ETV Bharat / bharat

आतंकियों ने CRPF जवान की आंखों में मिर्च पाउडर फेंका, राइफल छीनने की कोशिश - राइफल छीनने की कोशिश

जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने एक सीआरपीएफ जवान की आंखों मिर्च पाउडर झोंककर राइफल छीनने की कोशिश की. पुलिस और साथी जवानों ने मुस्तैदी से उनके मंंसूबे पर पानी फेर दिया. हालांकि आतंकी भाग निकले. इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है.

rifle-snatch-attempt-foiled-in-anantnag-jammu-kashmir
राइफल छीनने की कोशिश
author img

By

Published : Apr 26, 2022, 4:13 PM IST

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में मंगलवार को आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के एक जवान (CRPF personnel) की राइफल छीनने की कोशिश की (attempt to snatch rifle). पुलिस के मुताबिक जवान रेशीबाजार में ड्यूटी कर रहा था, इसी दौरान आतंकवादियों ने उसकी आंखों में मिर्च पाउडर फेंका और राइफल छीनने लगे.

हालांकि वहां मौजूद पुलिसकर्मियों समेत उसके साथियों ने इस कोशिश को नाकाम कर दिया. उन्होंने बताया कि आतंकवादी मौके से भागने में सफल रहे. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. सर्च ऑपरेशन चलाकर आतंकियों की तलाश की जा रही है. मंगलवार को ही बारामूला के पट्टन इलाके से प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े दो आतंकवादी पकड़े गए हैं.

अनंतनाग में सीआरपीएफ जवान की आंखों मिर्च पाउडर झोंका

इन आतंकियों के पास से हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए हैं. पिछले दिनों एक अधिकारी ने कहा था कि जम्मू कश्मीर में कुल 172 आतंकवादी सक्रिय हैं. इनमें 93 स्थानीय हैं और शेष 79 विदेशी हैं.

पढ़ें- जम्मू कश्मीर में जैश के दो आतंकवादी पकड़े गये

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में मंगलवार को आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के एक जवान (CRPF personnel) की राइफल छीनने की कोशिश की (attempt to snatch rifle). पुलिस के मुताबिक जवान रेशीबाजार में ड्यूटी कर रहा था, इसी दौरान आतंकवादियों ने उसकी आंखों में मिर्च पाउडर फेंका और राइफल छीनने लगे.

हालांकि वहां मौजूद पुलिसकर्मियों समेत उसके साथियों ने इस कोशिश को नाकाम कर दिया. उन्होंने बताया कि आतंकवादी मौके से भागने में सफल रहे. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. सर्च ऑपरेशन चलाकर आतंकियों की तलाश की जा रही है. मंगलवार को ही बारामूला के पट्टन इलाके से प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े दो आतंकवादी पकड़े गए हैं.

अनंतनाग में सीआरपीएफ जवान की आंखों मिर्च पाउडर झोंका

इन आतंकियों के पास से हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए हैं. पिछले दिनों एक अधिकारी ने कहा था कि जम्मू कश्मीर में कुल 172 आतंकवादी सक्रिय हैं. इनमें 93 स्थानीय हैं और शेष 79 विदेशी हैं.

पढ़ें- जम्मू कश्मीर में जैश के दो आतंकवादी पकड़े गये

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.