ETV Bharat / bharat

अभी तक 68 शव बरामद, वायुसेना और नेवी ने नापी ग्लेशियर झील की गहराई

author img

By

Published : Feb 22, 2021, 7:45 AM IST

जोशीमठ में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
जोशीमठ में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

06:52 February 22

तपोवन सुरंग से एक और शव मिला, मृतकों की संख्या 68 हुई

उत्तराखंड में तपोवन सुरंग से एक और शव बरामद किया गया, जिसके साथ ही एक पखवाडे पहले चमोली जिले में आई आपदा में मरने वालों की संख्या बढ़ कर अब 68 हो गई है.यहां आधिकारिक सूत्रों ने इसकी जानकारी दी. आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि रविवार को तपोवन—विष्णुगाड जलविद्युत परियोजना की सुरंग से निकाले गए शव की पहचान झारखंड के लोहरदगा जिले के किसको क्षेत्र निवासी 27 वर्षीय सुनील बखला के रूप में हुई है, उन्होंने बताया कि इसके साथ ही तपोवन सुरंग से अब तक 14 शव बरामद हो चुके हैं.

उन्होंने बताया कि इससे पहले तपोवन बैराज साइट से पांच शव बरामद हुए थे. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम द्वारा तपोवन बैराज साइट पर निकाले गए पांचों शव की भी शिनाख्त हो चुकी है जिनमें झारखंड निवासी अमृत कुमार और ज्योतिष वासला, बिहार निवासी मुन्ना कुमार सिंह, उत्तर प्रदेश के लखीमपुर के रहने वाले जलाल और देहरादून के कालसी क्षेत्र के निवासी जीवन सिंह शामिल हैं . चमोली की जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने रविवार को ही बैराज साइट पर अतिरिक्त व्वस्था कर काम शुरू करवाया था.

सात फरवरी को चमोली की ऋषिगंगा घाटी में आई आपदा से प्रभावित क्षेत्रों से अब तक कुल 68 शव बरामद हो चुके हैं जबकि 136 अन्य व्यक्ति लापता हैं, जिनकी तलाश के लिए बचाव और राहत अभियान जारी है. एनटीपीसी की निर्माणाधीन तपोवन—विष्णुगाड जलविद्युत परियोजना को हुई भारी क्षति के अलावा रैंणी में स्थित उत्पादनरत 13.2 मेगावाट ऋषिगंगा जलविद्युत परियोजना भी बाढ से पूरी तरह तबाह हो गई थी.

06:48 February 22

जोशीमठ में रेस्क्यू ऑपरेशन

06:35 February 22

तपोवनः वायुसेना और नेवी ने ग्लेशियर झील का गहराई नापी

  • #WATCH In a joint Indian Navy-IAF operation on 20 Feb, naval divers were winched by IAF's Advanced Light Helicopter at a height of 14000 ft to measure the depth of the glacial lake formed 5 km upstream of Tapovan, Uttarakhand pic.twitter.com/5gs6kZwagA

    — ANI (@ANI) February 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

06:23 February 22

जोशीमठ में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

तपोवन : उत्तराखंड के चमोली में ऋषि गंगा की आपदा के बाद से तपोवन सुरंग और बैराज साइट से मलबा हटाने का कार्य जारी है. यहां एनडीआरएफ के जवानों का लापता लोगों को ढूंढने के लिए विभिन्न स्थानों पर सर्च अभियान चला रहे हैं. रैणी में भी ऋषि गंगा के दोनों ओर मलबे में लापता की खोजबीन की जा रही है.

06:52 February 22

तपोवन सुरंग से एक और शव मिला, मृतकों की संख्या 68 हुई

उत्तराखंड में तपोवन सुरंग से एक और शव बरामद किया गया, जिसके साथ ही एक पखवाडे पहले चमोली जिले में आई आपदा में मरने वालों की संख्या बढ़ कर अब 68 हो गई है.यहां आधिकारिक सूत्रों ने इसकी जानकारी दी. आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि रविवार को तपोवन—विष्णुगाड जलविद्युत परियोजना की सुरंग से निकाले गए शव की पहचान झारखंड के लोहरदगा जिले के किसको क्षेत्र निवासी 27 वर्षीय सुनील बखला के रूप में हुई है, उन्होंने बताया कि इसके साथ ही तपोवन सुरंग से अब तक 14 शव बरामद हो चुके हैं.

उन्होंने बताया कि इससे पहले तपोवन बैराज साइट से पांच शव बरामद हुए थे. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम द्वारा तपोवन बैराज साइट पर निकाले गए पांचों शव की भी शिनाख्त हो चुकी है जिनमें झारखंड निवासी अमृत कुमार और ज्योतिष वासला, बिहार निवासी मुन्ना कुमार सिंह, उत्तर प्रदेश के लखीमपुर के रहने वाले जलाल और देहरादून के कालसी क्षेत्र के निवासी जीवन सिंह शामिल हैं . चमोली की जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने रविवार को ही बैराज साइट पर अतिरिक्त व्वस्था कर काम शुरू करवाया था.

सात फरवरी को चमोली की ऋषिगंगा घाटी में आई आपदा से प्रभावित क्षेत्रों से अब तक कुल 68 शव बरामद हो चुके हैं जबकि 136 अन्य व्यक्ति लापता हैं, जिनकी तलाश के लिए बचाव और राहत अभियान जारी है. एनटीपीसी की निर्माणाधीन तपोवन—विष्णुगाड जलविद्युत परियोजना को हुई भारी क्षति के अलावा रैंणी में स्थित उत्पादनरत 13.2 मेगावाट ऋषिगंगा जलविद्युत परियोजना भी बाढ से पूरी तरह तबाह हो गई थी.

06:48 February 22

जोशीमठ में रेस्क्यू ऑपरेशन

06:35 February 22

तपोवनः वायुसेना और नेवी ने ग्लेशियर झील का गहराई नापी

  • #WATCH In a joint Indian Navy-IAF operation on 20 Feb, naval divers were winched by IAF's Advanced Light Helicopter at a height of 14000 ft to measure the depth of the glacial lake formed 5 km upstream of Tapovan, Uttarakhand pic.twitter.com/5gs6kZwagA

    — ANI (@ANI) February 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

06:23 February 22

जोशीमठ में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

तपोवन : उत्तराखंड के चमोली में ऋषि गंगा की आपदा के बाद से तपोवन सुरंग और बैराज साइट से मलबा हटाने का कार्य जारी है. यहां एनडीआरएफ के जवानों का लापता लोगों को ढूंढने के लिए विभिन्न स्थानों पर सर्च अभियान चला रहे हैं. रैणी में भी ऋषि गंगा के दोनों ओर मलबे में लापता की खोजबीन की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.