नई दिल्ली: दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में खानपुर गांव के रहने वाले रोहताश चौधरी ने भारत के लिए एक कीर्तिमान बनाया है. रोहताश चौधरी अब दुनिया के सबसे ज्यादा पुशअप्स मारने वाले व्यक्ति बन गए हैं. उन्होंने शुक्रवार को अपनी पीठ पर साढ़े 36 किलो वजन रखकर 1 घंटे में 743 पुशअप्स मारे हैं. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के बाद चौधरी ने अपने इस रिकॉर्ड को दिल्ली पुलिस व देशवासियों को समर्पित किया है.
उन्होंने बताया कि वह पिछले दो-तीन साल से कड़ी मेहनत कर रहे थे. जब गेम स्टार्ट हुआ तो थोड़ा थकान भी थी. हालांकि, हौसले बुलंद थे. उन्हें अपने ऊपर विश्वास था. उन्होंने बताया कि साल 2021 में यह रिकॉर्ड स्पेन के खिलाड़ी ने बनाया था. आज रिकॉर्ड तोड़कर उन्हें बहुत खुशी मिल रही है. यह रिकॉर्ड सभी भारत के नागरिकों का रिकॉर्ड है.
चौधरी ने कहा कि आज मुझे बहुत अच्छा लगा. ताल कटोरा ग्राउंड में चारों तरफ भारत माता की जय के नारे लग रहे थे. खासतौर पर मैं अपने साथियों गुरुजनों और अपने भारतवासियों का धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने मुझे ऐसी ताकत दी. उन्होंने बताया कि उनके साथ साल 2007 में एक घटना हुई थी. वह पूरी तरह से इंजर्ड हो गए थे. उसके बाद साल 2015 में एक कनाडा के खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ा था. फिर उसके बाद इंग्लैंड के खिलाड़ी का भी रिकॉर्ड ब्रेक किया. आज स्पेन के खिलाड़ी का गिनीज वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड ब्रेक किया है.
![चौधरी ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-01-2024/del-ndl-01-vis-special-worldrecird-dl10018_12012024191250_1201f_1705066970_248.jpg)
चौधरी ने कहा कि आज स्वामी विवेकानंद की जयंती है. इसलिए मैं सभी देश के युवाओं से अपील करता हूं और उनसे निवेदन करता हूं कि अगर आप किसी भी लक्ष्य का पीछा करेंगे तो वह एक न एक दिन जरूर हासिल होगा. उसके लिए हमें एक गोल निर्धारित करना होता है. दिन प्रतिदिन मेहनत करनी होती है. गलत दिशाओं में न जाकर अच्छी बातों को ग्रहण करना पड़ता है.
उन्होंने कहा कि आज जो मैंने नया रिकॉर्ड बनाया है 1 घंटे के अंदर 743 पुशअप्स मैं बहुत ही खुश हूं. सभी लोग यहां पर खुश है. मैं इस जीत का श्रेय सभी देशवासियों को देता हूं. यह मेरी अकेले की जीत नहीं है. साथ ही यह जीत दिल्ली पुलिस के जवानों को समर्पित करता हूं. कोरोना काल के दौरान हमारे 79 जवान शहीद हुए थे. गिनीज वर्ल्ड का रिकॉर्ड की तरफ से सीनियर एग्जीक्यूटिव स्वप्न दांडेकर ने बताया कि भारत के लिए रोहताश चौधरी ने नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है उन्होंने 1 घंटे के भीतर 743 पुशअप्स मारे हैं.
बता दें, साल 2021 में 1 घंटे में अपनी पीठ पर 36.5 किलोग्राम वजन रखकर 537 पुशअप मार कर विश्व रिकॉर्ड स्पेन के एक खिलाड़ी द्वारा बनाया गया था. रोहताश चौधरी का यह देश के नाम नौवां वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इससे पहले वह आठ वर्ल्ड रिकॉर्ड देश के लिए बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें: सपने में आए राम भक्त हनुमान, आर्टिस्ट ने बनाया 108 चित्रों की रामचरितमानस, जानिए खासियत