भुवनेश्वर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सर संघचालक मोहन भागवत आज ओडिशा दौरे पर जाएंगे. उनका यह दौरा पांच दिवसीय है. सूत्रों ने यह जानकारी दी.
सूत्रों ने बताया कि भागवत आज शाम को भुवनेश्वर पहुंचेंगे.
इस दौरान भागवत का ओडिशा के आरएसएस नेताओं के साथ संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा करेंगे. इसके अलावा मोहन भावगत जगन्नाथ का दर्शन भी करेंगे.
यह भी पढ़ें- विकेंद्रीकृत उत्पादन से भारतीय अर्थव्यवस्था को मिलेगी मदद : मोहन भागवत
वहीं, 26 अगस्त को गोवर्धन पीठ में भागवत शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती से मुलाकात करेंगे.