ETV Bharat / bharat

Tribute To Shane Warne: शेन वार्न को याद करके रो पड़े पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग - Legendary leg spinner Shane Warne

ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी और दिग्गज लेग स्पिनर शेन वार्न (Legendary leg spinner Shane Warne) का 4 मार्च को निधन हो गया. उनके प्रसंशकों और क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह खबर किसी बुरे सपने से कम नहीं थी. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Former Australia captain Ricky Ponting) ने अपने साथी रहे शेन वार्न को याद किया तो उनके आंसू नहीं थमे.

Ricky Ponting Breaks Down
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग
author img

By

Published : Mar 6, 2022, 10:24 PM IST

नई दिल्ली: महान लेग स्पिनर शेन वार्न (Legendary leg spinner Shane Warne) को याद करते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग (Former Australia captain Ricky Ponting) भावुक हो गये और उनकी आंखों से आंसू निकलने लगे. दरअसल, थाईलैंड में दिल का दौरा पड़ने के कारण 52 वर्षीय का अचानक निधन हो गया और वह अब हमारे बीच नहीं हैं. स्पिन के जादूगर के सम्मान में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने उनके लिए राजकीय अंतिम संस्कार की घोषणा की.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग, टीम के पूर्व साथी खिलाड़ी को याद करते हुए भावुक होकर रो पड़े. रिकी पोंटिंग के अनुसार जब उन्हें यह खबर मिली तो उनको काफी गहरा धक्का लगा और वह सदमे की स्थिति में आ गए. उन्होंने बताया कि वार्न के अचानक गुजरने की खबर पर उनको विश्वास नहीं हुआ. रिकी पोंटिंग और शेन वार्न एक दशक से अधिक समय तक टीम में साथ रहे हैं. पोंटिंग ने दिग्गज क्रिकेटर की प्रशंसा करते हुए उनको महान क्रिकेटर बताया. शेन वार्न काफी समय तक पोंटिंग की कप्तानी में खेले और इस जोड़ी ने कंगारू टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

यह भी पढ़ें- थाईलैंड पुलिस का दावा, शेन वार्न के कमरे में फर्श और तौलिये पर मिले थे खून के धब्बे

शेन वार्न का जन्म मेलबर्न में हुआ था. उनके निधन की खबर ने क्रिकेट जगत को हिला कर रख दिया है. पूर्व क्रिकेटरों सहित कई युवा खिलाड़ियों ने भी इस खबर पर दुःख व्यक्त किया. दुनियाभर के क्रिकेट खिलाड़ी और उनके प्रशंसक उनको याद करते हुए श्रृद्धांजलि दी है.

नई दिल्ली: महान लेग स्पिनर शेन वार्न (Legendary leg spinner Shane Warne) को याद करते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग (Former Australia captain Ricky Ponting) भावुक हो गये और उनकी आंखों से आंसू निकलने लगे. दरअसल, थाईलैंड में दिल का दौरा पड़ने के कारण 52 वर्षीय का अचानक निधन हो गया और वह अब हमारे बीच नहीं हैं. स्पिन के जादूगर के सम्मान में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने उनके लिए राजकीय अंतिम संस्कार की घोषणा की.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग, टीम के पूर्व साथी खिलाड़ी को याद करते हुए भावुक होकर रो पड़े. रिकी पोंटिंग के अनुसार जब उन्हें यह खबर मिली तो उनको काफी गहरा धक्का लगा और वह सदमे की स्थिति में आ गए. उन्होंने बताया कि वार्न के अचानक गुजरने की खबर पर उनको विश्वास नहीं हुआ. रिकी पोंटिंग और शेन वार्न एक दशक से अधिक समय तक टीम में साथ रहे हैं. पोंटिंग ने दिग्गज क्रिकेटर की प्रशंसा करते हुए उनको महान क्रिकेटर बताया. शेन वार्न काफी समय तक पोंटिंग की कप्तानी में खेले और इस जोड़ी ने कंगारू टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

यह भी पढ़ें- थाईलैंड पुलिस का दावा, शेन वार्न के कमरे में फर्श और तौलिये पर मिले थे खून के धब्बे

शेन वार्न का जन्म मेलबर्न में हुआ था. उनके निधन की खबर ने क्रिकेट जगत को हिला कर रख दिया है. पूर्व क्रिकेटरों सहित कई युवा खिलाड़ियों ने भी इस खबर पर दुःख व्यक्त किया. दुनियाभर के क्रिकेट खिलाड़ी और उनके प्रशंसक उनको याद करते हुए श्रृद्धांजलि दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.