ETV Bharat / bharat

लोगों के घरों में कांग्रेस के झंडे देख भड़के रतलाम BJP महापौर प्रत्याशी बोले- फोटो खींचो, बंद करो सुविधाएं - प्रह्लाद पटेल ने मतदाताओं को दी धमकी

रतलाम की एक गरीब बस्ती में कांग्रेस के झंडे देखकर भाजपा महापौर प्रत्याशी प्रह्लाद पटेल भड़क गए. उन्होंने खुले आम लोगों को धमकाया है. उन्होंने कहा कि जिसने कांग्रेस के झंडे लगाए हैं उनके फोटो खींचो और सबकी सुविधाएं रुकवा दो. इस धमकी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अब कांग्रेस महापौर प्रत्याशी मयंक जाट ने भाजपा पर निशाना साधा है. वहीं भाजपा प्रत्याशी प्रह्लाद पटेल ने सफाई पेश की है.

BJP mayor candidate Pahlad Patel threatens voters
भाजपा महापौर प्रत्याशी प्रह्लाद पटेल का धमकी देते हुए वीडियो वायरल
author img

By

Published : Jul 11, 2022, 2:53 PM IST

रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम में भाजपा महापौर प्रत्याशी प्रह्लाद पटेल (BJP Mayor Candidate Pahlad Patel) का मतदाताओं को धमकाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. प्रह्लाद पटेल एक बस्ती में जनसंपर्क करने गए थे, जहां स्थानीय लोगों द्वारा कांग्रेस के झंडे लगाए जाने पर प्रह्लाद पटेल आगबबूला हो गए. वीडियो में महापौर प्रत्याशी रहवासियों की समस्या सुनने के बजाए पार्षद प्रत्याशी को निर्देश देकर मतदाताओं को धमकाते दिखाई दे रहे हैं.

भाजपा महापौर प्रत्याशी प्रह्लाद पटेल का धमकी देते हुए वीडियो वायरल

महापौर प्रत्याशी बोले लोगों की सुविधाएं बंद करो: नगर निगम चुनाव अंतिम प्रचार के दौर में पहुंच चुका है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां अपनी-अपनी जीत को लेकर पूरी ताकत झोंकने में लगी हैं. वहीं भाजपा प्रत्याशी प्रह्लाद पटेल का एक वीडियो सामने आया है, वीडियो में प्रह्लाद पटेल जनता पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में प्रह्लाद पटेल कहते हुए नजर आ रहे हैं कि "जितने भी घरों में कांग्रेस के झंडे लगे हैं, सबके फोटो खींचों. पार्षद जी, मैं कह रहा हूं इन सब की सुविधाएं बंद करो. 5, 6 घरों के वोट नहीं मिलेंगे तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा. इन लोगों को सबक मिलना जरूरी है." वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी मयंक जाट ने बयान जारी कर इसे भाजपा के नेताओं का अहंकार बताया है.

प्रह्लाद पटेल ने दी सफाई: यह वीडियो शिवनगर का बताया जा रहा है, वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी प्रत्याशी ने सफाई दी है. प्रह्लाद पटेल ने कहा कि ''वह शिव नगर चुनाव प्रचार के लिए गए थे, उस पर प्रधानमंत्री आवास के मकानों पर कांग्रेस के झंडे लगे हुए थे. भाजपा ने इस योजना का लाभ दिलवाया है, तो झंडे भी भाजपा के लगाना चाहिए''. उन्होंने कहा कि ''वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है. उसे एडिट करके चलाया गया है. मैं इसकी शिकायत पुलिस में करूंगा'.

कांग्रेस महापौर प्रत्याशी बोले- अहंकारी हैं भाजपा नेता: वहीं कांग्रेस महापौर प्रत्याशी मयंक जाट ने भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ''पीएम आवास योजना का लाभ लेने वालों को कांग्रेस का प्रचार करने का हक नहीं है क्या? भाजपा के नेता अहंकारी हैं''. बता दें कि शनिवार को ही मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने प्रह्लाद पटेल के समर्थन में रोड शो ओर सभा को संबोधित किया था, लेकिन शिवराज की सभा से ज्यादा भीड़ कांग्रेस के मयंक जाट की सभा में जुटी थी.
(MP Urban body Election 2022) (BJP mayor candidate Pahlad Patel threatens voters) (Congress mayor candidate targets Pahlad Patel)

रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम में भाजपा महापौर प्रत्याशी प्रह्लाद पटेल (BJP Mayor Candidate Pahlad Patel) का मतदाताओं को धमकाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. प्रह्लाद पटेल एक बस्ती में जनसंपर्क करने गए थे, जहां स्थानीय लोगों द्वारा कांग्रेस के झंडे लगाए जाने पर प्रह्लाद पटेल आगबबूला हो गए. वीडियो में महापौर प्रत्याशी रहवासियों की समस्या सुनने के बजाए पार्षद प्रत्याशी को निर्देश देकर मतदाताओं को धमकाते दिखाई दे रहे हैं.

भाजपा महापौर प्रत्याशी प्रह्लाद पटेल का धमकी देते हुए वीडियो वायरल

महापौर प्रत्याशी बोले लोगों की सुविधाएं बंद करो: नगर निगम चुनाव अंतिम प्रचार के दौर में पहुंच चुका है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां अपनी-अपनी जीत को लेकर पूरी ताकत झोंकने में लगी हैं. वहीं भाजपा प्रत्याशी प्रह्लाद पटेल का एक वीडियो सामने आया है, वीडियो में प्रह्लाद पटेल जनता पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में प्रह्लाद पटेल कहते हुए नजर आ रहे हैं कि "जितने भी घरों में कांग्रेस के झंडे लगे हैं, सबके फोटो खींचों. पार्षद जी, मैं कह रहा हूं इन सब की सुविधाएं बंद करो. 5, 6 घरों के वोट नहीं मिलेंगे तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा. इन लोगों को सबक मिलना जरूरी है." वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी मयंक जाट ने बयान जारी कर इसे भाजपा के नेताओं का अहंकार बताया है.

प्रह्लाद पटेल ने दी सफाई: यह वीडियो शिवनगर का बताया जा रहा है, वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी प्रत्याशी ने सफाई दी है. प्रह्लाद पटेल ने कहा कि ''वह शिव नगर चुनाव प्रचार के लिए गए थे, उस पर प्रधानमंत्री आवास के मकानों पर कांग्रेस के झंडे लगे हुए थे. भाजपा ने इस योजना का लाभ दिलवाया है, तो झंडे भी भाजपा के लगाना चाहिए''. उन्होंने कहा कि ''वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है. उसे एडिट करके चलाया गया है. मैं इसकी शिकायत पुलिस में करूंगा'.

कांग्रेस महापौर प्रत्याशी बोले- अहंकारी हैं भाजपा नेता: वहीं कांग्रेस महापौर प्रत्याशी मयंक जाट ने भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ''पीएम आवास योजना का लाभ लेने वालों को कांग्रेस का प्रचार करने का हक नहीं है क्या? भाजपा के नेता अहंकारी हैं''. बता दें कि शनिवार को ही मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने प्रह्लाद पटेल के समर्थन में रोड शो ओर सभा को संबोधित किया था, लेकिन शिवराज की सभा से ज्यादा भीड़ कांग्रेस के मयंक जाट की सभा में जुटी थी.
(MP Urban body Election 2022) (BJP mayor candidate Pahlad Patel threatens voters) (Congress mayor candidate targets Pahlad Patel)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.