ETV Bharat / bharat

फिल्मी स्टाइल में ज्वेलरी शोरूम में लूट, ₹1.8 करोड़ के गहने लेकर बदमाश फरार - robbery in jewellery showroom

उत्तराखंड के हरिद्वार में बदमाशों ने ज्वेलरी शोरूम (robbery in jewellery showroom) से एक करोड़ 80 लाख रुपये की लूटपाट की है. यह शोरूम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के घर से थोड़ी ही दूरी पर है. हरिद्वार एसएसपी ने लूट के मामले में उप-निरीक्षक उमेश कुमार को लाइन हाजिर किया है. साथ ही ज्वालापुर कोतवाली के कोतवाल को सात दिन का अल्टीमेटम दिया है.

ज्वेलरी शोरूम में लूट
ज्वेलरी शोरूम में लूट
author img

By

Published : Jul 9, 2021, 12:18 AM IST

हरिद्वार : उत्तराखंड में बदमाशों के अंदर शायद पुलिस का खौफ खत्म होता जा रहा है. तभी तो बदमाश दिनदहाड़े बड़ी-बड़ी वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं और पुलिस हाथ मलती रह जाती है. ऐसा ही एक मामला हरिद्वार जिले के ज्वालापुर थाना क्षेत्र से आया है. यहां दिनदहाड़े आधा दर्जन बदमाशों ने ज्वेलरी शोरूम (robbery in jewellery showroom) में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया.

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, बदमाश एक करोड़ 80 लाख रुपये की ज्वेलरी लूट कर फरार हो गए, जो हरिद्वार शहर में अब तक की सबसे बड़ी लूट है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पहुंची और बदमाशों की धरपकड़ के लिए नाकेबंदी भी की, लेकिन पुलिस को बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा.

ज्वेलरी शोरूम में लूट

जानकारी के मुताबिक, ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में शंकर आश्रम के पास मोरल तारा ज्वेलर्स का शोरूम है. यहां गुरुवार शाम को चार बजे के आसपास हथियार बंद बदमाश अंदर घुस आए और लूटपाट (Robbery in Haridwar) करने लगे.

बदमाशों को देखकर दुकान में बैठे ग्राहक भी सहम गए. करीब 10 मिनट तक बदमाश शोरूम के अंदर ही रहे और लूटपाट कर फरार हो गए. बदमाशों के जाने के बाद शोरूम मालिक ने पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है. बदमाशों की धरकपड़ के लिए इलाके में नाकेबंदी भी की गई, लेकिन लुटेरों का कुछ पता नहीं चल पाया है.

बदमाश पूरी प्लानिंग के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने आए थे. बदमाशों ने पहले शोरूम के बाहर मौजूद सुरक्षा गार्ड से सेनिटाइजर मांगा. सुरक्षा गार्ड सेनिटाइजर दे ही रहा था कि बदमाशों ने उसकी कनपटी पर पिस्टल तान दी. इसके बाकी के बदमाश हथियारों के साथ शोरूम में घुस गए. बदमाशों ने सबसे पहले शोरूम में मौजूद लोगों के हाथ-पैर बांधे और फिर लूटपाट शुरू की.

पढ़ें- पुलिस ने पकड़े यूपी के दो हथियार तस्कर, 7 पिस्टल और 1 तमंचा बरामद

बदमाशों की पहचान के लिए पुलिस शोरूम के भीतर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका है. सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही है.

वहीं हरिद्वार एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय भी मौके पर पहुंची. उन्होंने बताया कि बदमाशों की धरपकड़ के लिए कॉम्बिंग की जा रही है. लूटपाट करने के बाद बदमाश फरार हो गए. बाद में एक महिला ने जैसे-तैसे अपना मुंह खोला और पुलिस को सूचना दी.

एसएसपी हरिद्वार ने सुरक्षा में कमी और लूट की सूचना देरी से देने पर उप-निरीक्षक उमेश कुमार को लाइन हाजिर किया है. ज्वालापुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक चंद्र चंद्राकर नैथानी को अल्टीमेटम देते हुए सात दिन के अंदर मामले का खुलासा करने को कहा है. यदि सात दिन के अंदर लूट का खुलासा नहीं हुआ तो ज्वालापुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक पर भी गाज गिर सकती है.

हरिद्वार : उत्तराखंड में बदमाशों के अंदर शायद पुलिस का खौफ खत्म होता जा रहा है. तभी तो बदमाश दिनदहाड़े बड़ी-बड़ी वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं और पुलिस हाथ मलती रह जाती है. ऐसा ही एक मामला हरिद्वार जिले के ज्वालापुर थाना क्षेत्र से आया है. यहां दिनदहाड़े आधा दर्जन बदमाशों ने ज्वेलरी शोरूम (robbery in jewellery showroom) में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया.

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, बदमाश एक करोड़ 80 लाख रुपये की ज्वेलरी लूट कर फरार हो गए, जो हरिद्वार शहर में अब तक की सबसे बड़ी लूट है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पहुंची और बदमाशों की धरपकड़ के लिए नाकेबंदी भी की, लेकिन पुलिस को बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा.

ज्वेलरी शोरूम में लूट

जानकारी के मुताबिक, ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में शंकर आश्रम के पास मोरल तारा ज्वेलर्स का शोरूम है. यहां गुरुवार शाम को चार बजे के आसपास हथियार बंद बदमाश अंदर घुस आए और लूटपाट (Robbery in Haridwar) करने लगे.

बदमाशों को देखकर दुकान में बैठे ग्राहक भी सहम गए. करीब 10 मिनट तक बदमाश शोरूम के अंदर ही रहे और लूटपाट कर फरार हो गए. बदमाशों के जाने के बाद शोरूम मालिक ने पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है. बदमाशों की धरकपड़ के लिए इलाके में नाकेबंदी भी की गई, लेकिन लुटेरों का कुछ पता नहीं चल पाया है.

बदमाश पूरी प्लानिंग के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने आए थे. बदमाशों ने पहले शोरूम के बाहर मौजूद सुरक्षा गार्ड से सेनिटाइजर मांगा. सुरक्षा गार्ड सेनिटाइजर दे ही रहा था कि बदमाशों ने उसकी कनपटी पर पिस्टल तान दी. इसके बाकी के बदमाश हथियारों के साथ शोरूम में घुस गए. बदमाशों ने सबसे पहले शोरूम में मौजूद लोगों के हाथ-पैर बांधे और फिर लूटपाट शुरू की.

पढ़ें- पुलिस ने पकड़े यूपी के दो हथियार तस्कर, 7 पिस्टल और 1 तमंचा बरामद

बदमाशों की पहचान के लिए पुलिस शोरूम के भीतर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका है. सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही है.

वहीं हरिद्वार एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय भी मौके पर पहुंची. उन्होंने बताया कि बदमाशों की धरपकड़ के लिए कॉम्बिंग की जा रही है. लूटपाट करने के बाद बदमाश फरार हो गए. बाद में एक महिला ने जैसे-तैसे अपना मुंह खोला और पुलिस को सूचना दी.

एसएसपी हरिद्वार ने सुरक्षा में कमी और लूट की सूचना देरी से देने पर उप-निरीक्षक उमेश कुमार को लाइन हाजिर किया है. ज्वालापुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक चंद्र चंद्राकर नैथानी को अल्टीमेटम देते हुए सात दिन के अंदर मामले का खुलासा करने को कहा है. यदि सात दिन के अंदर लूट का खुलासा नहीं हुआ तो ज्वालापुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक पर भी गाज गिर सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.