ETV Bharat / bharat

चारधाम यात्रा: टूट सकता है 2019 का रिकॉर्ड, डेढ़ महीने में ही पहुंचे 25 लाख से ज्यादा श्रद्धालु - 2019 में टूटे थे सारे रिकॉर्ड

उत्तराखंड चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है. साल 2019 में जहां पूरे यात्रा सीजन में 34 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे. वहीं, इस बार सिर्फ डेढ़ महीने के छोटे से अंतराल में ही श्रद्धालुओं का आंकड़ा 25 लाख के पार पहुंच गया है.

चारधाम यात्रा
चारधाम यात्रा
author img

By

Published : Jun 25, 2022, 6:52 PM IST

Updated : Jun 25, 2022, 7:18 PM IST

देहरादून: गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही तीन मई को विधिवत रूप से उत्तराखंड चारधाम यात्रा की शुरुआत हो गई थी. कोविड काल के बाद इस साल जिस तरह से चारों धामों में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है, उसे देखकर ऐसा ही लग रहा है कि उत्तराखंड चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है. अभीतक 2019 में सबसे ज्यादा 34 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे. वहीं, इस साल डेढ़ महीने में ही चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का आंकड़ा 25 लाख को पार कर गया है.

मॉनसून में घटेगी श्रद्धालुओं की संख्या: चारधाम के कपाट खुलने के बाद शुरुआती करीब दो हफ्तों तक चारधाम यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. शुरू के दो हफ्तों तक रोजाना करीब 50 से 60 हजार श्रद्धालु चारधाम में दर्शन के लिए पहुंच रहे थे. हालांकि, धीरे-धीरे आंकड़ों में कमी आती चली गई. अब पांचों धाम (केदारनाथ, बदरीनाथ, यमुनोत्री, गंगोत्री और हेमकुंड साहिब) में करीब 30 से 35 हजार श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. आने वाले दिनों मॉनसून के कारण इस संख्या में और कमी आ सकती है, लेकिन सितंबर में जैसे ही मौसम सामान्य होगा उत्तराखंड चारधाम यात्रा एक बार अपने पीक पर रहने की उम्मीद है, इसलिए अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस साल की उत्तराखंड चारधाम यात्रा पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी.

टूट सकता है 2019 का रिकॉर्ड
पढ़ें- शीतकालीन पर्यटन पर सरकार का फोकस, गढ़वाल-कुमाऊं में शक्तिपीठों और मंदिरों को किया जाएगा विकसित

2019 में टूटे थे सारे रिकॉर्ड: कोरोना काल से पहले 2019 में उत्तराखंड चारधाम यात्रा ने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. 2019 में उत्तराखंड चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का आंकड़ा 34 के पार पहुंच गया था, लेकिन इस बार डेढ़ महीने में ही आंकड़ा 25 लाख को पार कर गया. ऐसे में उम्मीद की जा रही कि मॉनसून खत्म होने तक 2019 का रिकॉर्ड भी टूट जाएगा और इस बार की चारधाम यात्रा में एक नया रिकॉर्ड बनाया जाएगा.

Uttarakhand Chardham Yatra
इस साल के आंकड़ों पर एक नजर

इस साल के आंकड़ों पर एक नजर: इस बार उत्तराखंड चारधाम यात्रा में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के आंकड़ों पर नजर डालें तो सबसे ज्यादा भक्त बदरीनाथ धाम में पहुंचे हैं. बदरीनाथ धाम के कपाट 8 मई को खोले गए थे और 25 जून तक यहां पर 8 लाख 47 हजार 77 श्रद्धालुओं पूजा-अर्चना कर चुके हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर केदारनाथ धाम है. केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई 2022 को खुले थे. केदारनाथ धाम में अभीतक कुल 8 लाख 12 हजार 424 भक्तों ने दर्शन किए हैं. वहीं, यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट 3 मई को खुले थे. गंगोत्री धाम में अभीतक कुल चार लाख 16 हजार 583 श्रद्धालु पहुंचे हैं, जबकि यमुनोत्री धाम में अबतक तीन लाख 23 हजार 225 श्रद्धालु पहुंच चुके हैं.

Uttarakhand Chardham Yatra
चारधाम पहुंचे वाहनों की संख्या
पढ़ें- केदारनाथ मंदिर परिक्रमा पथ का भूमि पूजन संपन्न, दर्शन के दौरान जूते-चप्पल होंगे बैन

कांवड़ यात्रा को लेकर होगी बैठक: सावन में शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर भी पुलिस-प्रशासन में तैयारी शुरू कर दी है. 14 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू होने जा रही है. इससे पहले कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर 27 जून को इंटर स्टेट पुलिस की बैठक होगी, जिसमें सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा होगी. इस बैठक में उत्तराखंड के अलावा, यूपी, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के पुलिस अधिकारी शामिल होंगे.

