गुवाहाटी : असम राज्य चिड़ियाघर-सह-वानस्पतिक उद्यान (Assam State Zoo-cum-Botanical Garden in Guwahati) में रॉयल बंगाल के दो शावकों (Two Royal Bengal cubs born) का जन्म हुआ. चिड़ियाघर के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि बाघिन काजी (Royal Bengal tigress Kazi) ने शनिवार को दो शावकों को जन्म दिया. इन दो शावकों के साथ चिड़ियाघर में रॉयल बंगाल टाइगर की आबादी 9 हो गई है.
इससे पहले बाघिन काजी ने अगस्त 2020 में दो शावकों सुल्तान और सुरेश को जन्म दिया था, जो स्वस्थ हैं. असम राज्य चिड़ियाघर के डीएफओ डॉ. अश्विनी कुमार ने बताया कि पिंजरे के बाहर हीटर और बाड़े के अंदर पर्याप्त सूखा भूसा लगाकर उन्हें कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए सभी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं.
प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव), अमित सहाय ने कहा कि बाघिन की देखभाल की जा रही है. उसे पौष्टिक आहार दिया जा रहा है. लगभग 6-7 किलोग्राम मांस उसे भोजन में दिया जा रहा है. उन्होंने कहा, 'बाड़ के अंदर और आसपास साफ-सफाई पर ध्यान दिया जा रहा है ताकि मां और उसके शावकों को कोई बीमारी न हो.'
सहाय ने उम्मीद जताई कि इन नए शावकों के आने से चिड़ियाघर की ओर लोग और आकर्षित होंगे. इस बीच, वन अधिकारियों ने पर्यावरण और वन मंत्री परिमल शुक्लाबैद्य (Environment and Forest Minister Parimal Suklabaidya) से नवजात शावकों के नाम का सुझाव देने का अनुरोध किया है. शुक्लबैद्य ने चिड़ियाघर में काफी संख्या में जानवरों को नाम दिए हैं.
काजीरंगा में मस्ती करते दिखे रॉयल बंगाल टाइगर, देखें वीडियो
सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा रॉयल बंगाल टाइगर का ये वीडियो, आपने देखा क्या