पुंछ : जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम लाल शर्मा की कार में सोमवार को एक ट्रक ने टकर मार दी. इस हादसे में वह बाल-बाल बच गए. घटना उस समय की बताई जा रही है अखनूर-पुंछ मार्ग पर दूसरी ओर से रहा ट्रक कार से टकरा गया.
शर्मा सुरक्षित हैं, जबकि दुर्घटना में उनके निजी सहायक और कार के चालक सहित चार लोग घायल हो गए. एसएचओ अखनूर हिलाल अजहर के मुताबिक, शर्मा फोर्ड एंडेवर में थे और उन्हें तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.