ETV Bharat / bharat

कश्मीर में फिर बंद मोबाइल इंटरनेट सेवा, लोगों के एकत्रित होने पर पाबंदी जारी - Restrictions continue on people's gathering in kashmir

अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के निधन के बाद कश्मीर घाटी के ज्यादातर हिस्सों में लोगों के एकत्रित होने पर लगाई गई पाबंदी अभी भी जारी है. वहीं गत रात बहाल की गई इंटरनेट सेवाएं भी शनिवार सुबह फिर से बंद कर दी गईं. पढ़ें पूरी खबर...

मोबाइल इंटरनेट सेवा
मोबाइल इंटरनेट सेवा
author img

By

Published : Sep 4, 2021, 5:28 PM IST

Updated : Sep 4, 2021, 6:33 PM IST

श्रीनगर : अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के निधन के बाद कश्मीर घाटी के ज्यादातर हिस्सों में लोगों के एकत्रित होने पर लगाई गई पाबंदी अभी भी जारी है. वहीं गत रात बहाल की गई इंटरनेट सेवाएं भी शनिवार सुबह फिर से बंद कर दी गईं. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी.

बता दें, गिलानी (91) का लंबी बीमारी के बाद बुधवार रात को उनके आवास में निधन हो गया था. जम्मू कश्मीर में तीन दशक से अधिक समय तक अलगाववादी मुहिम का नेतृत्व करने वाले और पाकिस्तान समर्थक अलगाववादी नेता को उनके आवास के समीप एक मस्जिद में सुपुर्द-ए-खाक किया गया.

उनके निधन के बाद घाटी में एहतियात के तौर पर पाबंदियां लगायी गईं. अधिकारियों ने बताया कि घाटी के ज्यादातर हिस्सों में लोगों के एकत्रित होने पर पाबंदियां लगी हुई हैं, लेकिन कुछ हिस्सों में लोगों की आवाजाही में ढील दी गयी है. श्रीनगर के पुराने इलाके और हैदरपुरा में पाबंदियां जारी हैं. गिलानी हैदरपुरा के रहने वाले थे.

उन्होंने बताया कि यहां हैदरपुरा इलाके में गिलानी के आवास तक जाने वाली सड़कें बंद हैं और लोगों की आवाजाही को रोकने के लिए अवरोधक लगाए गए हैं.

अधिकारियों ने बताया कि कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने के लिए बड़ी तादाद में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है.

पढ़ें : गिलानी के निधन के बाद कश्मीर में हालात पूरी तरह से नियंत्रण में : डीजीपी सिंह

बता दें, इंटरनेट सेवाओं और मोबाइल टेलीफोन सेवाओं को दो दिन तक बंद रखने के बाद शुक्रवार रात को बहाल किया गया था. लेकिन शनिवार सुबह इन सेवाओं को फिर से बंद कर दिया गया.

(पीटीआई-भाषा)

श्रीनगर : अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के निधन के बाद कश्मीर घाटी के ज्यादातर हिस्सों में लोगों के एकत्रित होने पर लगाई गई पाबंदी अभी भी जारी है. वहीं गत रात बहाल की गई इंटरनेट सेवाएं भी शनिवार सुबह फिर से बंद कर दी गईं. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी.

बता दें, गिलानी (91) का लंबी बीमारी के बाद बुधवार रात को उनके आवास में निधन हो गया था. जम्मू कश्मीर में तीन दशक से अधिक समय तक अलगाववादी मुहिम का नेतृत्व करने वाले और पाकिस्तान समर्थक अलगाववादी नेता को उनके आवास के समीप एक मस्जिद में सुपुर्द-ए-खाक किया गया.

उनके निधन के बाद घाटी में एहतियात के तौर पर पाबंदियां लगायी गईं. अधिकारियों ने बताया कि घाटी के ज्यादातर हिस्सों में लोगों के एकत्रित होने पर पाबंदियां लगी हुई हैं, लेकिन कुछ हिस्सों में लोगों की आवाजाही में ढील दी गयी है. श्रीनगर के पुराने इलाके और हैदरपुरा में पाबंदियां जारी हैं. गिलानी हैदरपुरा के रहने वाले थे.

उन्होंने बताया कि यहां हैदरपुरा इलाके में गिलानी के आवास तक जाने वाली सड़कें बंद हैं और लोगों की आवाजाही को रोकने के लिए अवरोधक लगाए गए हैं.

अधिकारियों ने बताया कि कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने के लिए बड़ी तादाद में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है.

पढ़ें : गिलानी के निधन के बाद कश्मीर में हालात पूरी तरह से नियंत्रण में : डीजीपी सिंह

बता दें, इंटरनेट सेवाओं और मोबाइल टेलीफोन सेवाओं को दो दिन तक बंद रखने के बाद शुक्रवार रात को बहाल किया गया था. लेकिन शनिवार सुबह इन सेवाओं को फिर से बंद कर दिया गया.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Sep 4, 2021, 6:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.