ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर: शहीद SPO रियाज अहमद के परिजनों को रविंदर रैना ने दी सांत्वना - जम्मू कश्मीर न्यूज

जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने पिछले दिनों मारे गए SPO रियाज अहमद के पीड़ितों को सांत्वना दी. इस दौरान उन्होंने परिवार को हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया.

Ravinder Raina consoles the family of slain police constable Riyaz Ahmed
जम्मू-कश्मीर: रविंदर रैना मारे गए पुलिस कांस्टेबल रियाज अहमद के परिजनों के ढांढस बांधे
author img

By

Published : May 16, 2022, 1:31 PM IST

Updated : May 16, 2022, 2:06 PM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने पिछले दिनों मारे गए SPO रियाज अहमद के घर जाकर शोक व्यक्त किया. कांस्टेबल रियाज अहमद की कुछ दिन पहले अज्ञात बंदूकधारियों ने हत्या कर दी थी. उनके परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए कई राजनीतिक और सामाजिक दलों के सदस्य उनके घर पहुंचे. इन नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मारे गए पुलिसकर्मियों के परिवारवालों से मुलाकात की.

इस दौरान उन्होंने परिवार के सदस्यों का ढांढस बंधाया. इस दुख की घड़ी में एकजुटता दिखाई. इस मौके पर रविंदर रैना ने परिवार को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. इस संबंध में मीडिया से बात करते हुए रैना ने कहा कि पड़ोसी देश नहीं चाहते कि कश्मीर में हालात ठीक हो और यहां के बच्चे एक समृद्ध जीवन व्यतीत करे. कुछ ऐसे लोग हैं, कुछ ऐसी ताकते हैं जो चाहते है कि कश्मीर में खून ही बहता रहे. ये उन लोगों की साजिश है. वो अमन के दुश्मन हैं. इंसानियत के दुश्मन हैं. उन्होंने कहा कि सरकार और विभाग पूरे परिवार का ख्याल रखेगा. गौरतलब है कि रियाज अहमद लगभग 36 वर्ष के थे जब उन्हें पहली बार एसपीओ के रूप में पदोन्नत किया गया था और पांच साल बाद उन्हें कांस्टेबल बनाया गया था. उनका एक चार साल का बेटा रियाज अहमद है.

ये भी पढ़ें- पुलवामा में आतंकियों ने की एसपीओ की हत्या, घर पर मारी गोली

ज्ञात हो कि जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या के बाद आतंकियों ने पुलिस कांस्टेबल रियाज अहमद ठोकर (SPO Riyaz Ahmad Thoker) की गोली मारकर हत्या कर दी थी. आतंकियों ने ये हमला रियाज के घर पर किया था जिसमें वो गंभीर रुप से घायल हो गए थे. जिसके बाद रियाज अहमद को अस्पताल में भर्ती कराया गया था यहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. ये घटना घाटी के पुलवामा के गुदूरा इलाके में हुई.

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने पिछले दिनों मारे गए SPO रियाज अहमद के घर जाकर शोक व्यक्त किया. कांस्टेबल रियाज अहमद की कुछ दिन पहले अज्ञात बंदूकधारियों ने हत्या कर दी थी. उनके परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए कई राजनीतिक और सामाजिक दलों के सदस्य उनके घर पहुंचे. इन नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मारे गए पुलिसकर्मियों के परिवारवालों से मुलाकात की.

इस दौरान उन्होंने परिवार के सदस्यों का ढांढस बंधाया. इस दुख की घड़ी में एकजुटता दिखाई. इस मौके पर रविंदर रैना ने परिवार को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. इस संबंध में मीडिया से बात करते हुए रैना ने कहा कि पड़ोसी देश नहीं चाहते कि कश्मीर में हालात ठीक हो और यहां के बच्चे एक समृद्ध जीवन व्यतीत करे. कुछ ऐसे लोग हैं, कुछ ऐसी ताकते हैं जो चाहते है कि कश्मीर में खून ही बहता रहे. ये उन लोगों की साजिश है. वो अमन के दुश्मन हैं. इंसानियत के दुश्मन हैं. उन्होंने कहा कि सरकार और विभाग पूरे परिवार का ख्याल रखेगा. गौरतलब है कि रियाज अहमद लगभग 36 वर्ष के थे जब उन्हें पहली बार एसपीओ के रूप में पदोन्नत किया गया था और पांच साल बाद उन्हें कांस्टेबल बनाया गया था. उनका एक चार साल का बेटा रियाज अहमद है.

ये भी पढ़ें- पुलवामा में आतंकियों ने की एसपीओ की हत्या, घर पर मारी गोली

ज्ञात हो कि जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या के बाद आतंकियों ने पुलिस कांस्टेबल रियाज अहमद ठोकर (SPO Riyaz Ahmad Thoker) की गोली मारकर हत्या कर दी थी. आतंकियों ने ये हमला रियाज के घर पर किया था जिसमें वो गंभीर रुप से घायल हो गए थे. जिसके बाद रियाज अहमद को अस्पताल में भर्ती कराया गया था यहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. ये घटना घाटी के पुलवामा के गुदूरा इलाके में हुई.

Last Updated : May 16, 2022, 2:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.