ETV Bharat / bharat

कोर्ट ने संजय सिंह को राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की दी इजाजत, 'आप' ने जताया था भरोसा - आम आदमी पार्टी

Sanjay Singh to file nomination: आप सांसद संजय सिंह को कोर्ट ने दोबारा राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की इजाजत दे दी है. ये चुनाव 19 जनवरी को होगा. इससे पहले आम आदमी पार्टी ने उनके हस्ताक्षर लेने की अनुमति के लिए कोर्ट में एक आवेदन दायर किया था.

aam aadmi party
aam aadmi party
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 5, 2024, 12:18 PM IST

Updated : Jan 5, 2024, 12:55 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में कथित शराब घोटाले में ईडी द्वारा गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को दोबारा राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की इजाजत राउज एवेन्यू कोर्ट ने दे दी है. राज्यसभा सदस्य संजय सिंह का कार्यकाल इसी महीने 27 जनवरी को खत्म हो रहा है. वहीं दिल्ली की तीन राज्यसभा सीटों के लिए नौ जनवरी तक नामांकन करने की तारीख निर्धारित की गई है. इन सीटों के लिए 19 जनवरी को मतदान होगा.

दरअसल संजय सिंह के अलावा दिल्ली से सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता दो और राज्यसभा सदस्य हैं. इनका भी कार्यकाल 27 जनवरी को खत्म हो रहा है. लेकिन अभी पार्टी ने सिर्फ संजय सिंह को ही उम्मीदवार बनाया है. वहीं राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की इजाजत दिल्ली की रॉउज एवेन्यू कोर्ट ने दे दी है. अब संजय सिंह अपना नॉमिनेशन फाइल करेंगे. दिल्ली की तीनों राज्यसभा सीटें इस बार भी आम आदमी पार्टी के नाम हो सकती है, क्योंकि विधानसभा की 70 सीटों में से 62 सीटों पर आम आदमी पार्टी और 8 सीटों पर भाजपा विधायक हैं.

यह भी पढ़ें-आप सांसद संजय सिंह ने दिल्ली हाईकोर्ट का खटखटाया दरवाजा, जमानत की लगाई गुहार

उधर दिल्ली निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा की तीनों सीटों के लिए चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. 19 जनवरी को मतदान के बाद उसी दिन परिणाम की घोषणा हो जाएगी. दिल्ली सरकार ने परिवहन आयुक्त आशीष कुंद्रा को रिटर्निंग ऑफिसर और नीरज अग्रवाल को असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर बनाया है. दिल्ली की तीन राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव आयोग ने 22 दिसंबर को ही ऐलान किया था और दो जनवरी को इसकी अधिसूचना जारी की गई थी. इस चुनाव के लिए नौ जनवरी तक नामांकन दाखिल किया जा सकता है, जिसके बाद 10 जनवरी को नामांकन की जांच होगी. नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 12 जनवरी है. वहीं 19 जनवरी को सुबह 9 बजे से चुनाव शुरू होगा जो शाम 5 बजे तक चलेगा. राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग दिल्ली विधानसभा परिसर में होगी.

यह भी पढ़ें-सौरभ भारद्वाज का दावा, आज ही अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की तैयारी में थी ईडी

नई दिल्ली: दिल्ली में कथित शराब घोटाले में ईडी द्वारा गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को दोबारा राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की इजाजत राउज एवेन्यू कोर्ट ने दे दी है. राज्यसभा सदस्य संजय सिंह का कार्यकाल इसी महीने 27 जनवरी को खत्म हो रहा है. वहीं दिल्ली की तीन राज्यसभा सीटों के लिए नौ जनवरी तक नामांकन करने की तारीख निर्धारित की गई है. इन सीटों के लिए 19 जनवरी को मतदान होगा.

दरअसल संजय सिंह के अलावा दिल्ली से सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता दो और राज्यसभा सदस्य हैं. इनका भी कार्यकाल 27 जनवरी को खत्म हो रहा है. लेकिन अभी पार्टी ने सिर्फ संजय सिंह को ही उम्मीदवार बनाया है. वहीं राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की इजाजत दिल्ली की रॉउज एवेन्यू कोर्ट ने दे दी है. अब संजय सिंह अपना नॉमिनेशन फाइल करेंगे. दिल्ली की तीनों राज्यसभा सीटें इस बार भी आम आदमी पार्टी के नाम हो सकती है, क्योंकि विधानसभा की 70 सीटों में से 62 सीटों पर आम आदमी पार्टी और 8 सीटों पर भाजपा विधायक हैं.

यह भी पढ़ें-आप सांसद संजय सिंह ने दिल्ली हाईकोर्ट का खटखटाया दरवाजा, जमानत की लगाई गुहार

उधर दिल्ली निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा की तीनों सीटों के लिए चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. 19 जनवरी को मतदान के बाद उसी दिन परिणाम की घोषणा हो जाएगी. दिल्ली सरकार ने परिवहन आयुक्त आशीष कुंद्रा को रिटर्निंग ऑफिसर और नीरज अग्रवाल को असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर बनाया है. दिल्ली की तीन राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव आयोग ने 22 दिसंबर को ही ऐलान किया था और दो जनवरी को इसकी अधिसूचना जारी की गई थी. इस चुनाव के लिए नौ जनवरी तक नामांकन दाखिल किया जा सकता है, जिसके बाद 10 जनवरी को नामांकन की जांच होगी. नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 12 जनवरी है. वहीं 19 जनवरी को सुबह 9 बजे से चुनाव शुरू होगा जो शाम 5 बजे तक चलेगा. राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग दिल्ली विधानसभा परिसर में होगी.

यह भी पढ़ें-सौरभ भारद्वाज का दावा, आज ही अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की तैयारी में थी ईडी

Last Updated : Jan 5, 2024, 12:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.