बता दें कि, कोरोना के कारण पिछले दो सालों से कांवड़ यात्रा भी बंद थी. हालांकि, इस बार कांवड़ यात्रा पर कोई रोक नहीं है. 14 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू होने जा रही है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि उत्तराखंड चारधाम यात्रा की तरह कांवड़ यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं पहुंचेंगे, जिसकी तैयारी में पुलिस अभी से जुटी हुई है.

देहरादून: गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही तीन मई को विधिवत रूप से उत्तराखंड चारधाम यात्रा की शुरुआत हो गई थी. कोविड काल के बाद इस साल जिस तरह से चारों धामों में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है, उसे देखकर ऐसा ही लग रहा है कि उत्तराखंड चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है. अभीतक 2019 में सबसे ज्यादा 34 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे. वहीं, इस साल डेढ़ महीने में ही चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का आंकड़ा 25 लाख को पार कर गया है.

मॉनसून में घटेगी श्रद्धालुओं की संख्या: चारधाम के कपाट खुलने के बाद शुरुआती करीब दो हफ्तों तक चारधाम यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. शुरू के दो हफ्तों तक रोजाना करीब 50 से 60 हजार श्रद्धालु चारधाम में दर्शन के लिए पहुंच रहे थे. हालांकि, धीरे-धीरे आंकड़ों में कमी आती चली गई. अब पांचों धाम (केदारनाथ, बदरीनाथ, यमुनोत्री, गंगोत्री और हेमकुंड साहिब) में करीब 30 से 35 हजार श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. आने वाले दिनों मॉनसून के कारण इस संख्या में और कमी आ सकती है, लेकिन सितंबर में जैसे ही मौसम सामान्य होगा उत्तराखंड चारधाम यात्रा एक बार अपने पीक पर रहने की उम्मीद है, इसलिए अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस साल की उत्तराखंड चारधाम यात्रा पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी.

टूट सकता है 2019 का रिकॉर्ड
पढ़ें- शीतकालीन पर्यटन पर सरकार का फोकस, गढ़वाल-कुमाऊं में शक्तिपीठों और मंदिरों को किया जाएगा विकसित

2019 में टूटे थे सारे रिकॉर्ड: कोरोना काल से पहले 2019 में उत्तराखंड चारधाम यात्रा ने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. 2019 में उत्तराखंड चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का आंकड़ा 34 के पार पहुंच गया था, लेकिन इस बार डेढ़ महीने में ही आंकड़ा 25 लाख को पार कर गया. ऐसे में उम्मीद की जा रही कि मॉनसून खत्म होने तक 2019 का रिकॉर्ड भी टूट जाएगा और इस बार की चारधाम यात्रा में एक नया रिकॉर्ड बनाया जाएगा.

Uttarakhand Chardham Yatra
इस साल के आंकड़ों पर एक नजर

इस साल के आंकड़ों पर एक नजर: इस बार उत्तराखंड चारधाम यात्रा में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के आंकड़ों पर नजर डालें तो सबसे ज्यादा भक्त बदरीनाथ धाम में पहुंचे हैं. बदरीनाथ धाम के कपाट 8 मई को खोले गए थे और 25 जून तक यहां पर 8 लाख 47 हजार 77 श्रद्धालुओं पूजा-अर्चना कर चुके हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर केदारनाथ धाम है. केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई 2022 को खुले थे. केदारनाथ धाम में अभीतक कुल 8 लाख 12 हजार 424 भक्तों ने दर्शन किए हैं. वहीं, यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट 3 मई को खुले थे. गंगोत्री धाम में अभीतक कुल चार लाख 16 हजार 583 श्रद्धालु पहुंचे हैं, जबकि यमुनोत्री धाम में अबतक तीन लाख 23 हजार 225 श्रद्धालु पहुंच चुके हैं.

Uttarakhand Chardham Yatra
चारधाम पहुंचे वाहनों की संख्या
पढ़ें- केदारनाथ मंदिर परिक्रमा पथ का भूमि पूजन संपन्न, दर्शन के दौरान जूते-चप्पल होंगे बैन

कांवड़ यात्रा को लेकर होगी बैठक: सावन में शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर भी पुलिस-प्रशासन में तैयारी शुरू कर दी है. 14 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू होने जा रही है. इससे पहले कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर 27 जून को इंटर स्टेट पुलिस की बैठक होगी, जिसमें सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा होगी. इस बैठक में उत्तराखंड के अलावा, यूपी, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के पुलिस अधिकारी शामिल होंगे.

बता दें कि, कोरोना के कारण पिछले दो सालों से कांवड़ यात्रा भी बंद थी. हालांकि, इस बार कांवड़ यात्रा पर कोई रोक नहीं है. 14 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू होने जा रही है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि उत्तराखंड चारधाम यात्रा की तरह कांवड़ यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं पहुंचेंगे, जिसकी तैयारी में पुलिस अभी से जुटी हुई है.

Last Updated : Jun 25, 2022, 7:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.