नागपुर : आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने से विकास का रास्ता सबके लिए खुल गया है. पहले 370 के आड़ में जम्मू और लद्दाख के साथ भेदभाव होता था, अब वो भेदभाव नहीं है.
आरएसएस प्रमुख ने कहा कि कश्मीर घाटी भी अब सीधा विकास का लाभ ले रही है. आतंकवादियों का डर भी समाप्त हो गया है. उन्होंने कहा कि 'मैंने जम्मू-कश्मीर का दौरा किया और वर्तमान स्थिति देखी. अनुच्छेद 370 हटने के बाद सभी के लिए विकास का रास्ता खुल गया है. अनुच्छेद 370 के बहाने जम्मू-लद्दाख में पहले भेदभाव किया जाता था. वह भेदभाव अब नहीं है.'
उन्होंने कहा कि उससे पहले कश्मीर घाटी के लिए जो किया गया उसका 80% राजनीतिक नेताओं की जेब में चला गया और लोगों तक नहीं पहुंचा. अब कश्मीर घाटी के लोगों को विकास और लाभ प्राप्त करने की सीधी पहुंच का अनुभव हो रहा है.
पढ़ें- राष्ट्रीय जनसंख्या नीति की हो समीक्षा, सीमा पार घुसपैठ पर लगे लगाम : सरसंघचालक