नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर रोक लगाने के लिए टीका एक ठोस हथियार माना जा रहा है. ऐसे में केंद्र सरकार ने 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को एक मई से कोरोना वैक्सीन लगवाने की मंजूरी दे दी है. इसके लिए आज शाम चार बजे से पंजीकरण शुरू हो जाएगा.
देशभर में कोरोना टीकाकरण की शुरुआत 16 जनवरी से हुई थी. पहले चरण में हेल्थ वर्करों के टीकाकरण का फैसला लिया था. इसके बाद फ्रंट वर्करों को वैक्सीन लगाई गई थी. फिर 60 वर्ष से ऊपर और लंबी बीमारियों से ग्रसित 45 वर्ष से ऊपर के लोगों का वैक्सीनेशन किया गया था.
चौथे चरण में 45 साल से ऊपर के लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है, इसके लिए डॉक्टर से बीमारी के प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है. अब पांचवें चरण में 18 वर्ष के ऊपर के लोगों का टीकाकरण किए जाने की तैयारी शुरू हो गई है.
कैसे करें पंजीकरण
- कोरोना टीकाकरण के लिए 18 साल से ऊपर के लोग आज से कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु ऐप पर पंजीकरण कर सकते हैं.
- इच्छुक लोगों को कोविन ऐप पर या फिर cowin.gov.in वेबसाइट पर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा.
- पंजीकरण के लिए पहले आपको ऐप या वेबसाइट पर अपना मोबाइल नंबर फीड करना होगा. इसके बाद मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. इसे वैरिफाई कराना होगा.
- अब आप टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन पेज पर लैंड करेंगे. जहां आपको फोटो आईडी प्रूफ की जानकारी भरनी होगी. आप आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट या फिर पेंशन की पासबुक सिलेक्ट कर सकते हैं.
- फिर आपको आईडी प्रूफ का नंबर, अपना नाम, जेंडर और जन्मतिथि भरनी होगी.
- सारी जानकारी भरने के बाद आपको रजिस्टर बटन पर क्लिक करना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद आप पसंदीदा वैक्सीनेशन सेंटर चुन सकते हैं.
- इसके बाद आपको टीका लगवाने की तिथि और समय की जानकारी मिल जाएगी.