चंद्रपुर: धान की रोपाई के लिए खेतों में गए पांच किसानों को आज 24 घंटे बाद बाढ़ से सुरक्षित निकाल लिया गया. चंद्रपुर जिले के चिमूर तालुका में इस समय बाढ़ आ गई है. उसी तालुका के खटोदा के पांच किसान ट्रैक्टर लेकर खेत में गए थे. धान की रोपाई का काम करते हुए कल दोपहर बाद अचानक खेतों में बाढ़ का पानी बढ़ गया. पानी के चारों ओर से घिर जाने से घबराए ये किसान अपनी जान बचाने के लिए ट्रैक्टर और पास के एक पेड़ पर चढ़ गए.
उन्होंने इस उम्मीद में रात बिताई कि कोई उनकी मदद के लिए आएगा. रात भर घर के लोग नहीं आए तो इसकी सूचना तहसीलदार को दी गई. चंद्रपुर से रेस्क्यू टीम को बुलाया गया. दोपहर बाद टीम के पहुंचने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ. ये सभी पांचों लोग जान हथेली पर लेकर राहत बचाव का इंतजार कर रहे थे. उन सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र: नागपुर में एक ही स्कूल के 38 छात्र कोरोना संक्रमित