायलट ने कहा कि मोदी सरकार ने 7 साल में बड़े-बड़े वादे किए. महंगाई कम करने करप्शन को खत्म करने की बात कही लेकिन सिर्फ बातें ही नजर आती है. राफेल खरीद की हकीकत सामने आ रही है. धीरे-धीरे सब खुलासे होंगे.
मोदी सरकार के 7 साल के दौरान पेट्रोल- डीजल ₹100 पार हो गया. हाल ही में कुछ राज्य में चुनाव में इसलिए रेट कम की गई है. इस बीच विकास के बात करने वाली सरकार दिल्ली में बैठी है.लेकिन उन्होंने हर मोर्चे पर विफल हो कर अपने आप को दिखाया है. इसलिए केंद्र की मोदी सरकार को अगर कोई चुनौती दे सकता है तो वह कांग्रेस है. हम लोग लगातार कार्यक्रमों के माध्यम से जनता से आवाज उठा रहे हैं. मोदी सरकार ने खौफ का माहौल पैदा कर दिया इसलिए कोई लोग बोल नहीं रहे हैं.
PM मोदी नौटंकी करने में माहिर
पायलट ने कहा कि जनता महंगाई से त्रस्त लेकिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के अलावा अन्य नेता धार्मिक बातें करते हैं. जिससे टकराव की स्थिति पैदा करना. इस तरह की बातें किसी अभिनेता या अन्य नेता से दिलवा देना, ताकि मीडिया में छाए रहे. जनता महंगाई से परेशान है. केंद्र सरकार विकास के काम को छोड़कर नौटंकी करने में माहिर है. पायलट ने कहा कि 2023 विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी.
यह भी पढ़ें-'हिंदू' धर्म का व 'हिंदुत्व' राजनीति का विचार है, दोनों को आपस में जोड़ना गलत : शशि थरूर
सोनिया गांधी जिम्मेदारी देगीं, उसे पूरी निष्ठा से निभाऊंगा
जब मीडिया ने पायलट से पूछा कि राजनीतिक नियुक्तियां और मंत्रिमंडल विस्तार में देरी हुई है. इसके जवाब में पायलट ने कहा कि दुर्भाग्यवश विलंब हुआ है. कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जो कमेटी बनाई थी उसे सवा साल से अधिक का वक्त हो चुका है. पिछले दिनों मेरी सोनिया गांधी और अन्य नेताओं से मुलाकात हुई थी.
पायलट ने कहा कि मुझे जो भी पार्टी नेतृत्व ने जिम्मेदारी दी, मैंने निभाई. भविष्य में मुझे पार्टी जो जिम्मेदारी देगी उसे पूरी निष्ठा से निभाऊंगा. वहीं मुख्यमंत्री के शिक्षकों से ट्रांसफर में पैसे लेने की बात पर भी पायलट ने कहा कि पूरा घटनाक्रम के बाद शिक्षा मंत्री ने भी अपनी बात रखी है.