ETV Bharat / bharat

फिल्म पृथ्वीराज का टाइटल बदलने की याचिका, हाईकोर्ट ने सुनवाई से किया इनकार

दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High court) ने अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज का टाइटल बदलने की मांग (Demand to change the title of Prithviraj) वाली याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया है. चीफ जस्टिस डीएन पटेल की अध्यक्षता वाली बेंच ने याचिकाकर्ता को याचिका वापस लेने की अनुमति दी है. यह याचिका राष्ट्रीय प्रवासी परिषद ने दायर की थी.

Prithviraj
पृथ्वीराज
author img

By

Published : Feb 28, 2022, 8:52 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High court) ने अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज का टाइटल बदलने की मांग (Demand to change the title of Prithviraj) वाली याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया है. चीफ जस्टिस डीएन पटेल की अध्यक्षता वाली बेंच ने याचिकाकर्ता को याचिका वापस लेने की अनुमति दी है.

यह याचिका राष्ट्रीय प्रवासी परिषद ने दायर की थी. सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता का कहना था कि फ़िल्म के टाइटल में महान योद्धा पृथ्वीराज का नाम जिस तरह से बिना किसी सम्माजनक सम्बोधन के इस्तेमाल किया गया है, वो भावनाओं को आहत करने वाला है. याचिका में मांग की गई थी कि फिल्म का नाम महान सम्राट पृथ्वीराज चौहान रखना चाहिए. ये फिल्म 10 जून को रिलीज होने वाली है.

इसे भी पढ़ें : करणी सेना के निशाने पर फिल्म 'पृथ्वीराज', बोले- फिल्म का नाम बदलो नहीं तो...

यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म को राजपूत शासक पृथ्वीराज चौहान की जीवनी पर फिल्माया जा रहा है. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर, सोनू सूद और संजय दत्त भी भूमिका निभा रहे हैं. सोनू सूद महाकवि चंद बरदाई की भूमिका में नजर आने वाले हैं. मानुषी छिल्लर फिल्म में संयोगिता के किरदार में नजर आएंगी और फिल्म में संजय दत्त काका कन्हा के किरदार में नज़र आएंगे.

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High court) ने अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज का टाइटल बदलने की मांग (Demand to change the title of Prithviraj) वाली याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया है. चीफ जस्टिस डीएन पटेल की अध्यक्षता वाली बेंच ने याचिकाकर्ता को याचिका वापस लेने की अनुमति दी है.

यह याचिका राष्ट्रीय प्रवासी परिषद ने दायर की थी. सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता का कहना था कि फ़िल्म के टाइटल में महान योद्धा पृथ्वीराज का नाम जिस तरह से बिना किसी सम्माजनक सम्बोधन के इस्तेमाल किया गया है, वो भावनाओं को आहत करने वाला है. याचिका में मांग की गई थी कि फिल्म का नाम महान सम्राट पृथ्वीराज चौहान रखना चाहिए. ये फिल्म 10 जून को रिलीज होने वाली है.

इसे भी पढ़ें : करणी सेना के निशाने पर फिल्म 'पृथ्वीराज', बोले- फिल्म का नाम बदलो नहीं तो...

यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म को राजपूत शासक पृथ्वीराज चौहान की जीवनी पर फिल्माया जा रहा है. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर, सोनू सूद और संजय दत्त भी भूमिका निभा रहे हैं. सोनू सूद महाकवि चंद बरदाई की भूमिका में नजर आने वाले हैं. मानुषी छिल्लर फिल्म में संयोगिता के किरदार में नजर आएंगी और फिल्म में संजय दत्त काका कन्हा के किरदार में नज़र आएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.