ETV Bharat / bharat

बागी विधायक ने फिर दाेहराई येदियुरप्पा को सीएम पद से हटाने की मांग - Senior MLA Basanagouda Patil Yatnal latest news

भाजपा के बागी असंतुष्ट नेताओं ने सख्त कार्रवाई की चेतावनी के बावजूद पार्टी और कर्नाटक सरकार काे लेकर बयानबाजी जारी रखा है. इसी कड़ी में सोमवार को भगवा पार्टी के वरिष्ठ विधायक बासनगौड़ा पाटिल यतनाल ने राज्य और पार्टी को बचाने के लिए मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा को पद से हटाने का अपना रुख दोहराया.

बागी विधायक
बागी विधायक
author img

By

Published : Jul 5, 2021, 9:23 PM IST

मैसूरु (कर्नाटक) : वरिष्ठ विधायक बासनगौड़ा पाटिल यतनाल (Senior MLA Basanagouda Patil Yatnal) ने कहा कि यदि पार्टी और राज्य को बचाना है तो (मुख्यमंत्री का) बदलाव होना चाहिए. स्वतंत्रता दिवस पर नये मुख्यमंत्री द्वारा राष्ट्र ध्वज फहराने का सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि आप 15 अगस्त तक क्यों जाना चाहते हैं? आप तब तक लूटने की अनुमति देना चाहते हैं? यदि यह जारी रहा तो प्रति दिन 100 करोड़ रुपये की लूटी जाएगी.

उन्होंने इस बात का जिक्र किया कि राज्य में नेतृत्व परिवर्तन पर फैसला केंद्रीय नेतृत्व करेगा. विजयपुरा सिटी के विधायक ने कहा कि यह स्वाभाविक है कि उम्र, गंभीर आरोपों जैसे कारणों के चलते समय-समय पर बदलाव होते रहेंगे, जिस पर आलाकमान विचार कर रहा है और निश्चित तौर पर राज्य में जल्द ही अच्छी चीजें होंगी.

यह पूछे जाने पर कि राज्य में नेतृत्व परिवर्तन के लिए उनकी लड़ाई कब तक चलेगी, उन्होंने कहा कि यह जल्द खत्म नहीं होगी. मैं समय बताने वाला कोई ज्योतिषी नहीं हूं. यदि कर्नाटक में पार्टी को बचाना है तो बदलाव करना होगा. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पार्टी में येदियुरप्पा के कई विकल्प हैं और उनके वीरशैव लिंगायत समुदाय के नेता होने जैसी कोई चीज नहीं है.

भाजपा विधायक ने कहा कि मौजूदा शासन इस तरह से काम कर रहा है कि लिंगायतों को अपना सिर झुकाना पड़ जाएगा. उन्होंने कहा कि मीडिया इस बात से अवगत है कि वे कौन हैं, वे सत्तारूढ़ दल और विपक्षी दलों, दोनों में हैं. भाजपा विधायक ने दावा किया कि यह समझौता और समायोजन की राजनीति है जो राज्य में मौजूद है और विपक्षी पार्टियां निष्क्रिय है. उन्होंने सवाल किया कि विपक्ष कहां है? वे क्या कर रहे हैं?.

इसे भी पढ़ें : कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की मांग का अध्याय अब बंद हो चुका : विजयेंद्र

उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि येदियुरप्पा (Yediyappa) और भाजपा में अन्य नेताओं को निशाना बनाने वाली टीम ने वाल्मीकि समुदाय से आने वाले श्रीरामुलू तथा रमेश जरकीहोली (Ramesh Jarkiholi) को 'बलि का बकरा' बनाया. बता दें कि यतनाल खुल कर येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग कर रहे हैं, जबकि पार्टी ने स्पष्ट किया है कि वह मुख्यमंत्री पद पर बने रहेंगे.
(पीटीआई-भाषा)

मैसूरु (कर्नाटक) : वरिष्ठ विधायक बासनगौड़ा पाटिल यतनाल (Senior MLA Basanagouda Patil Yatnal) ने कहा कि यदि पार्टी और राज्य को बचाना है तो (मुख्यमंत्री का) बदलाव होना चाहिए. स्वतंत्रता दिवस पर नये मुख्यमंत्री द्वारा राष्ट्र ध्वज फहराने का सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि आप 15 अगस्त तक क्यों जाना चाहते हैं? आप तब तक लूटने की अनुमति देना चाहते हैं? यदि यह जारी रहा तो प्रति दिन 100 करोड़ रुपये की लूटी जाएगी.

उन्होंने इस बात का जिक्र किया कि राज्य में नेतृत्व परिवर्तन पर फैसला केंद्रीय नेतृत्व करेगा. विजयपुरा सिटी के विधायक ने कहा कि यह स्वाभाविक है कि उम्र, गंभीर आरोपों जैसे कारणों के चलते समय-समय पर बदलाव होते रहेंगे, जिस पर आलाकमान विचार कर रहा है और निश्चित तौर पर राज्य में जल्द ही अच्छी चीजें होंगी.

यह पूछे जाने पर कि राज्य में नेतृत्व परिवर्तन के लिए उनकी लड़ाई कब तक चलेगी, उन्होंने कहा कि यह जल्द खत्म नहीं होगी. मैं समय बताने वाला कोई ज्योतिषी नहीं हूं. यदि कर्नाटक में पार्टी को बचाना है तो बदलाव करना होगा. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पार्टी में येदियुरप्पा के कई विकल्प हैं और उनके वीरशैव लिंगायत समुदाय के नेता होने जैसी कोई चीज नहीं है.

भाजपा विधायक ने कहा कि मौजूदा शासन इस तरह से काम कर रहा है कि लिंगायतों को अपना सिर झुकाना पड़ जाएगा. उन्होंने कहा कि मीडिया इस बात से अवगत है कि वे कौन हैं, वे सत्तारूढ़ दल और विपक्षी दलों, दोनों में हैं. भाजपा विधायक ने दावा किया कि यह समझौता और समायोजन की राजनीति है जो राज्य में मौजूद है और विपक्षी पार्टियां निष्क्रिय है. उन्होंने सवाल किया कि विपक्ष कहां है? वे क्या कर रहे हैं?.

इसे भी पढ़ें : कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की मांग का अध्याय अब बंद हो चुका : विजयेंद्र

उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि येदियुरप्पा (Yediyappa) और भाजपा में अन्य नेताओं को निशाना बनाने वाली टीम ने वाल्मीकि समुदाय से आने वाले श्रीरामुलू तथा रमेश जरकीहोली (Ramesh Jarkiholi) को 'बलि का बकरा' बनाया. बता दें कि यतनाल खुल कर येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग कर रहे हैं, जबकि पार्टी ने स्पष्ट किया है कि वह मुख्यमंत्री पद पर बने रहेंगे.
(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.