ETV Bharat / bharat

सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत नए संसद भवन पर अब तक 480 करोड़ रुपये खर्च: केंद्र - central vista avenue redevelopment work

राज्यसभा में एमडीएमके के सांसद द्वारा किये गए एक सवाल के जवाब में आवास और शहरी मामलों के मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि आम केंद्रीय सचिवालय की बिल्डिंग नंबर- 1, 2 और 3 का तीन फीसदी काम पूरा हो चुका है, जिसमें 243 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं. वहीं, इसके साथ ही सेंट्रल विस्टा एवेन्यू के पुनर्विकास (central vista avenue redevelopment work) का भी 80 फीसदी कार्य खत्म हो चुका है. इसमें 441 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.

सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट
सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट
author img

By

Published : Mar 21, 2022, 8:12 PM IST

नई दिल्ली : मोदी सरकार के महत्वाकांक्षी सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट (central vista project) के तहत नए संसद भवन के निर्माण (new Parliament building under the central vista project) पर अब तक 480 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं, जिसमें 44 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. यह जानकारी सरकार ने सोमवार को संसद में दी. आवास और शहरी मामलों के मंत्री कौशल किशोर ने राज्यसभा में जानकारी दी है कि उपाध्यक्ष के एन्क्लेव के निर्माण में अब तक नौ करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं, जिसमें केवल तीन प्रतिशत कार्य ही आगे बढ़ पाया है.

राज्यसभा में एमडीएमके के सांसद द्वारा किये गए एक सवाल के जवाब में आवास और शहरी मामलों के मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि आम केंद्रीय सचिवालय की बिल्डिंग नंबर- 1, 2 और 3 का तीन फीसदी काम पूरा हो चुका है, जिसमें 243 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं. वहीं, इसके साथ ही सेंट्रल विस्टा एवेन्यू के पुनर्विकास (central vista avenue redevelopment work) का भी 80 फीसदी कार्य खत्म हो चुका है. इसमें 441 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. मंत्री कौशल किशोर ने आगे कहा कि सरकार का अनुमान है कि साल 2022-23 के लिए सेंट्रल विस्टा मास्टर प्लान के तहत 2285 करोड़ रुपये खर्च होने का आकलन किया गया है.

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, साल 2020-21 में 429.55 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. सरकार का अनुमान है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में 1423.00 करोड़ रुपये खर्च हो सकते हैं और वर्ष 2022-23 में 2285 करोड़ रुपये संभावित व्यय हो सकता है. उन्होंने कहा कि सभी परियोजनाओं की निगरानी आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय तथा केंद्रीय लोक निर्माण विभाग की ओर से साप्ताहिक आधार पर नियमित रूप से की जाती है.

पढ़ें : संस्कृति मंत्रालय ने कहा- सेंट्रल विस्टा परियोजना के कारण NCPA प्रोजेक्ट जारी रखना 'संभव नहीं'

बता दें कि विजय चौक से इंडिया गेट तक राजपथ सहित पूरे सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का पुनर्विकास कार्य जारी है. परियोजना के प्रमुख अंश पेडेस्ट्रियन अंडरपास, सार्वजनिक सुविधाएं, पार्किंग, लॉन का पुनर्विकास, जल निकायों का नवीनीकरण, पैदल मार्ग, प्रकाश व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे, सिंचाई प्रणाली आदि हैं. सरकार के मुताबिक, सेंट्रल विस्टा एवेन्यू प्रोजेक्ट का कार्य पूरा करने की समयसीमा इस साल मई तक है. वहीं, अक्टूबर 2022 तक नए संसद भवनों के निर्माण कार्य खत्म करने की समयसीमा निर्धारित की गई है.

नई दिल्ली : मोदी सरकार के महत्वाकांक्षी सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट (central vista project) के तहत नए संसद भवन के निर्माण (new Parliament building under the central vista project) पर अब तक 480 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं, जिसमें 44 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. यह जानकारी सरकार ने सोमवार को संसद में दी. आवास और शहरी मामलों के मंत्री कौशल किशोर ने राज्यसभा में जानकारी दी है कि उपाध्यक्ष के एन्क्लेव के निर्माण में अब तक नौ करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं, जिसमें केवल तीन प्रतिशत कार्य ही आगे बढ़ पाया है.

राज्यसभा में एमडीएमके के सांसद द्वारा किये गए एक सवाल के जवाब में आवास और शहरी मामलों के मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि आम केंद्रीय सचिवालय की बिल्डिंग नंबर- 1, 2 और 3 का तीन फीसदी काम पूरा हो चुका है, जिसमें 243 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं. वहीं, इसके साथ ही सेंट्रल विस्टा एवेन्यू के पुनर्विकास (central vista avenue redevelopment work) का भी 80 फीसदी कार्य खत्म हो चुका है. इसमें 441 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. मंत्री कौशल किशोर ने आगे कहा कि सरकार का अनुमान है कि साल 2022-23 के लिए सेंट्रल विस्टा मास्टर प्लान के तहत 2285 करोड़ रुपये खर्च होने का आकलन किया गया है.

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, साल 2020-21 में 429.55 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. सरकार का अनुमान है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में 1423.00 करोड़ रुपये खर्च हो सकते हैं और वर्ष 2022-23 में 2285 करोड़ रुपये संभावित व्यय हो सकता है. उन्होंने कहा कि सभी परियोजनाओं की निगरानी आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय तथा केंद्रीय लोक निर्माण विभाग की ओर से साप्ताहिक आधार पर नियमित रूप से की जाती है.

पढ़ें : संस्कृति मंत्रालय ने कहा- सेंट्रल विस्टा परियोजना के कारण NCPA प्रोजेक्ट जारी रखना 'संभव नहीं'

बता दें कि विजय चौक से इंडिया गेट तक राजपथ सहित पूरे सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का पुनर्विकास कार्य जारी है. परियोजना के प्रमुख अंश पेडेस्ट्रियन अंडरपास, सार्वजनिक सुविधाएं, पार्किंग, लॉन का पुनर्विकास, जल निकायों का नवीनीकरण, पैदल मार्ग, प्रकाश व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे, सिंचाई प्रणाली आदि हैं. सरकार के मुताबिक, सेंट्रल विस्टा एवेन्यू प्रोजेक्ट का कार्य पूरा करने की समयसीमा इस साल मई तक है. वहीं, अक्टूबर 2022 तक नए संसद भवनों के निर्माण कार्य खत्म करने की समयसीमा निर्धारित की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.