मुंबई : रीढ़ की हड्डी की मांसपेशियों की एक दुर्लभ आनुवांशिक बीमारी से जूझ रहे पांच महीने के धीरजराज को इस बीमारी से बचाने के लिए 16 करोड़ रुपये का इंजेक्शन लगाकर उसकी जान बचा ली गई. इस पर बच्चे के माता-पिता ने दानदाताओं को धन्यवाद दिया है.
इस संबंध में ईटीवी भारत से बात करते हुए बच्चे के माता-पिता ने देश के उन सैकड़ों लोगों के प्रति अपना आभार जताया है जिन्होंने इलाज के लिए धन दिया. इससे बाद मुंबई के पी डी हिंदुजा अस्पताल में धीरजराज राठौड़ को इंजेक्शन लगाया गया. इलाज काफी महंगा होने से बच्चे के अभिभावक उसका इलाज करवा पाने में असमर्थ थे. इसके बाद राठौड़ परिवार ने मीडिया के माध्यम से बच्चे के इलाज के लिए लोगों से धन देने की अपील की थी.
पढ़ें - कोरोना संक्रमित आसाराम जोधपुर एम्स में शिफ्ट
इस पर गुजरात समेत देश भर से लोगों ने धन जुटाने में योगदान दिया और 71 दिनों के भीतर 16,24,35,655 रुपये एकत्र किए गए. वहीं केंद्र सरकार ने 16 करोड़ रुपये के इंजेक्शन पर उत्पाद शुल्क माफ कर दिया. इस तरह सामूहिक प्रयासों से धीरजराज को नया जीवन मिल गया. धीरजराज के पिता राजदीपसिंह राठौड़ ने मदद करने वालों के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त की. उन्होंने हिंदुजा अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों को भी धन्यवाद दिया.