श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के निवासियों को आयुष्मान भारत योजना के तहत 500,000 रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य कवर मिलेगा. लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने इसे जम्मू-कश्मीर के लिए ऐतिहासिक क्षण करार दिया.
इस संबंध में ईटीवी भारत ने जम्मू-कश्मीर के वित्तीय आयुक्त (स्वास्थ्य) अटल दुलुओ से विशेष बातचीत की.उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना देश भर के उन लोगों को कवर करती है, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं.
प्रधानमंत्री ने 26 दिसंबर को जम्मू कश्मीर में सार्वजनिक स्वास्थ्य और चिकित्सा सुविधाओं पर एक योजना शुरू की थी. जो गरीब परिवारों के लिए एक स्वास्थ्य बीमा योजना है और जम्मू कश्मीर में ऐसे 500,000 से अधिक परिवार हैं, जिन्हें 500,000 तक का बीमा दिया जाएगा और अब उन्हें गोल्डन कार्ड मिल रहे हैं.
वित्तीय आयुक्त ने लोगों से इस योजना का लाभ उठाने के लिए पंजीकरण करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ लेने के लिए क्रेडिट कार्ड और राशन कार्ड अनिवार्य हैं.
पढ़ें - भारत के 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पिक्सआर्ट लेकर आया विशेष स्टिकर्स
उन्होंने बताया कि इसके लिए हर जिले में पंजीकरण केंद्र बनाए गए हैं, जहां लोग जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.