ETV Bharat / bharat

गणेश मूर्ति विसर्जन के बाद बोलीं रूबी खान, फतवे जारी कर रोकने वालों के मुंह पर पड़ा है जोरदार तमाचा - BJP leader Ruby Khan

अलीगढ़ में गणेश मूर्ति विसर्जन के बाद बीजेपी नेता रूबी खान ने कट्टरपंथियों पर निशाना साधा है. रूबी खान ने कहा कि जो लोग फतवा जारी कर उन्हें रोकना चाहते थे. उनके मुंह पर जोरदार तमाचा पड़ चुका है.

Etv Bharat
ruby khan immerses ganesh idol
author img

By

Published : Sep 7, 2022, 11:52 AM IST

अलीगढ़: जनपद के नरोरा गंगा घाट पर गणेशजी की मूर्ति विसर्जन करने के बाद रूबी खान ने कट्टरपंथियों को जमकर लताड़ा. उन्होंने कहा कि जो लोग फतवा जारी कर रोकना चाहते थे. उनके मुंह पर जोरदार तमाचा पड़ चुका है. मैंने अपने काम को अंजाम तक पहुंचा दिया है. फतवा जारी करने वालों से मैंने कहा था कि रोक सको तो रोक लो. मैंने गणेश भगवान की प्रतिमा का धूमधाम से विसर्जन किया है.

जानकारी देतीं रूबी खान

बीजेपी नेता रूबी आसिफ खान घर में गणेश की मूर्ति स्थापित करने के आज आठवें दिन पुलिस सुरक्षा के बीच मूर्ति विसर्जन के लिए घर से निकली. जहां नरोरा घाट पहुंचकर उन्होंने भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन किया. इस दौरान उनके साथ पुलिस की सिक्योरिटी भी मौजूद थी.

etv bharat
रूबी खान ने भगवान गणेश की मूर्ति का विसर्जन किया

कट्टरपंथियों पर हमला करते रूबी खान ने कहा कि 7 दिनों के बाद जो गणेशजी की मूर्ति घर में स्थापित की थी. उसे विसर्जित कर दिया है. जो मेरे खिलाफ फतवे जारी कर रहे थे. जो लोग मुझे रोकना चाहते थे. उनके मुंह पर जोरदार तमाचा पड़ गया है.

योगी सरकार से लगाई थीं सुरक्षा की गुहार
बता दें कि, घर में गणेश प्रतिमा स्थापित करने पर रूबी आसिफ खान के खिलाफ फतवा जारी होने के बाद उन्होंने सुरक्षा को लेकर प्रदेश सरकार से गुहार लगाई थी. इसके लिए उन्होंने सीएम योगी, डीजीपी, एडीजी, डीआईजी समेत एसएसपी को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की थी. रूबी खान ने सीएम पोर्टल पर भी ऑनलाइन शिकायत दर्ज की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि गणेश प्रतिमा रखने पर उनके खिलाफ कुछ मुल्ला-मौलवी फतवा जारी कर रहे हैं. कुछ अजनबी उनके घर के बाहर चक्कर लगा रहे हैं और बाहर निकलने पर कमेंटबाजी कर रहे हैं. उनके परिवार की जान को खतरा है, सुरक्षा मुहैया किए जाने की मेहरबानी करें.

इसे भी पढे़ं- रूबी खान ने बताया जान को खतरा, सीएम योगी से लगाई सुरक्षा की गुहार

अलीगढ़: जनपद के नरोरा गंगा घाट पर गणेशजी की मूर्ति विसर्जन करने के बाद रूबी खान ने कट्टरपंथियों को जमकर लताड़ा. उन्होंने कहा कि जो लोग फतवा जारी कर रोकना चाहते थे. उनके मुंह पर जोरदार तमाचा पड़ चुका है. मैंने अपने काम को अंजाम तक पहुंचा दिया है. फतवा जारी करने वालों से मैंने कहा था कि रोक सको तो रोक लो. मैंने गणेश भगवान की प्रतिमा का धूमधाम से विसर्जन किया है.

जानकारी देतीं रूबी खान

बीजेपी नेता रूबी आसिफ खान घर में गणेश की मूर्ति स्थापित करने के आज आठवें दिन पुलिस सुरक्षा के बीच मूर्ति विसर्जन के लिए घर से निकली. जहां नरोरा घाट पहुंचकर उन्होंने भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन किया. इस दौरान उनके साथ पुलिस की सिक्योरिटी भी मौजूद थी.

etv bharat
रूबी खान ने भगवान गणेश की मूर्ति का विसर्जन किया

कट्टरपंथियों पर हमला करते रूबी खान ने कहा कि 7 दिनों के बाद जो गणेशजी की मूर्ति घर में स्थापित की थी. उसे विसर्जित कर दिया है. जो मेरे खिलाफ फतवे जारी कर रहे थे. जो लोग मुझे रोकना चाहते थे. उनके मुंह पर जोरदार तमाचा पड़ गया है.

योगी सरकार से लगाई थीं सुरक्षा की गुहार
बता दें कि, घर में गणेश प्रतिमा स्थापित करने पर रूबी आसिफ खान के खिलाफ फतवा जारी होने के बाद उन्होंने सुरक्षा को लेकर प्रदेश सरकार से गुहार लगाई थी. इसके लिए उन्होंने सीएम योगी, डीजीपी, एडीजी, डीआईजी समेत एसएसपी को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की थी. रूबी खान ने सीएम पोर्टल पर भी ऑनलाइन शिकायत दर्ज की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि गणेश प्रतिमा रखने पर उनके खिलाफ कुछ मुल्ला-मौलवी फतवा जारी कर रहे हैं. कुछ अजनबी उनके घर के बाहर चक्कर लगा रहे हैं और बाहर निकलने पर कमेंटबाजी कर रहे हैं. उनके परिवार की जान को खतरा है, सुरक्षा मुहैया किए जाने की मेहरबानी करें.

इसे भी पढे़ं- रूबी खान ने बताया जान को खतरा, सीएम योगी से लगाई सुरक्षा की गुहार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.